Love you papa shayari – papa ke liye shayari

Papa love shayari – हेलो फ्रेंड्स स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग love shayari hindi में फ्रेंड्स आज हम आपके लिए कुछ अलग शायरी ले कर आया है यह शायरी आपके लाइफ के हीरो के लिए है जो आपको खुश रखने के लिए अपने सपनों का त्याग कर देते हैं आपको हैप्पी करने के लिए कितने दर्द से गुजरते हैं पर फिर भी उनके चेहरे पर हमेशा smile रहती है। वो बाहर से तो कितने सख्त होते है। पर अंदर से बहुत ही ज्यादा नर्म दिल के वो अपने सपनों को भूल कर हमारे सपने पूरे करते हैं वो कभी भी हमारे face पर दुख नहीं देख सकते । वो कोई और नहीं हमारे लाइफ के सबसे बड़े सुपर हीरों।

Love you papa shayari

अपनी जवानी लुटाकर मेरा बचपन बनाया है , मेरे पिता ने मुझको जीवन जीना सिखाया है ।

मुझे मोहब्बत है अपने हाथ की सब उंगलियों से , ना जाने किस को पकड़ कर पापा ने मुझे चलना सिखाया था ।

Love you papa shayari

मुझे फर्क नजर नहीं आता दिल लिखू या जा लिखू शब्द माँ बाप लिखू या मेरी पहचान लिखू

उन आंसू को यू बिन जताए छुपाते हो नरम दिल को अपनी सक्ती से झूठलाते हो केसे अपना खयाल बिन किए मेरे लिए बड़ी मेहनत से आशियाना बनाते हो ।

Love you papa shayari

बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है किसी शख्स के वजूद की ‘ पिता ‘ ही पहली पहचान है “

पिता नीम के पेड़ के जैसा होता है जिसके पत्ते भले ही कड़वे हो पर वह छाया हमेशा ठंडी देता है ।

papa ke liye shayari

papa love shayari

बोझ कितना भी हो , लेकिन कभी ऊफ तक नहीं करता , कंधा बाप का साहब … बड़ा मजबूत होता है !

मेरी पहचान आवसे पापा , क्या कहूं आप मेरे लिए क्या हो, रहने को है पेरो के नीचे ये जमीन मेरे लिए तो मेरा आसमां आप हो

i love you maa papa shayari

नहीं समझ पा रहा हूँ कैसे करू तारीफ आपकी वो लफ्ज नहीं है मेरे पास जो एहमियत बता सके आपकी।

दुनिया की भीड़ में सबसे करीब जो है, मेरे पापा मेरे खुदा मेरी तकदीर वो है।

i love you maa papa shayari

पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया, शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया।

मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में, मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में।

papa love shayari

mom dad love shayari

भूखा नहीं सोया कभी मजबूर बनकर अपने सपने बेचकर खिलाया बाप ने मजदूर बनाकर।

जो मांगता हूँ चुपचाप दे दिया कर, ऐ ज़िंदगी तू कभी तो मेरे पिता जैसी बन।

papa love shayari

आपके ही नाम से जाना जाता हूँ “पापा”, भला इस से बड़ी शोहरत मेरे लिए क्या होगी।

जेब खली हो फिर भी मैंने कभी मना करते नहीं देखा मैंने पापा से अमीर कोई इंसान नहीं देखा।

papa love shayari

बिन सहारे नहीं हासिल किया ये मुकाम मैंने, वो पिताजी का कंधा था जिसने कभी गिरने नहीं दिया।

दिल के हर कोने में है आपके होने का आभास, गालों पर आपके हाथों की वह थपकी, दूर रहकर भी कराती है आपके पास होने का एहसास।

i love you maa papa shayari

my lifeline mom dad shayari

मन की बात जो पल में जान ले, आंखों से जो हर बात पढ़ ले। दर्द हो या खुशी, हर बात को पल में जान ले। पापा ही तो है, जो आपको बेपनाह प्यार दे।

किसी ने पूछा: वो कौन सी जगह है जहाँ हर ग़लती, हर जुर्म और हर गुनाह माफ़ हो जाता है? बेटी ने मुस्कुराते हुए कहा, मेरे पापा का दिल। love you papa

my lifeline mom dad shayari

उपसंहार – दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा साझा किए हुए ब्लॉग बहुत अच्छा लगा होगा ऐसी शायरी आपको हमारे Loveshayarihindi.in के द्वारा हो प्राप्त हो सकते हैं। यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां आपको अपनी पसंद की सारी शायरी मिल सकती हैं इन शायरी के जरिए आप अपनो को खुश रख सकते हैं तथा एक दूसरे की भावनाओं को इन शायरियों के ज़रिए समझ सकते हैं दोस्तो मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया होगा। धन्यवाद।

Leave a Comment