Shayari List
Introduction – hello friends❤️आज हम आपके लिए loving-loving, प्यारी–प्यारी शायरी लाये हैं, जिससे की आप अपने friends, partner और अपने sona, babu ,jaan को ये शायरी share कर उन्हें इंप्रेस कर सके और अपने dil की बात शायरी के ज़रिए उन्हें बता सकें। तो चहिए हमारी Love shayari की ओर।
romantic Love shayari in hindi
प्यार करने वालों की किस्मत बुरी होती है
हर मिलन जुदाई से होती है
रिस्तो को कभी परख कर देखना
दोस्ती हर रिश्ते से बड़ी होती है!
दुनिया के कई अजीब रंग है,
इन रंगों मैं रंग जाना है,
प्यार हर किसी से हम करे गे… मगर !
किसी एक की आंखों मैं खो जाना है |
रेत पर नाम कभी लिखते नहीं,❤️
रेत पर नाम कभी टिकते नहीं,💘
लोग कहते है कि हम पत्थर दिल हैं,🥰
लेकिन पत्थरों पर लिखे नाम कभी मिटते नहीं |
तेरे प्यार ने हमें हसना सिखाया,
तेरे प्यार ने हमें बहुत रुलाया,
प्यार में पागल लोग दुनिया भूल जाते हैं,
तेरे प्यार में हमने अपने आप को भुलाया |
काश वो समझते इस दिल की तड़प को,
तो यूँ हमें रुसवा ना किया होता,
उनकी ये बेरुखी भी मंज़ूर थी हमें,
बस एक बार हमें समझ लिया होता |
आप हमें रुलादो हमें गम नहीं,
आप हमें भुलादो हमें कोई गम नहीं,
जिस दिन हमने आप को भुला दिया,
समझ लेना इस दुनीया में हम नहीं |
जब कोई इतना खास बन जाए,
उसके बारे मे ही सोचना एहसास बन जाए,
तो माँग लेना खुदा से उसे ज़िंदगी के लिए,
इससे पहले के वो किसी ओर की साँस बन जाए.
ना दुआ माँगी ना कोई गुज़ारिश की…
ना कोई फरियाद ना कोई नुमाइश की…
जब भी झुका सर “खुदा” के आगे
हुमने ए जान बस “आपकी” खुशी की ख्वाइश की…
वो रिश्ता क्या जिसको निभाना पड़े,
वो प्यार क्या जिसको जाटा ना पड़े,
प्यार तो एक खामोश एहसास है,
वो एहसास क्या जिसको लफ़ज़ो मैं बताना पड़े!
उनकी याद मे सब कुछ भुलाए बैठे हे
चिराग खुशियों के बुझाए बैठे हे
हम तो मरेंगे उनकी बाहो मे
ये मौत से शर्त लगाए बैठे हे
Romantic Love Shayari For GF
ये इश्क भी एक अजीब एहसास होता है…
अल्ज़फों से ज्यादा निगाहोसे बया होता है…
हर पल बस उसके गम और खुशी की फ़िक्र होती है…
इसी एहसास से तो हमको जीने का गुमान होता है…
Ek aas , ek ehsaas, meri soch or bus tum,
Ek sawal, ek majaal, tumhara khayal or bs tum,
Ek baat, ek shaam, tumhara sath or bus tum,
Ek dua, ek faryad, tumhari yaad or bus tum,
Mera junoon, mera sukoon bus tum or bus tum.
Mere dil mein ek dhadkan teri hain,
Us dhadkan ki kasam tu zindagi meri hai,
Meri ek saans mein ek saans teri hain,
Wo saans jo ruk jaaye to mout meri hain.
वो रात दर्द और सितम की रात होगी,
जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी,
उठ जाता हु मैं ये सोचकर नींद से अक्सर,
के एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी…..
मोहबत को जो निभाते हैं उनको मेरा सलाम है,
और जो बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं उनको, हुमारा ये पेघाम हैं,
“वादा-ए-वफ़ा करो तो फिर खुद को फ़ना करो,
वरना खुदा के लिए किसी की ज़िंदगी ना तबाह करो”
तू चाँद मे सितारा होता
आसमान के एक आशियाना में
एक आशियाना हमारा होता
लोग तुम्हे दूर से देखते
नज़दीक से देखने का हक़ बस हमारा होता|
जब खामोश आँखो से बात होती है
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है
तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं
पता नही कब दिन और कब रात होती है……..
ज़िंदगी में बार बार सहारा नही मिलता,
बार बार कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
है जो पास उसे संभाल के रखना,
खो कर वो फिर कभी दुबारा नही मिलता…
वो ज़िंदगी ही क्या जिसमे मोहब्बत नही,
वो मोहबत ही क्या जिसमे यादें नही,
वो यादें क्या जिसमे तुम नही,
और वो तुम ही क्या जिसके साथ हम नही!!!
हर कोई तुमसा ख़ास नहीं होता,
जो ख़ास होता है वोह कभी पास नहीं होता,
यकीन ना आये तो चाँद को ही देखो,
जिसके दूर होते हुए भी दूरी का एहसास नहीं होता |
Very Romantic Love Shayari In Hindi For Girlfriend
Tere honto ki muskurahat ki hifazat hm krenge
Tere aankho se dekha hr khawab pura hm krnge
Ek baar humsey rishta jodke toh dekho,
Tere liye iss duniya se bagawat hum karenge.
Yeh Dil Dhadakta Hai Tere Liye,
Tu Hi Sab Kuch Hain Mere Liye
Bura Na Mano To Muje Yaad Rakna
Tu Zindagi Ki Kashish Hai Mere Liye
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको
हम तो कुछ भी देने के काबिल नहीं,
देनेवाला हज़ार खुशिया दे आपको!
ये इश्क भी एक अजीब एहसास होता है…
अल्ज़फों से ज्यादा निगाहोसे बया होता है…
हर पल बस उसके गम और खुशी की फ़िक्र होती है…
इसी एहसास से तो हमको जीने का गुमान होता है…
दिल के सागर मे लहरे उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबो में आ कर यू तडपाया ना करो….
सूरज आग उगलता है
सहना धरती को पड़ता है
मोह्हबत निगाहे कराती है
सहेना दिल को पड़ता है…
बहुत खूब सूरत है आखै तुम्हारी
इन्हें बना दो किस्मत हमारी
हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी
पत्थर की दुनिया जज़्बात नही समझती,
दिल में क्या है वो बात नही समझती,
तन्हा तो चाँद भी सितारों के बीच में है,
पर चाँद का दर्द वो रात नही समझती…
ज़िंदगी ज़िंदगी नहीं जबतक मोहब्बत होती नही
ज़िंदगी ज़िंदगी नहीं जबतक मोहब्बत होती नही
मोहब्बत मोहब्बत नही जब तक हसा कर रुला देती नही
ख्वाइस तो यही है कि तेरे बाँहों में पनाह मिल जाये |
शमा खामोस हो जाये और शाम ढल जाये ||
प्यार इतना करे कि इतिहास बन जाये |
और तुम्हारी बाँहों से हटने से पहले शाम हो जाये ||
MUHABAT KHOUF HOTI HAI !
Kabhi Nadaan Karti Hai
Kabhi Heraan Karti Hai
MUJHE MALOOM HAI SHAYED !
Boht Nuksan Karti Hai
Ye
Muhabat
2 line romantic shayari in hindi
शायर तो हम है शायरी बना देंगे
आपको शायरी मे क़ैद कर लेंगे|
कभी सूनाओ हमे अपनी आवाज़
आपकी आवाज़ को हम ग़ज़ल बना देंगे.||
हकीक़त कहो तो उनको ख्वाब लगता है ..
शिकायत करो तो उनको मजाक लगता है…
कितने सिद्दत से उन्हें याद करते है हम ………….
और एक वो है जिन्हें ये सब इत्तेफाक लगता है।
वो ज़िंदगी ही क्या जिसमे मोहब्बत नही,
वो मोहबत ही क्या जिसमे यादें नही,
वो यादें क्या जिसमे तुम नही,
और वो तुम ही क्या जिसके साथ हम नही!!!
सुहाना मौसम ओर हवा मे नमी होगी
आशुंओ की बहती नदी होगी
मिलना तो हम तब भी चाहेगे आपसे
जब आपके पास वक्त और हमारे पास सासों कि कमी होगी
इश्क़ ने हमे बेनाम कर दिया,
हर खुशी से हमे अंजान कर दिया,
हमने तो कभी नही चाहा की
हमे भी मोहब्बत हो,
लेकिन आप की एक नज़र ने हमे
नीलाम कर दिया…………..
यह भी पढ़ें – Love Shayari In Hindi 2022
जिस चीज़ पे तू हाथ रखे वो चीज़ तेरी हो,
और जिस से तू प्यार करे, वो तक़दीर मेरी हो.
जुकी जुकी नजर तेरी, कमाल कर जाती हे,
उठती हे एक बार तो, सवाल कर जाती हे,
सोचा था इस कदर उनको भूल जाएँगे,
देखकर भी अनदेखा कर जाएँगे,
पर जब जब सामने आया उनका चेहरा,
सोचा एस बार देखले, अगली बार भूल जाएँगे…
Sabhi Tareef karty hain Meri shayri ki lekin……….
Kabhi koi nai sunta mere alfaz ki siski……………. —
Conclusion
Friends हमें उम्मीद हैं कि आपको हमारी Romantic Love Shayari पसंद आई होगी। यदि आपको हमारी रोमांटिक लव शायरी थोड़ी भी अच्छी लगी हो तो आप उसे अपने friends अपने partner को शेयर करें जिससे की वो भी Love Shayari ka आनंद ले सके, धन्यवाद।