OneSide Love Shayari – hello Friends आज हम आपके लिए कुछ latest हिन्दी OneSide Love Shayari लेकर आए हैं जब आप अपने किसी Close Person या आप अपने love ,Jaan, partner से दूर रह कर आप उन्हें miss करते है या उनसे एक तरफा प्यार करते हैं तो आप इन shayari के जरिए उन्हें आप अपने दिल की बात बता सकते हैं उन्हें अपनी feelings बता सकते हैं । जिससे की वे आपकी दिल की बात समझ सकें। तो चाहिए हमारी हिन्दी lates OneSided Love Shayari की ओर ❤️👇
Miss you shayari in hindi
❤️ वो जिंदगी ही क्या जिसमे मोहब्बत नहीं,। ❤️ ❤️वह मोहब्बत ही क्या जिसमे यादें नहीं ❤️ ❤️वह यादें ही क्या जिसमे तुम नहीं!..❤️
रोज तेरा इंतजार होता है रोज यह दिल बेकरार होता है… काश के तुम समझ सकते कि चुप रहने वालों को भी प्यार 💕होता है..💕
मेरी हर सांस में तू है मेरी हर ख़ुशी में तू है तेरे बिन ज़िन्दगी 💘कुछ नहीं क्योकि मेरी पूरी ज़िन्दगी ही तू है..💘
तेरे बिना तन्हा हम रहने लगे हैं,दर्द के तूफानों को सहने लगे हैं!बदल गयी है इसकदर मेरी जिन्दगी /n अश्क बनकर पलकों से बहने लगे हैं! miss you..🥺
क्यों तुम मेरे ख्यालों में आकर चली जाती हो?अपनी जुल्फों को बिखराकर चली जाती हो!रग रग में उमड़ आता हैतूफान हुस्न का /n तुम जो फूल सा मुस्कुराकर चली जाती हो
मोहब्बत का कोई आकार नहीं होता यूँ तो तुम बसती हो हर साँस में मगर इन धड़कनो को तुम्हारी धड़कन सुने बिना अगली साँस आये ना आये यह ऐतबार नहीं होता.. ❤️💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕❤️
तरस गये आपको देखने के लिए दिल फिर भी आपके लिए दुआ करता है हम से तो अचछा आपके धर का आयना है ❣️आपको देख तो लिया करता हैं मिस यू…❣️
दो-चार बातें कर ली होती.तनहा़ रात के कह़र ढानें से पहले,हम यूं ना भीगोंते तकीये के गिलाफ़.सुबह हो जाने से 💞पहले. मिस यू..💞
अहसास मिटा, तलाश मिटी, मिट गई उम्मीदें भी सब मिट गया पर जो न मिट सका वो है यादें तेरी.. Miss u a lot.. 💞❣️❣️❣️❣️💞
तुम्हारा वो प्यारा सा इरादा…और मुझसे अपने आप आकर मिलने का तुम्हारा वो प्यारा सा वादा.मुझे आज भी याद है /n Missing you so much dear..🥰🤞
क्या January क्या February,हम क्या करें,November को December को.जो तू मेरे साथ नहीं तो आग लग जाये /n इस 😘calendar को..miss u too much..😘
मेरी ज़िंदगी तो है पर उसका मतलब कुछ नही पूरा हो कर भी 💘अधूरा है सब संग मेरे तू जो नही..💘
तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना सकता हूँ
तुझसे मिले बिना तेरा हाल बता सकता हूँ
💘 है मेरी दोस्ती में इतना दम💘
💞 तेरी आँख का आँसू आपनी आँख से गिरा सकता हूँ💞
रंजिश ही सही दिल को दुखाने के लिए आ
आ फिर से मुझे छोड़ जाने के लिए आ
कुछ तो मेरे इश्क़ का रहने दे भरम
तू भी तो कभी मुझे मनाने के लिए आ। 💜💜💜💗💗💗💜💜💜
💙मैं लोगों से मुलाक़ातों के लम्हें याद रखता हूँ💙
💙 मैं बातें भूल भी जाऊं पर लहज़े याद रखता हूँ💙
💙जरा सा हट के चलता हूँ ज़माने की रवायत से💙
💙 जो सहारा देते हैं वो कन्धे हमेशा याद रखता हूँ💙
कुछ हसरतें अधूरी ही रह जायें तो अच्छा है
💘पूरी हो जाने पर दिल खाली खाली सा हो जाता है💘
🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀मोहब्बत की शमा जला कर तो देखो
जरा दिल की दुनियाँ सजा कर तो देखो
तुम्हें हो ना जाऐ मोहब्बत तो कहना
जरा हमसे नजरें मिलाकर तो देखो 🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀
कुछ गैर ऐसे मिले जो मुझे अपना बना गए
कुछ अपने ऐसे निकले जो गैर का मतलब बता गए
😚 दोनो का शुक्रिया दोनों जिंदगी जिना सीखा गए,😚
अब तलक ये समझ न पाए हम ग़म तिरा क्यूँ ख़रीद लाये हम
इक हवेली थी मोम की अपनी छत पे सूरज उतार लाये ह
🥀तुम जब आओगी तो खोया हुआ पाओगी मुझे🥀
🥀 मेरी तन्हाई में ख़्वाबों के सिवा कुछ भी नहीं🥀
🥀मेरे कमरे को सजाने की तमन्ना है तुम्हें🥀
🥀मेरे कमरे में किताबों के सिवा कुछ भी नहीं🥀
तु बिलकुल चांद की तरह है! ए सनम… नूर भी उतना ही, 🥀गुरुर भी उतना ही, और दूर भी उतना ही…🥀
💞इज़ाज़त हो तो लिफाफे में रखकर,कुछ वक़्त भेज दूं सुना है कुछ लोगों को फुर्सत नहीं है अपनों को याद करने की..💞
समझते तो हैं हम तेरी हमसे बात न करने की हर मजबूरी को, मगर.दिल ये कहता है कि काश /n हम भी तुम्हारी कोई। 💗मजबूरी बन गए होते Missing You..💗
💖साथ भीगें बारिश में अब यह मुमकिन नहीं,💖
💖चलो भीगतें हैं यादों में, तुम कहीं हम कहीं। 💖
❣️पसन्द बदल सकती है❣️
❣️ लेकिन प्यार नहीं बदलता। ❣️
💙आँखों से कहो प्यार का अंदाज ना बदलें,💙
💙 साँसो से कहो दर्द का साज़ ना बदलें,💙
💜आयेगा कभी प्यार का मौसम भी किसी रोज़…💜
💜 धड़कनों से कहो रूह का हमराज ना बदलें!💜
🤗तेरी यादो को पसन्द आ गई है मेरी आँखों की नमी🤗,
😞 हँसना भी चाहूँ तो रूला देती है तेरी कमी!😞
वो मोहब्बत हमसे कुछ इस तरह से करते हैं
बात नही करते हमसे पर हमारी शायरी का इंतजार करते है। 🤗💜💙💖💙💜🤗
सोचा था नहीं करेंगे अब पोस्ट और शायरियां
लेकिन उनको ऑनलाइन देखा तो अल्फाज बगावत कर बैठे।
काश मेरी याद में तुम कुछ ऐसे उलझ जाओ,
यहां मैं तुम्हारे बारे में सोच और वहां तुम समझ जाओ।
नजर चाहती है दीदार करना,
दिल चाहता है प्यार करना
क्या बताये इस दिल का आलम
नसीब मे लिखा हे इतजार करना। Miss you jaan🥺🖇️
उसे सोचकर उठना और उसे सोचकर सो जाना,
कितना आसान है न उसका न होकर भी उसका हो जाना।
दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता,
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में,
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता।
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता। Miss you babu🥺🤞❤️
किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।
दिल का हाल बताना नही आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता।
हर कदम हर पल हम आपके साथ है,
भले ही आपसे दूर सही, लेकिन आपके पास हैं,
जिंदगी में हम कभी आपके हो या न हों,
लेकिन हमे आपकी कमी का हर पल एहसास हैं।
इश्क करती हूँ तुझसे अपनी जिंदगी से ज्यादा,
मैं डरतीं हूँ मौत से नही तेरी जुदाई से ज्यादा,
चाहे तो हमे आज़मा कर देख किसी और से ज्यादा,
मेरी जिंदगी में कुछ नही तेरी आवाज़ से ज्यादा।
जब खामोश निगाहों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
हमतो बस खोये ही रहतें हैं उनके ख्यालों में,
पता ही नही चलता कब दिन कब रात होती है। मिस यू ❤️
हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,
शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,
कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं,
और एक वो हैं जिन्हें ये सब मजाक लगता है।
तेरी मोहब्बत ने हमे बेनाम कर दिया,
हमे हर ख़ुशी से अंजान कर दिया,
हमने तो कभी नही चाहा था हमे मोहब्बत हो,
लेकिन उसकी पहली नज़र ने हमे नीलाम कर दिया।
इस नजर ने उस नजर से बात करली,
रहे खामोश मगर फिर भी बात करली,
जब मोहब्बत की फ़िज़ा को खुश पाया,
तो दोनों निगाहों ने रो रो कर बरसात करली।
तुझे देख कर ये जहाँ रंगीन नजर आता है,
तेरे बिना दिल को चैन कहां आता है,
तू ही है मेरे इस दिल की धड़कन,
तेरे बिना ये जहां बेकार नज़र आता है।
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,
कभी कभी याद करने में क्या बुराई है,
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता,
तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है।
इश्क सभी को जीना सीखा देता है,
वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है,
इश्क नही किया तो करके देखना,
ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है।
आपकी परछाई हमारे दिल में है,
आपकी यादें हमारी आँखों में हैं,
आपको हम भुलाएं भी कैसे,
आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में हैं।
तेरी झील सी आँखों में डूब जाने का दिल चाहता है,
वफ़ा पर तेरी बर्बाद हो जाने का दिल चाहता है,
कोई सम्भाले हमे, बहक रहे हैं कदम,
तेरे इश्क में मर जाने का दिल चाहता है।
अब हम भी कुछ मोहब्बत के गीत गुनगुनाने लगे हैं, जब से वो हमारे ख्वाबो में आने लगे हैं।
जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का समंदर, तब लोग जिन्दा तो होते हैं, लेकिन किसी और के अंदर।
कुछ देर का इंतज़ार मिला हमको,
पर सबसे प्यारा यार मिला हमको,
तेरे बाद किसी और की ख्वाइश न रही,
क्योंकि तेरे प्यार से सब कुछ मिला हमको।
बचाओ लाख दिल को लेकिन मोहब्बत हो ही जाती है,
निगाहे तो आखिर निगाहे हैं ये शरारत हो ही जाती है।
दीवाना हूँ तेरा मुझे इंकार तो नही,
कैसे मैं कह दूँ मुझे प्यार नही,
कुछ शरारत तो तेरी निगाहों की भी थी,
मैं अकेला इसका गुनहा गार तो नही।
हर फैसला किया नही जाता सिक्का उछाल के,
ये दिल का मामला होता है जरा देख-भाल के
तुम क्या जानो हमे तुमसे कितनी मोहब्बत है,
कहो तो अभी रख दूँ अपना कलेजा निकल के।
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।
हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना,
म याद न कर पाएं तो माफ़ करना,
दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं,
पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना।
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी,
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर,
जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी।
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया,
रखा है हमने तुजे याद हर पल कही कुछ बुरा तो नहीं किया,
हम से तू नाराज़ हैं इस कदर किस लिये बता हमें ,
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया।
ना तेरी शान काम होती ना तेरा रुतबा घटा होता
जो कुछ भी ग़ुस्से में कहा तुमने वही हमें हस का कह दिया होता !
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी,
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर,
जिंदा तो रहेंगे पर ज़िन्दगी न रहेगी
जान है मुझे ज़िन्दगी से प्यारी,
जान के लिए कर दू कुर्बान कुछ भी,
जान के लिये तोड़ दू यारी तुम्हारी,
अब तो मान जाओ मनाने से,
क्यूंकि तुम्ही हो जान हमारी
नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे,
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठे,
कब तक छुपाओगे तुम हमसे हो प्यार करते,
गुस्से का है बहाना दिल में हो हम पे मरते।
भूल से कोई भूल हुई, तो भूल समझकर भूल जाना
✌️अरे भूलना सिर्फ भूल को, भूल से भी हमें न भुलाना।✌️
😘दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया,😘
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया,
हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा,
❤️ हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया।❤️
🥀खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो,
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो,
देर हो गयी याद करने में जरूर,
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो।🥀
आप के लिए जीते और आप पे ही मरते हैं,
आप ही हो वो तोहफ़ा जिसे बेइंतहा प्यार करते हैं,
अगर हो गई ग़लती मुझसे तो माफ़ कर दो मुझे,
❣️क्योंकि हम गलतियां जानबूझ कर नहीं करते हैं।❣️
सारा जहाँ चुपचाप है, आहटें ना साज़ है,
💘क्यों हवा ठहरी हुई है, आप क्या नाराज़ है !!💘
मुझको तुम्हारी याद,कहाँ से कहाँ ले आई,हर तरफ़ सिर्फ़ तन्हाई ही तन्हाई,मेरी साँसो में सिर्फ़ तुम ही तुम हो,Plz wapis 🤍🖤आओ/n i miss you my लव..🖤🤍
अपने हाथों की उँगलियों को ज़रा सा दिल❤️पे क्या रखा ….तेरी यादों की धड़कने…..धड़कने लगी…तुम्हारी याद आ रही है Missing You..
दो-चार बातें कर ली होती.तनहा़ रात के कह़र ढानें से पहले,हम यूं ना भीगोंते तकीये के गिलाफ़.सुबह हो जाने से 🥀♥️पहले. मिस यू..♥️🥀
मैं लोगों से मुलाक़ातों के लम्हें याद रखता हूँ
मैं बातें भूल भी जाऊं पर लहज़े याद रखता हूँ
जरा सा हट के चलता हूँ ज़माने की रवायत से
जो सहारा देते हैं वो कन्धे हमेशा याद रखता हूँ♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️
🌹तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना सकता हूँ🌹
🌹 तुझसे मिले बिना तेरा हाल बता सकता हूँ🌹
🌹 है मेरी दोस्ती में इतना दम🌹
🌹 तेरी आँख का आँसू आपनी आँख से गिरा सकता हूँ🌹
पता है तुम्हें, ☺️मैं बहुत बातें करता हूँ,तुम्हारी चाँद से,अक्सर रातों में सच्ची ये और बात है,कि मैं बताता नहीं हूँ तुम्हें /n i ✨miss you my jaan..✨
उस वक्त याद तो बहुत आई होगी उसको मेरी, जब उसके हाथ मे किसी गैर का हाथ था, उस वक्त मै तो बिल्कुल अकेला था, लेकिन उसको तो किसी न किसी का साथ था, miss_u,..❣️
उपसंहार– हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा share की गई miss shayari आपको पसंद आई होगी । अगर आपको हमारे द्वारा share की गई शायरी थोड़ा भी अच्छी लगी हो तो आप उसे अपने प्यार, यार, दिलदार, को शेयर कर उन्हे भी Miss shayari का आनंद दे जिससे की वो भी आपके साथ ऐसी ही कुछ शायरी share कर आपको भी अपने दिल की बात बता सकें । धन्यवाद ❤️