Shayari List
Heart Touching Breakup Shayari – Hey Friends आज हम आपके लिए हिंदी Latest Breakup Shayari लेकर आए हैं। जिसने आपके साथ बेवफाई की जो आपके साथ साथ रहने साथ चलने साथ देना का वादा किया था। वो आपको यूं ही बीच रास्ते में अकेले छोड़ कर चला गया।
आपके साथ बेवफाई की आपका दिल तोड़ा। हम तो उसे ठीक नहीं कर सकते पर हम आपके दिल का हाल कम कर सकते हैं इन बेवफा शायरी के जरिए।
सो फ्रेंड्स चलते हैं हम अपने द्वारा आपके लिए शेयर की गई बेवफा शायरी की ओर।
Heart Touching Breakup Love Shayari
ना_जाने_क्यों
ये दिल इतना नादान बेवफा के लिए ही रोता है
अश्क बहाता है आँखों से पर लब खामोश
हर किसी के नसीब में कहा लिखी होती हे चाहतें
कुछ लोग दुनिया में आते हे सिर्फ तन्हाइयों के लिए.
जरा परदे मेँ रहकर बाहोँ मेँ समाओ किसी गैर की,
कहीँ कोई देख ना ले तुम्हेँ,
मेरी खुशियोँ का कत्ल करते हुये…!!
इस दुनिया मेँ अजनबी रहना ही ठीक है….
लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर !!
उसकी दर्द भरी आँखों ने जिस जगह कहा था अलविदा
आज भी वही खड़ा है दिल उसके आने के इंतज़ार में.
बेहद हदें पार
की थी
हमने कभी
किसी के लिए,
आज उसी
ने सिखा दिया
हद में रहना….!!
इन्सान सब कुछ भूल सकता हैं सिवये उन पलों के जब उसे अपनो की ज़रूरत थी और वे साथ नहीँ थे …..
Jeene ki khwahish me har roz mrte hain…
Wo aaye na aaye hum “intezar” krte hain…
Jhutha hi sahi mere yaar ka waada…
Hum aaj bhi sach maankar unpar etbaar krte hain…
Jisne kabhi chahton ka paigaam likha tha,
Jisne apna sab kuch mere naam likha tha,
Suna hai aaj use mere zikr se bhi nafrat hai,
Jisne kabhi apne dil par mera naam likha tha.
Har gum ki dawaa nahi hoti,
kya hota jo dua nahi hoti,
Be-khauff log tod dete hai dil,ye soch kar
ki is jurm ki koi sazza nahi hoti….
Tanhaiyon Ke Shehar Me Ek
Ghar Bana Liya
Ruswaiyo Ko Apna Muqaddar
Bana Liya
Dekha Hain Yaha Patthar Ko
Poojte Hain Log
Isliye Humne Apne Dil Ko Bhi
Patthar Bana Liya
Hume Phoolon Se Kya Gila,
Hmne Toh Khud Kaantoh Se
Mohabbat Ki Hai~!!
Hme Kisi Ki Bewafai Se Kya Laina Deina
Hmne Toh Khud Bewafaon Se
Mohabbat Ki Hai~
Breakup Sad Shayari Hindi
Kuch Or Sochne Ki Zaroorat Nahi Mujhe,
Tere Siva Kisi Se Mohabbat Nahi Mujhe…!!
Tu Hi Rehta Hai Hmesha Mere Dil Or Dimag Me,
Jise Pyaar Kru Use Bhool Jane Ki Aadat Nahi Muje..!!!
Teri Yaad Aati Hai To Aankh Bhar Hi Aati Hai,
Varna Her Bat Par Yun Rone Ki Aadat Nahi Mujhe..!!!
Kise Sunau Jakar Mai Haal Apne Dil Ka..?
Tune To Keh Diya Fursat Nahi Mujhe..!!!
mujhe Usse Koi Shikayat Hi Nahi,
Shayad Hamari Kismat Me Chahat Hi Nahi.
Meri Taqdir Ko Likhkar Khuda Bhi Mukar Gya,
Puchha To Bola Ye Meri Likhawat Hi Nahi.
Us Se Juda To Ho Gye Par Yun Laga Mujhe
Jaise Jahan Main Koi Apna Nahi Raha
Wo Bewafa Nahi Magar Itna Zaroor Hai
Pehle Wo Jis Tarha Ka Tha Wesa Nhi Raha….
Tadap K Dekh Kisi Ki Chahat Me.
To Pata Chale Intzaar Kya Hota Hai,
Yuhi Mil Jaaye Agar Koi Bina Tadpe ,
To Kaise Pata Chale Pyar Kya Hota Hai..!!
Na Koi Meri Manzil Hai Na Kinara,
~
Tanhai Meri Mehfil Aur Yaadein
Mera Sahara,
~
Unse Bichad Kar Kuch Yun Waqt
Guzra,
~
Kabhi Zindagi Ko Tarse Kabhi Maut
Ko Pukara,
Humne Bhi Kisi Se Pyar
Kiya Tha…
Hatho Me Phool Lekar
Intezarr Kiya Tha…
Bhul Unki Nahi Bhul Toh
Humari Thi…
Kyon Ki Unho Ne Nahi,
Humne Unse Pyar Kiya Tha…!!
Sabke hote hue bhi
tanhai milti hai…
Yaadon me bhi
gum ki parchain milti hai….
Jitni bhi duaa karte hai hum
_ kisi ko paane ki _
Utni hi unse bewafai milti hai…..
Acha hua maloom ho gaya,
Apno ki mohabbat ab mohabbat nahi rahi,
Warna hum toh apna ghar bhi chord rahe they,
Unke dil main rehne ke liye …
Woh To Apne Dard Ro-Ro Ke Sunate Rahe
Humari Tanhayion Se Ankh Churate Rahe
Aur Hume Bewafa Ka Naam Mila, Kyunki
Hum Har Dard Muskura Kar Chipate Rahe…
Log puchte hain kyu surkh hain tumhari aankhein,
Hans ke keh deti hoon raat ko so na saki,
Laakh chahoon bhi magar ye keh na sakoon,
Raat ko rone ki hasrat thi magar ro na saki..
Duniya me koi kisi ke liye kuch nahi karta,
Marne wale ke saath har koi nahi marta,
Are Marne ki baat to door rahi,
Yaha to zindgi hai phir b koi yaad nahi karta…
Humare aansu wo jaan na sake,
Mohobbat ki kahani wo maan na sake,
Kaha tha unhone marne k baad b yaad karenge,
Jeete jee to wo yaad kar na sake.
Sad Breakup Shayari
Kitna Dur Nikal Gye Riste Nibhate Nibate,
Khud Ko Kho Diya Humne Apno Ko Pate Pate,
Log Kahte Hai Dard Hai Mere Dil Me,
Aur Hum Thak Gye Muskurate Muskurate….
Pyaar Karne Ka Hunar Hamein Nahi Aata,
Isliye Pyaar Ki Baazi Hum Haar Gaye,
Hamari Zindagi Se UnHe Bahot Pyaar Tha,
Shayad Isiliye Wo Hamein Zind hI Maar Gaye…
Zindgi se apna har dard chupa lena,
Khushi na sahi gam gale laga lena,
Koi agar kahe mohabbat aasan hai,
To use mera toota hua dil dikha dena…
Tanhayi le jaati hai jaha tak yaad tumhari,
Wahi se shuru hoti hai Zindagi hamari,
Nahi socha tha chahenge ham tumhe is kadar,
Par ab to ban gaye ho tum kismat hamari.
Pyar ke ujale me gum ka andhera kyu hai,
Jisko hum chahe wahi rulata kyu hai,
Mere rubba agar wo mera nasib nahi to,
Aise logo se hume milata kyu hai…
कतरा कतरा आग बन के
जला रही है यादे तेरी•••
बरस के इश्क तू भी
दिल की लगी बुझा
मुझे मालूम है तुम बहुत खुश हो इस जुदाई से
अब बस ख्याल रखना तुमको हम जैसे नहीं मिलेगा
मोहब्बत मैं कुछ ऐसा कर जाना ही बनता है
मैं जिन्दाहूँ मगर मेरा मर जाना बनता है
वो लोग जो तुमको कभी कभी याद आते है
कभी हमको भी इन में शामिल करना
तेरा ख्याल सही है के वो खूबसूरत है
मुझे हसीं यार से नहीं अपने जान से मोहब्बत है
रुक्सत यार का भी क्या मंजर था यारो
हमने खुद को खुद से बिछडते देखा
मैं खुद को तुझ से मिटा लुँगा बडी ऐहतिहात के साथ
तो बस निशाँ लगा दे जहाँ जहाँ मैं बसा हुआ हुवा हूँ
जवानी में जनाजा उठने का मजा ही कुछ और है
इनके भी आसूं आ जाते है जिनको हमारा जीना अच्छा नहीं लगता
Love Breakup Shayari
100 बार तलाश क्या खुद को खुद मैं
एक तेरे सिवा कुछ नहीं मिला मुझ को मुझ मैं
कहा वफा मिलती है इन हसीं इंसानो मैं
ये लोग बिगैर मतलब के तू खुदा को भी याद नहीं करते
देखो लौट आयी ही फिर से बारिश यहाँ
बस 1 तुम हो जो अभी तक आने की फुर्सत नहीं तुमको
दिल्लगी न हो जाये किसी से बस ये ख्याल रखना
दिल तो गुजर जाते है खुदा की कसम रातें नहीं गरती
जो यहाँ से न जाता था कभी
आज वो यहाँ से चला गया है
उपर वाला भी अपना आशिक है
इसिलीऐ तो किसिका होने नहि देता
मीठी रातो में धीरे से आ जाती है एक परी
कुछ खुसी के सपने लाती एक परी
कहती है कि सपनो के सागर में डूब जाओ
भूल के सारे दर्द जल्दी से सो जाओ
बिछड के मोहब्बत के फसाने याद रहते है
उजड जाती है महफिल मगर चेहरे याद रहते है
बहुत भीड है मोहब्बत के इस शहर में
एक बार जो बिछडा वापस नहीं मिलता
हमारा अंदाज कुछ ऐसा है
जब हम बोलते है बरास्ते है
और जब खामोश होते है तो
लोग तरसते है
कितनी आसानी से कह दिया तुमने
की बस अब तुम मुझे भूल जाओ
साफ साफ लफ्जो मे कह दिया होता
की बहुत जी लिये अब तुम मर जाओ
यूँ तो पत्थर कभी बदल नहीं सकते
शर्त ये है के उसे तराशा जाये
Sad Shayari Breakup
ये मोहब्बत के हादसे अक्सर
दिलों को तोड़ देते हैं !
तुम मंजिल की बात करते हो
लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं !
हर धड़कन में एक राज़ होता है;
बात को बताने का भी एक अंदाज़ होता है,
जब तक ना लगे ठोकर बेवाफ़ाई की,
हर किसी को अपने प्यार पर नाज़ होता है।
जिनकी याद में हम दीवाने हो गए,
वो हम ही से बेगाने हो गए,
शायद उन्हें तालाश है अब नये प्यार की,
क्यूंकि उनकी नज़र में हम पुराने हो गए|
मैं लोगों से मुलाक़ातों के लम्हें याद रखता हूँ!
मैं बातें भूल भी जाऊं पर लहज़े याद रखता हूँ!
जरा सा हट के चलता हूँ ज़माने की रवायत से
मुझ को अब तुझ से भी मोहब्बत नहीं रही,
ऐ ज़िंदगी तेरी भी मुझे ज़रूरत नहीं रही,
बुझ गये अब उस के इंतेज़ार के वो जलते दिए,
कहीं भी आस–पास उस की आहट नहीं रही.
मुझे किसी के बदल जाने का गम नही ,
बस कोई था,
जिस पर खुद से ज्यादा भरोसा था !!
समझ न सके उन्हें हम,
क्योकि हम प्यार के नशे में चूर थे,
अब समझ में आया जिसपे हम जान लुटाते थे,
वो दिल तोड़ने के लिए मशहूर थे.
लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती,
लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती है.
बातें तो हम भी उनसे बहुत करना चाहते है,
पर ना जाने क्यूँ वो हमसे मुँह छुपाये बैठे है।
मुझको छोडने की वजह तो बता जाते..
तुम हमसे बेजार थे या हम जैसे हजार थे।
मोहब्बत की आजतक बस दो ही बातें अधूरी रही,
इक मै तुझे बता नही पाया, और दूसरी तूम समझ नही पाये ।।
मुझे खामोश देखकर इतना हैरान क्यों होते हो दोस्तों।
कुछ नहीं हुवा है बस, भरोसा कर के धोखा खाया है।
उड़ जायेंगे तस्वीरों से, रंगो की तरह हम
वक़्त की टहनी पर हैं, परिंदो की तरह हम ।।
Breakup Shayari For Girlfriend
अरे पगली किराए का घर समझकर ही मेरे दिल मेँ बस जाओ
मैँ समझूँगा कि मेरे दिल का मकान मालिक रहने आया है।
ये ना पूछ कितनी शिकायतें हैं तुझसे ऐ ज़िन्दगी,
सिर्फ इतना बता की तेरा कोई और सितम बाक़ी तो नहीं।
अभी तक मौजूद हैं इस दिल पे तेरे क़दमों के निशान,
हमने तेरे बाद किसी को इस राह से गुजरने नहीं दिया।।
तेरा नज़रिया मेरे नज़रिये से अलग था,
शायद तुझे वक्त गुज़ारना था और मुझे जिन्दगी।।
आज जिस्म मे जान है तो देखते नही हैं लोग..
जब रूह निकल जाएगी तो कफन हटाहटा कर देखेंगे लोग।।
एक तेरा नाम लेते ही
मेरे चेहरें पर मुस्कान आ जाती है
मै कितनी ही मुश्किल में क्यों ना हूं
मेरी जान में जान आ जाती है.
मुस्करा कर देखो तो सारा जहा रंगीन है
वर्ना भीगी पलको से तो आईना भी धुधंला नजर आता है
फिर कहीं दूर से एक बार सजा दो मुझको,
मेरी तन्हाई का एहसास दिला दो मुझको,
तुम तो चाँद हो तुम्हें मेरी ज़रुरत क्या है,
मैं दिया हूँ किसी चौखट पे जलादो मुझको.
जिंदगी हसीन है पर जीना नहीं आता,
हर चीज में नशा है पर पीना नहीं आता,
सब मेरे बगैर जी सकते हैं
बस मुझे ही किसी के बिना जीना नहीं आता!!
तू नहीं तो ज़िंदगी में और क्या रह जायेगा,
दूर तक तन्हाइयों का सिलसिला रह जायेगा,
आँखें ताजा मंजरों में खो तो जायेंगी मगर,
दिल पुराने मौसमों को ढूंढ़ता रह जायेगा!!
एक अज़ब सी जंग छिड़ी है,
इस तन्हाई के आलम मे,
आँखे कहती है की सोने दे,
और दिल कहता है की रोने दे!!
रास्ते खुद ही तबाही के निकाले हमने,
कर दिया दिल किसी पत्थर के हवाले हमने,
हमें मालूम है क्या चीज़ है मोहब्बत यारो,
घर अपना जला कर किये हैं उजाले हमने।
एक पल का एहसास बनकर आते हो तुम,
दुसरे ही पल ख्वाब बनकर उड़ जाते हो तुम,
जानते हो की लगता है डर तन्हाइयों से,
फिर भी बार बार तनहा छोड़ जाते हो तुम.
Breakup Sad Shayari In Hindi
हिम्मत इतनी थी समुन्दर भी पार कर सकते थे,
मजबूर इतने हुए कि दो बूँद आँसुओं ने डुबो दिया..!!
जो मेरा था वो मेरा हो नहीं पाया !
आँखों में आंसू भरे थे पर मैं रो नहीं पाया !!
सब ने चाहा कि उसे हम ना मिलें; हम ने चाहा उसे ग़म ना मिलें; अगर ख़ुशी मिलती है उसे हम से जुदा होकर; तो दुआ है ख़ुदा से कि उसे कभी हम ना मिलें।
हम वफा की दुनिया के बादशाह हे , और … हमारी रियासत में बेवफा को मुजरा करने की भी इजाजत नही मिलती, फिर चाहे वो रानी हो या राजकुमारी !
आज़ाद कर दिया हे हमने भी उस पंछी को …, जो हमारी दिल की कैद में रहने को तोहीन समजता था
यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझको
ख़ुशी है की हम उम्मीद पर खरे उतरे
दिल लेके मुफ्त में कहते है कुछ काम का नहीं
उलटी शिकायत है एहसान तो गया
एहसास मिटा तलाश मिति मिट गई उम्मेदे भी
सब मिट गया पर जो न मिला वो है यादें तेरी
रोज़ पिलाता हूँ एक ज़हर का प्याला उसे
एक दर्द जो दिल में है मरता ही नहीं है
सुना है उसकी मोहब्बत दुआएं देती है
जो दिल पे चोट खाए मगर गिला ना करे
उनका मिलना तकदीर में नहीं था
वडने मैंने क्या कुछ नहीं किया उसे पाने के लिए
भला ज़ख्म खोल कर दीखौ क्यु
उदास हूँ तो हूँ तुम्हे बताऊ क्यों
अधूरी हसरतों का आज भी इलज़ाम है तुम पर
अगर तुम चाहते तो ये मोहब्बत ख़त्म ना होती
Love Breakup Shayari In Hindi
कितनी झूठी होती है मोहब्बतें कस्मे
देखो तुम भी ज़िंदा हो देखो मै भी ज़िंदा हूँ
अजीब सबूत माँगा उसने मेरी मोहब्बत का
की मुझे भूल जाओ तो मनु मोहब्बत है
जिनसे थे मेरे नैन मिले,
बन गए थे ज़िन्दगी के सिलसिले ।
इतना प्यार करने के बाद भी,
सनम मेरे बेवफा निकले।
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें।
दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी।
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी।
वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई।
अब तो वफ़ा करने से मुकर जाता है दिल, अब तो इश्क के नाम से डर जाता है दिल, अब किसी दिलासे की जरूरत नही है, क्योंकि अब हर दिलासे से भर गया है दिल।
होले होले कोई याद आया करता है,
कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है,
उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करते हैं,
जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है।
अब तेरे बिना जिंदगी गुजारना मुमकिन नही है,
अब और किसी को इस दिल में बसाना आसान नही है,
हम तो तेरे पास कब के चले आये होते सब कुछ छोड़ कर,
लेकिन तूने कभी हमे दिल से पुकारा ही नही है।
मंजिल भी उसकी थी, रास्ता भी उसका था,
एक मैं ही अकेला था, बाकि सारा काफिला भी उसका था,
एक साथ चलने की सोच भी उसकी थी,
और बाद में रास्ता बदलने का फैसला भी उसी का था।
अब मोहब्बत नही रही इस जमाने में, क्योंकि लोग अब मोहब्बत नही मज़ाक किया करते है इस जमाने में।
Sad Breakup Shayari In Hindi
चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे,
हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है,
अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में,
लेकिन हमतो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है।
इंसान की ख़ामोशी ही काफ़ी है, ये बताने के लिये की वो अंदर से टूट चूका है।
कोई मिला ही नही हमे कभी हमारा बन कर,
वो मिला भी तो हमे सिर्फ किनारा बनकर,
हर ख्वाब बन कर टुटा है यहां,
अब बस इंतज़ार ही मिला है एक सहारा बन कर।
हम जानते है आप जीते हो जमाने के लिए,
एक बार तो जीके देखो सिर्फ हमारे लिए,
इस नाचीज़ की दिल क्या चीज़ है,
हम तो जान भी देदेंगे आप को पाने के लिए।
हर पल साथ देने का वादा करते हैं तुझसे,
क्यों अपनापन इतना ज्यादा है तुझसे,
कभी ये मत सोचना भूल जायेंगे तुझे हम,
हर पल साथ निभाने का वादा है तुझसे।
दो पल को ही सही पर मेरी तन्हाइयो में खो जाओ,
मैं तेरा और तुम मेरी दो पल के लिए हो जाओ।
मेरे दिल को तोड़ कर वो किसी और की बाहों में सो गया
कितनी आसान से वेबफाई का नाम मजबूरी हो गया।
तेरे लिए लड़ लिए सबसे,
लेकिन हम हार गये अपने नसीब से।
ये तेरी चाहत मुझे किस मोड़ पर ले आई,
इस दिल में गम है,और दुनिया में रुसबाई,
अब तो कटता है हर पल सदियों के बराबर,
अब तो लगता है के मार ही डालेगी तेरी ये जुदाई।
जब कोई आपसे मजबूरी में जुदा होता है,
जरूरी नही वो इंसान वेबफा होता है,
जब कोई देता आपको जुदाई के आँसू,
तन्हाइयों में वो आपसे ज्यादा रोता है।
मुझे दिल से यूँ पुकारा न करो,
यूँ आँखों से हमे इशारा न करो,
दूर हूँ तुझसे मजबूरी है मेरी,
यूँ तन्हाइयों में मुझे तड़पाया न करो।
हम खुश हैं कम से कम कोई हमारी बात तो करता है,
वो बुरा कहता है तो क्या, कम से कम कोई याद तो करता है।
Girlfriend Breakup Shayari
मोहब्बत उससे करो जो आपसे प्यार करे,
अपने आप से भी ज्यादा आप पर एतवार करे,
आप उससे एक बार दो पल के लिए रुकने को तो कहो,
और उन दो पलो के लिए सारी जिंदगी इंतज़ार करे।
प्यार मोहब्बत तो सब करते है,
इसको खोने से भी सब डरते है,
हम तो न प्यार करते है न मोहब्बत करते है,
हमतो बस आपकी एक मुस्कुराहट पाने को तरसते है।
हम आँखों से रोये और होठो से मुस्कुरा बैठे,
हमतो बस यूँ ही उनसे इश्क-ए-वफ़ा निभा बैठे,
वो हमे अपनी मोहब्बत का एक लम्हा भी न दे सके,
और हम उन पर यूही हर लम्हा लूट बैठे।
बातों में तल्खी और लहजे में बेवफाई,
लो ये मोहब्बत भी पहुँची अंजाम पर।
Baaton Mein Talkhi Laheze Mein Bewafai,
Lo Ye Mohabbat Bhi Pahunchi Anzaam Par.
चाहते हैं वो हर रोज नया चाहने वाला.
ऐ खुदा मुझे रोज इक नई सूरत दे दे।
Chahte Hain Wo Har Roj Naya Chahne Wala,
Ai Khuda Mujhe Roj Ik Nayi Soorat De De.
अपनी ही एक ग़ज़ल से कुछ यूँ ख़फ़ा हूँ मैं
ज़िक्र था जिस बेवफ़ा का, वही बेवफ़ा हूँ मैं।
महफ़िल ना सही तन्हाई तो मिलती है,
मिलें ना सही जुदाई तो मिलती है,
प्यार में कुछ नहीं मिलता..
वफ़ा न सही बेवफाई तो मिलती है।
ज़िंदगी से बस यही एक गिला है,
ख़ुशी के बाद न जाने क्यों गम मिला है,
हमने तो की थी वफ़ा उनसे जी भर के..
पर नहीं जानते थे कि वफ़ा के बदले बेवफाई ही सिला है। ?
इजाज़त हो तो तेरे चहेरे को देख लूँ जी भर के..
मुद्दतों से इन आँखों ने कोई बेवफा नहीं देखा।
कभी जो हम से प्यार बेशुमार करते थे,
कभी जो हम पर जान निसार करते थे,
भरी महफ़िल में हमको बेवफा कहते हैं,
जो खुद से ज़्यादा हमपर ऐतबार करते थे। ?
उसके चेहरे पर इस क़दर नूर था,
कि उसकी याद में रोना भी मंज़ूर था,
बेवफा भी नहीं कह सकते उसको ज़ालिम,
प्यार तो हमने किया है वो तो बेक़सूर था।
मैंने प्यार किया बड़े होश के साथ,
मैंने प्यार किया बड़े जोश के साथ,
पर हम अब प्यार करेंगे बड़ी सोच के साथ,
क्योंकि कल उसे देखा मैंने किसी और के साथ! ? ? ?
ज़िंदगी से बस यही एक गिला है,
ख़ुशी के बाद न जाने क्यों गम मिला है,
हमने तो की थी वफ़ा उनसे जी भर के..
पर नहीं जानते थे कि वफ़ा के बदले बेवफाई ही सिला है। ?
उपसंहार
हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा Share की हुई बेवफा शायरी आपके दिल के दर्द को थोड़ा कम की होंगी । आपके हाल को थोड़ा संभाल सकी होंगी । हमें आशा है दोस्तो आप हमारे द्वारा दी हुई शायरी शेयर करेंगे। अगर आपको हमारी द्वारा बताई गई Breakup Shayari पसंद आई हैं तो कृपया इसे सोशल मीडिया जैसे की Whatsapp & Instagram पर जरूर शेयर करें।
अगर आपको और भी दुख भरी शायरी पढ़नी हैं तो आप हमारी पोस्ट “Sad Love Shayari In Hindi” को Visit कर सकते हैं । धन्यवाद।