Shayari List
Independence Day Shayari In Hindi – हैलो फ़्रेंड्स आज मे आपके लिए Independence Day(स्वतंत्रता दिवस) की बहुत ही अच्छी अच्छी शायरी लेकर आईं हूँ। अगर आप भी मेरी तरह भारत यानि की इंडिया से बहुत लव करते हैं और भारतवासी होने पर गर्व करते हैं तो इस पोस्ट जो पूरा पढ़िएगा क्योंकि आज मे आपके लिए हमारे देश इंडिया के लिए एक से बढ़ कर एक Hindi Shayari लाई हूँ। तो चलिए बिना समय गवाये शुरू करते हैं आज की इस पोस्ट को।
Independence Day Shayari In Hindi
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🌷🌹💐🇮🇳🇮🇳🇮🇳
दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,
दीप जलाये है कितने दीप बुझा कर,
मिली है जब ये आज़ादी तो फिर से इस आज़ादी को,
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर.
Happy Independence Day.
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🌷🌹💐🇮🇳🇮🇳🇮🇳
🌹💐🇮🇳🇨🇮🇮🇳🇮🇳💐🌹🏌
इतना ही कहना काफी नही भारत हमारा मान है,
अपना फ़र्ज़ निभाओ देश कहे हम उसकी शान है |
🌹💐🇮🇳🇨🇮🇮🇳🇮🇳💐🌹🏌
![Independence Day Shayari In Hindi](https://loveshayarihindi.in/wp-content/uploads/2022/05/20220521_214747.jpg)
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🌷🌹💐🇮🇳🇮🇳🇮🇳
वह शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,
वह जज़्बा जो क़ुर्बान हो जाये वतन के लिए,
रखते है हम वह हौसलें भी,
जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए.
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🌷🌹💐🇮🇳🇮🇳🇮🇳
🚀❤🇨🇮🇮🇳❤🚀💃🇮🇳
मन में सारी बातें छिपाये रखना,
अगर कुछ तुम्हे अच्छा ना लगे तो मन में दबाये रखना,
क्योंकि हम भारत के वासी है,
वक़्त पर हम दिखा देंगे ज़माने को,
की देश हम जैसे जवान को है बचाये रखना.
🚀❤🇨🇮🇮🇳❤🚀💃🇮🇳
![Independence Day Shayari In Hindi](https://loveshayarihindi.in/wp-content/uploads/2022/05/20220521_215020.jpg)
💐🏌👍🇮🇳🇮🇳🇨🇮🇨🇮👍🌷💐
नहीं सिर्फ जशन मनाना,
नहीं सिर्फ जंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर.
यादों को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नहीं,
ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना.
💐🏌👍🇮🇳🇮🇳🇨🇮🇨🇮👍🌷💐
🚀❤🇨🇮🇮🇳❤🚀💃🇮🇳
अलग है भाषा, धर्म जात,
और प्रांत, भेष, परिवेश,
पर हम सब का एक ही गौरव है,
राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेठ
गणत्रंता दिवस की हार्दिक सुभ कामनाये.
🚀❤🇨🇮🇮🇳❤🚀💃🇮🇳
Happy Independence Day Shayari
![Independence Day Shayari In Hindi](https://loveshayarihindi.in/wp-content/uploads/2022/05/20220521_215344.jpg)
🚀❤🇨🇮🇮🇳❤🚀💃🇮🇳
देश भक्तो की बलिदान से,
स्वतंत्रा हुए है हम,
कोई पूछे कोन हो,
तो गर्व से कहेंगे,
भारतीय है हम,
Happy swatantrata Diwas.
🚀❤🇨🇮🇮🇳❤🚀💃🇮🇳
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🌷🌹💐🇮🇳🇮🇳🇮🇳
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🌷🌹💐🇮🇳🇮🇳🇮🇳
![Independence Day Shayari In Hindi](https://loveshayarihindi.in/wp-content/uploads/2022/05/20220521_215619.jpg)
🚀❤🇨🇮🇮🇳❤🚀💃🇮🇳
तैरना है तो समंदर में तैरो,
नदी और नैहरो में क्या रखा है,
प्यार में मरना है तो वतन पे मरो,
वतन पे मरोगे तो नाम होगा,
किसी और के प्यार में मरोगे तो नाम बदनाम होगा।
🚀❤🇨🇮🇮🇳❤🚀💃🇮🇳
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🌷🌹💐🇮🇳🇮🇳🇮🇳
देश भक्तो की बलिदान से,
स्वतंत्रा हुए है हम,
कोई पूछे कोन हो,
तो गर्व से कहेंगे,
भारतीय है हम,
Happy swatantrata Diwas.
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🌷🌹💐🇮🇳🇮🇳🇮🇳
swatantrata diwas shayari
![Independence Day Shayari In Hindi](https://loveshayarihindi.in/wp-content/uploads/2022/05/20220521_215851.jpg)
💐🏌👍🇮🇳🇮🇳🇨🇮🇨🇮👍🌷💐
ना सरकार मेरी है ! ना रौब मेरा है ! ना बड़ा सा नाम मेरा है !
मुझे तो एक छोटी सी बात का गर्व हैं, मैं “हिन्दुस्तान” का हूँ और “हिन्दुस्तान” मेरा है।
💐🏌👍🇮🇳🇮🇳🇨🇮🇨🇮👍🌷💐
कुछ नशा तिरंगे की आन है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएँगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.
![Independence Day Shayari In Hindi](https://loveshayarihindi.in/wp-content/uploads/2022/05/20220521_220517.jpg)
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🌷🌹💐🇮🇳🇮🇳🇮🇳
खुशनसीब होते है वो लोग जो वतन पर मिट जाते है,
मर कर भी वो लोग सदा के लिए अमर हो जाते है,
करते है तुम्हे सलाम-ऐ-वतन पर मिटने वालो,
तुम्हारी हर एक साँस में बस्ता तिरंगे का नसीब है.
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🌷🌹💐🇮🇳🇮🇳🇮🇳
🌹💐🇮🇳🇨🇮🇮🇳🇮🇳💐🌹🏌
वो फिर आया है नये सवेरे के साथ,
मिल ज़ुल कर रहेंगे हम एक दूजे के साथ,
वो तिरंगा कितना प्यारा है,
वो है देखो सबसे प्यारा न्यारा,
आने ना देंगे उस पे आंच,
Happy Independence Day.
🌹💐🇮🇳🇨🇮🇮🇳🇮🇳💐🌹🏌
![स्वतंत्रता दिवस](https://loveshayarihindi.in/wp-content/uploads/2022/05/20220521_220817.jpg)
🚀❤🇨🇮🇮🇳❤🚀💃🇮🇳
किसकी राह देख रहा, तुम खुद सिपाही बन जाना,
सरहद पर ना सही, सीखो आंधियारो से लढ पाना ।
🚀❤🇨🇮🇮🇳❤🚀💃🇮🇳
💐🏌👍🇮🇳🇮🇳🇨🇮🇨🇮👍🌷💐
ज़माने भर में मिलते है आशिक़ कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में लिपट कर, सोने में सिमट कर मरे है कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता.
Happy Independence Day
💐🏌👍🇮🇳🇮🇳🇨🇮🇨🇮👍🌷💐
swatantrata diwas shayari 2022
![Independence Day Shayari In Hindi](https://loveshayarihindi.in/wp-content/uploads/2022/05/20220521_221113.jpg)
🌹💐🇮🇳🇨🇮🇮🇳🇮🇳💐🌹🏌
बंद करो ये तुम आपस में खेलना अब खून की होली,
उस मा को याद करो जिसने खून से चुन्नर भिगोली ।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
🌹💐🇮🇳🇨🇮🇮🇳🇮🇳💐🌹🏌
आजादी का जोश कभी काम न होने देंगे,
जब भी जरुरत पड़ेगी देश के लिए जान लूटा देंगे,
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच न आने देंगे
जय हिन्द.
![swatantrata diwas shayari](https://loveshayarihindi.in/wp-content/uploads/2022/05/20220521_221312.jpg)
चलो फिर से खुद को जागते है,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते है,
सुनहरा रंग है गणत्रंत्र का शहीदों के लहू से,
ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते है.
💐🏌👍🇮🇳🇮🇳🇨🇮🇨🇮👍🌷💐
वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये,
दिल एक है एक है जान हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है.
Happy Independence Day
💐🏌👍🇮🇳🇮🇳🇨🇮🇨🇮👍🌷💐
![swatantrata diwas shayari](https://loveshayarihindi.in/wp-content/uploads/2022/05/20220521_221516.jpg)
वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड पाये ,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये ,
दिल एक है जान एक है हमारी ,
हिन्दुस्तान हमारा है यह शान हैं हमारी।
उपसंहार – तो फ्रेंड मुझे उम्मीद हैं आपको मेरे द्वारा दी गई swatantrata divas की shayari पसंद आईं होंगी। Please इन सभी शायरी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया मे जरूर शेयर करें एवं अपने स्टैटस में लगाएं। धन्यवाद।
Nice thank you so much I am in class 9th. Thank you