Best Chocolate day shayari in Hindi – चॉकलेट डे शायरी

Chocolate Day Shayari – Hello friends आज हम आपके लिए chocolate day special shayari ले कर आए हैं चॉकलेट डे तो हर कोई enjoy करता है चॉकलेट डे यू तो हर चीज की ख़ुशी मनानी हो या फिर किसी चीज़ को इंजॉय हर छोटी से छोटी चीजों मैं खुशी माने के लिए मानते हैं। चॉकलेट डे बड़े छोटे young people other people हर कोई इंजॉय करता है चाहे single ho mingle हो।
फिर फ्रेंड्स हर कोई enjoy करता है तो चलिए चॉकलेट डे को और भी अच्छा मनाते हैं हमारे द्वारा शेयर की हुई Chocolate Shayari की ओर।

Chocolate day shayari in Hindi

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको चॉकलेट डे का
यह प्यारा त्यौहार,
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है..
|| हैप्पी चॉकलेट डे ||।

Five Star की तरह दिखते हो,
Munch की तरह शरमाते हो,
Cadbury की तरह जब तुम मुस्कुराते हो,
Kit Kat की कसम,
तूम बहुत सुंदर नजर आते हो..
|| Happy Chocolate day ||

Chocolate day shayari in Hindi

मेरे दिल की धड़कन हो तुम
Perk के चॉकलेट का रेपर हो तुम
रहना हमेशा यूँ ही मेरे साथ क्युकी
मेरी Favorite चॉकलेट हो तुम
|| Happy Chocolate Day ||

मिठा इजहार और इंतजार से भी यार मीठा,
मिठा यार और यार से भी प्यार मीठा,
मीठा प्यार और प्यार से मीठी अपनी यारी,
|| Happy Chocolate Day My Dear Friend ||

फिज़ा में महकती शाम हो तुम,
प्यार  में झलकता ज़ाम हो तुम,
सीने में छुपाये फिरते है हम यादें  तुम्हारी…
इसलिये मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम
|| हैप्पी चोकलेट डे ||

उनका मीठा सा प्यार
लाया है मेरे जीवन में बहार
सारे जहां में ना कोई तुम सा
चोकलेट डे के दिन करूं प्यार का इज़हार.
|| हैप्पी चोकलेट डे ||

Happy chocolate day shayari

Happy chocolate day shayari

दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक
तुम उसमे ड्राई फ्रिउट्स का तड़का
लाइफ होगी फ्रूट एंड नट जैसी
अगर मिल गयी गर्लफ्रेंड तेरी जैसी
|| हैप्पी चोकलेट डे ||

बिन पुकारे हमे साथ पाओगे
करो वादा की दोस्ती आप भी निभाओगे
मतलब ये नहीं की रोज याद करना
बस याद रखना उस वक़्त जब
अकेले अकेले चॉकलेट खाओगे तुम
|| Happy Chocolate Day ||

मुझे खामोश राहों मै तेरा साथ चाहिए,
तनहा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए,
जूनून-ई-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए,
मुझे जीने के लिए तेरा ही प्यार चाहिए.
|| Happy Chocolate day ||

मीठा इंतज़ार और इंतज़ार से भी दिलबर मीठा,
मीठा दिलबर और दिलबर से भी प्यार मीठा…
मीठा प्यार और प्यार से भी मीठी आपकी मोहब्बत…!
|| Love you happy chocolate day ||

जिन्दगी तेरे बिन कुछ भी नहीं
तू है तो है प्यार का संसार
मोहब्बत तेरी जैसे मीठी चॉकलेट
तू जो पास नहीं तो है मेरी हार.
|| हैप्पी चॉकलेट डे  ||

आज का दिन है बड़ा मस्ताना
चॉकलेट डे का हूँ मैं तो दीवाना
ऐ जाने बहांरा अब तो आ भी जाओ
मेरे साथ मिलकर चॉकलेट खाओ.
चॉकलेट डे बधाई हो…

chocolate lover shayari in hindi

कहाँ मुझे था मालूम ये
कि इश्क होता क्या है
एक तुम मिले तो लगा
जिन्दगी मोहब्बत बन गयी है.
चॉकलेट डे मुबारक हो !!!

मुझे तो बस तेरा प्यार चाहिए
इन राहों में साथ तेरा चाहिए
खुशियों से भरे इस संसार में
हाथ में तेरा हाथ चाहिए.
चॉकलेट डे मुबारक हो !!

मित्र अगर आप बहुत ही रोमांटिक प्रपोज लव शायरी पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी पोस्ट Propose Day Shayari In Hindi को पढ़ सकते हैं।

वही जो है लाखों में एक
मेरे लिए तो हो बस तुम
दिल मेरा नाजुक जैसे चॉकलेट
और ड्राई फ्रूट जैसे हो तुम.
|| चॉकलेट डे बधाई हो लव ||

काश आज रास्ते में तुम मिल जाओ
मेरे दिल का हाल तुम जानम सुन जाओ
जो पल साथ बिताया वो पल याद आता है
तुम जो लाये चॉकलेट, उसका स्वाद याद आता है.
हैप्पी चॉकलेट डे !!

चॉकलेट डे आ गया…
यादें तुम्हारी दिल में मेरे
साँसे तुम्हारी धडकन में मेरे
कैसे भुला दूँ तेरे प्यार का अहसास
भूल ना पाऊँ चॉकलेट की मिठास.
चोकलेट डे आया है…
|| हैप्पी चॉकलेट डे ||

chocolate day ki shayari

दिल से मेरे तेरी हर गलती माफ़ हो जाती है
जब मुस्कुरा कर तुम मेरी तरफ देख लेते हो
मेरी सब ख़ुशी नाम तेरे है सनम
मेरी जिन्दगी भी कुर्बान तुझ पर सनम.
|| हैप्पी चॉकलेट डे ||

आज चॉकलेट डे है चॉकलेट तो खिलाओ
मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ
कब से तड़प रहे है हम आपके प्यार में
आज तो हमे अपने गले से लगाओ
|| Happy Chocolate Day ||

भगवान का दीया हुआ सब कुछ है,
दौलत है, सोहरत है, ईज्जत है,
पर एक चॉकलेट नहीं है
हैप्पी चॉकलेट डे!!

उपसंहार
हमें उम्मीद है दोस्तो आपको हमारे द्वारा शेयर की हुई chocolate day shayari in hindi पसंद आई होगी और आप इन शायरी को अपने पार्टनर दोस्तो यारो दिलदारो को शेयर कर उन्हें भी इन शायरी का लाभ दे । फ्रेंड्स अगर आपके पास ऐसे ही और शायरी हो तो हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए। धन्यवाद❤️

Leave a Comment