Shayari List
Krishna Janmashtami Shayari – हैलो दोस्त, आज की इस पोस्ट मैं आपके साथ जन्माष्टमी की शायरी शेयर करूंगी जो की बहुत ही ज्यादा रोचक और आनंदमयी होगी। तो प्लीज हमारी इस पोस्ट के साथ बने रहों। आपको तो पता ही होगा की भगवान कृष्ण का जन्म दिवस को ही कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में ही मनाया जाता हैं और यह शुभ अवसर हमारे लिए आती महत्वपूर्ण होता हैं। तो चलिए शुरू करते हैं आज की पोस्ट को और पढ़ते हैं Happy Krishna Janmashtami की शायरी।
janmashtami shayari in hindi
मेरी आंखे ढूंढे कन्हा चारों ओर कहाँ छुप गया रे मेरा माखनचोर कन्हैया,
उड़ गया ऐसे जैसे पुरवैया क्या करेगी अब प्यारी यशोदा मैया
प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो, दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ, उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।
वो दिन कभी न आए, हद से ज्यादा गरूर हो जाये, बस इतना झुका कर रखना “मेरे कन्हैया” की हर दिल दुआ देने को मजबूर हो जाये
साँवरे को दिल में बसा कर तो देखो, दुनिया से मन को हटा के देखो, बड़े ही दयालु हैं बाँके बिहारी, एक बार चौखट पे दामन फैला कर तो देखो….
मेरे दिल की दीवारों पर श्याम तुम्हारी छवि हो, मेरे नैनो की पलकों में कान्हा तस्वीर तेरी हो, बस और न मांगू तुझसे मेरे गिरधर… तुझे हर पल देखू मेरे कन्हैया ऐसी तकदीर हो मेरी
उन्होंने नस देखि हमारी और बीमार लिख दिया… रोग हमने पूछा तो वृंदावन से प्यार लिख दिया… कर्जदार रहेगे उम्र भर हम उस वैद के जिसने दवा में.. “श्री राधे कृष्ण” नाम लिख दिया…
Krishna Janmashtami Shayari
दिल दिया है जान भी देंगे , ऐ वतन तेरे लिए…Lets salute our nation Happy Independence Day
डूबे ना वो #नैया चाहे #तूफान आए या #सुनामी जिसकी नांव का #मांझी खुद है “”शीश का दानी ***जय श्री श्याम***
सुन्दर से भी अधिक सुंदर है तु, लोग तो पत्थर पूजते है, मेरी तो पूजा है तु, पूछे जो मुझसे कौन है तु ? हँसकर कहता हुँ, जिंदगी हुँ में और साँस है तु…
वृंदावन की हवा, जरा अपना रुख हमारी तरफ भी मोड दे, इस वीरान दिल मे राधा नाम की मस्ती छोड दे…
भाव बिना बाज़ार मै वस्तु मिले न मोल, तो भाव बिना “हरी ” कैसे मिले, जो है अनमोल…
राधा की भक्ति , मुरली की मिठास , माखन का स्वाद और गोपियों का रास , सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास। …
माखन चोर नन्द किशोर,बांधी जिसने प्रीत की डोर. हरे कृष्ण हरे मुरारी,पूजती जिन्हें दुनिया सारी, आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये.
पलकें झुकें , और नमन हो जाए… मस्तक झुके, और वंदन हो जाए… ऐसी नज़र, कंहाँ से लाऊँ, मेरे कन्हैया … कि …… आप को याद करूँ ,और आपके, दर्शन हो जाए… जय श्री कृष्णा
happy janmashtami shayari in hindi
जन्माष्टमी के इस अवसर पर , हम ये कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर, और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे। शुभ जन्मआष्टमी!
माखन का कटोरा , मिश्री का थाल , मिट्टी की खुशबू , बारिश की फुहार , राधा की उम्मीद कन्हिया का प्यार , मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।
कृष्णा जिसका नाम है ,गोकुल जिसका धाम है, ऐसे भगवन को हम सब का प्रणाम है.
कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा, पूरे खत में सिर्फ कान्हा-कान्हा नाम लिखा. श्री कृष्ण जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभ-कामनाएं
गोकुल में जो करे निवास, गोपियों संग जो रचाये रास, देवकी यशोदा जिनकी मईया, ऐसे हमारे कृष्ण कनहैया। कृष्णा जन्माष्टमी की शुभ कामनायें!”
उपसंहार – तो मित्रों मुझे उम्मीद हैं आपको मेरे द्वारा शेयर की गईं कृष्ण जी के लिए शायरी पसंद आयी होगी। अगर आप कृष्ण भक्त हैं तो कृपया इन शायरी को अपने अन्य मित्रों के साथ शेयर अवश्य करें। अगर आपको भी कोई अच्छी सी कृष्ण जन्माष्टमी की शायरी पता हैं तो कृपया कमेन्ट करके जरूर बताए। धन्यवाद।
यह शायरी भी पढ़ें – Good Morning Love Shayari Image In Hindi