Shayari List
Ek Tarfa Pyar Shayari – Hey friends आज हम आपके लिए hindi latest ek tarfa pyar shayari ले कर आए हैं। आप हमारे इस प्लेटफार्म में एक तरफा प्यार शायरी पढ़ने आये है जब आप किसी से सच्चे दिल से प्यार कर बैठते हो और सामने वाला जब आपके प्यार को समझ नहीं पता लेकिन आप फिर भी उससे ही प्यार करते हैं तो वह एक तरफ़ा प्यार होता है जिसमे व्यक्ति हर दिन कुछ न कुछ नया सीखता ही है और समझता है। एक तरफा प्यार कभी न कभी कामयाब जरुर होता है। अगर आपका प्यार सच्चा है तो सारी कायनात आपको उस शख्स से मिलवा कर रहती है। तो चलिए फ्रेंड्स चलते हैं हमारे ek tarfa pyar shayari की ओर👇
Ek Tarfa Pyar Shayari In Hindi
हमसे कोई खता हो जाये तो माफ़ करना,
म याद न कर पाएं तो माफ़ करना,
दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं,
पर ये दिल ही रुक जाये तो माफ़ करना।
इस कदर हमसे रूठ ना जाइये
माना गलती हुई हैं हमसे
पर ऐसे खामोश ना हो जाइये
जो दोगे सजा होगी क़ुबूल हमें
बस एक बार मुस्कुरा जाइये
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया,
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया,
हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा,
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया।
रूठ कर हमसे यूँ दूर जा बैठे हैं कहीं
उनकी यादें सता रही हैं हमें हर वक्त यहीं
कोई उनसे हमारी खता तो पूछ आइये
हम सर झुकाये इंतजार में बैठे हैं यही
दिल उदास हैं तेरे चले जाने से
हो सके तो मुसाफ़िर तू लौट आ
तेरे क़दमों में सर झुकाये खड़े हैं हम
तू बस एक बार सजा तो सुना जा
नज़रे करम मुझ पर इतना न कर,
की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं,
मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की,
मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।
शब्दों का जाल कुछ गलत बुन लिया
पर मेरे दिल में वैसी बात ना थी
शर्मिंदा हूँ खुद अपने अल्फाजों के लिए
क्यूंकि खुद से ऐसी उम्मीद ना थी
साथ भीगें बारिश में अब यह मुमकिन नहीं,
चलो भीगतें हैं यादों में, तुम कहीं हम कहीं। 💖
शक तो था मोहब्बत में नुकसान होगा
पर.. सारा मेरा ही होगा ये मालूम न था।
पसन्द बदल सकती है
लेकिन प्यार नहीं बदलता। 💖
आँखों से कहो प्यार का अंदाज ना बदलें,
साँसो से कहो दर्द का साज़ ना बदलें,
आयेगा कभी प्यार का मौसम भी किसी रोज़…
धड़कनों से कहो रूह का हमराज ना बदलें!
मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिये,
बल्कि जब तक तु साथ है तब तक जिंदगी चाहिये!
Ek Tarfa Mohabbat Shayari
दुआ में मांग चुके हैं तुझे…
कबूल होने का इंतजार हमें उम्र भर रहेगा।
तेरी यादो को पसन्द आ गई है मेरी आँखों की नमी,
हँसना भी चाहूँ तो रूला देती है तेरी कमी!
वो मोहब्बत हमसे कुछ इस तरह से करते हैं
बात नही करते हमसे पर हमारी शायरी का इंतजार करते है।
इश्क का रंग और भी गुलजार हो जाता है,
जब दो शायरों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है।
सोचा था नहीं करेंगे अब पोस्ट और शायरियां
लेकिन उनको ऑनलाइन देखा तो अल्फाज बगावत कर बैठे।
मिला होगा वो किसी को बिन मांगे ही
हमे तो इबादत से भी इंतज़ार ही मिला है।
आज भी बह पढ़ते हैं अश्क सिर्फ यह सोचकर…
कि क्या तुझसे इश्क होना जरूरी था।
काश मेरी याद में तुम कुछ ऐसे उलझ जाओ,
यहां मैं तुम्हारे बारे में सोच और वहां तुम समझ जाओ।
सोच ऐसी हो कि मोहब्बत हो जाए और
मोहब्बत ऐसी हो कि कोई सोच भी ना पाए।
मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना,
कभी बात करने की हसरत कभी देखने की तमन्ना!
दिल पर भी सैनिटाइजर छिड़कते रहिए
यह इश्क बड़ी संक्रामक बीमारी है।
नजर चाहती है दीदार करना,
दिल चाहता है प्यार करना
क्या बताये इस दिल का आलम
नसीब मे लिखा हे इतजार करना।
अगर कभी वक़्त मिले तो महसूस कर लेना तुम मुझे
कुछ तन्हाइयां… तेरे हिस्से में भी छोड़ आई हूँ!
दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता,
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में,
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता।
ek tarfa love shayari
उसे सोचकर उठना और उसे सोचकर सो जाना,
कितना आसान है न उसका न होकर भी उसका हो जाना।
बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है।
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।
किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।
आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए,
एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके,
लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।
दिल का हाल बताना नही आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता।
हर कदम हर पल हम आपके साथ है,
भले ही आपसे दूर सही, लेकिन आपके पास हैं,
जिंदगी में हम कभी आपके हो या न हों,
लेकिन हमे आपकी कमी का हर पल एहसास हैं।
जब खामोश निगाहों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
हमतो बस खोये ही रहतें हैं उनके ख्यालों में,
पता ही नही चलता कब दिन कब रात होती है।
इश्क करती हूँ तुझसे अपनी जिंदगी से ज्यादा,
मैं डरतीं हूँ मौत से नही तेरी जुदाई से ज्यादा,
चाहे तो हमे आज़मा कर देख किसी और से ज्यादा,
मेरी जिंदगी में कुछ नही तेरी आवाज़ से ज्यादा।
हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,
शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,
कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं,
और एक वो हैं जिन्हें ये सब मजाक लगता है।
तेरी मोहब्बत ने हमे बेनाम कर दिया,
हमे हर ख़ुशी से अंजान कर दिया,
हमने तो कभी नही चाहा था हमे मोहब्बत हो,
लेकिन उसकी पहली नज़र ने हमे नीलाम कर दिया।
इस नजर ने उस नजर से बात करली,
रहे खामोश मगर फिर भी बात करली,
जब मोहब्बत की फ़िज़ा को खुश पाया,
तो दोनों निगाहों ने रो रो कर बरसात करली।
तुझे देख कर ये जहाँ रंगीन नजर आता है,
तेरे बिना दिल को चैन कहां आता है,
तू ही है मेरे इस दिल की धड़कन,
तेरे बिना ये जहां बेकार नज़र आता है।
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,
कभी कभी याद करने में क्या बुराई है,
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता,
तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है।
इश्क सभी को जीना सीखा देता है,
वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है,
इश्क नही किया तो करके देखना,
ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है।
आपकी परछाई हमारे दिल में है,
आपकी यादें हमारी आँखों में हैं,
आपको हम भुलाएं भी कैसे,
आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में हैं।
तेरी झील सी आँखों में डूब जाने का दिल चाहता है,
वफ़ा पर तेरी बर्बाद हो जाने का दिल चाहता है,
कोई सम्भाले हमे, बहक रहे हैं कदम,
तेरे इश्क में मर जाने का दिल चाहता है।
ek tarfa love shayari hindi
अब हम भी कुछ मोहब्बत के गीत गुनगुनाने लगे हैं, जब से वो हमारे ख्वाबो में आने लगे हैं।
जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का समंदर, तब लोग जिन्दा तो होते हैं, लेकिन किसी और के अंदर।
ये हमारी मोहब्बत है या कुछ और ये तो पता नही, लेकिन जो तुमसे है, वो किसी और से नही।
ये तुमसे किसने कहा तुम इश्क का तमाशा करना,
अगर मोहब्बत करते हो हमसे तो बस हल्का सा इशारा क
तेरी मोहब्बत का ये कितना खूबसूरत एहसास है,
अब तो मुझे लगता है हर पल की तू मेरे कहीँ आस पास है।
मोहब्बत का कोई मुकाम नही होता है,
वो जो रास्ता होता हैं न वही खूबसूरत तमाम होता है।
आप दिल से दूर हैं और पास भी,
आप लवो की हँसी हो, और आँसू भी,
आप दिल का सुकून हो,और बेचैनी भी,
आप हमारी अमानत हो,और एक सपना भी।
कुछ देर का इंतज़ार मिला हमको,
पर सबसे प्यारा यार मिला हमको,
तेरे बाद किसी और की ख्वाइश न रही,
क्योंकि तेरे प्यार से सब कुछ मिला हमको।
मदहोश मत करो मुझे अपना चहरा दिखा कर, मोहब्बत अगर चहरे से होती तो खुद दिल नही बनाता।
अगर एहसास है तो करलो मोहब्बत को महसूस, ये वो ज़ज़्बा है जो लवज़ो में वया नही होता है।
इसका एहसास किसी को न होने देना, की तेरी चाहतों से चलती हैं साँसे मेरी।
मेरी हर अदा का आइना तुझसे से है, मेरी हर मंजिल का रास्ता तुझसे है, कभी दूर न होना मेरी जिंदगी से, मेरी हर ख़ुशी का वास्ता तुझसे है।
ख्वाबो में आकर दिल में उतर जाता हो, खुशबू बन कर सांसों में बिखर जाते हो, क्यों करते हो इश्क का जादू, अब तो हर तरफ तुम ही तुम नज़र आते हो।
काश तुम पूंछो की हम तुम्हारे क्या लगते हैं, और हम तुम्हे गले लगा कर कहे सब कुछ।
माना की बदल गये अंदाज़े मोहब्बत वक्त के साथ, लेकिन दिल चुराने का ज़रिया आज भी आँखे ही हैं।
वो पूँछतें हैं हमसे की क्या हुआ, अब हम उन्हें कैसे बताएं, उन्ही से इश्क हुआ।
ek tarfa love shayari hindi
बन्द आँखों में चले आते हो मेरी अपनों की तरह, और आंख खुलतें ही चले जाते हो सपनो की तरह।
अपनी हाथो की उंगलियों को ज़रा सा दिल पर क्या रखा, तेरी यादो की धड़कन धड़कने लगी।
न कर मेरी मोहब्बत पर शक पगली, अगर सबूत देने पर आया तो तू बदनाम हो जायेगी।
मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है, मोहब्बत का कोई चहरा नही फिर भी वो हसीन है।
हमको चाहते होंगे और भी बहुत लोग, लेकिन मुझे तो सिर्फ मोहब्बत अपनी मोहब्बत से है।
इनकार भी करते हैं इकरार के लिए,
नफरत भी करते हैं प्यार के लिए,
उल्टी ही चाल चलते है प्यार करने बाले,
आँखे बन्द करते हैं दीदार के लिए।
कुछ नशा तो आपकी बात है,
कुछ नशा तो ये धीमी बरसात का है,
आप यूँ ही हमे शराबी न कहिए,
क्योंकि कुछ नशा तो आपकी मुलाकात का है।
दिल का एहसास जानना है तो प्यार करके देखो,
अपनी आँखों में किसी को उतार कर तो देखो,
चोट उन्हें लगेगी दर्द तुम्हे होगा,
जरा अपना दिल एक बार हार कर तो देखो।
दिल के रिश्ते का कोई नाम नही होता,
हर रास्ते का कोई मुकाम नही होता,
अगर निभाने की चाहत हो दोनों तरफ,
कसम से कोई रिश्ता नाकाम नही होता।
प्यार तो जिंदगी का अफसाना है,
प्यार का तो अपना ही एक तराना है,
सबको पता है की इश्क में सिर्फ मिलते आंसू ही हैं,
फिर भी ये ज़माना इसका दीवाना है।
मेरे दिल में तेरे लिए प्यार आज भी है,
माना की तुझे मेरे प्यार पर शक आज भी है,
नाव में बैठ कर धोये थे हाथ तालाब के पानी में,
उस तालाब में तेरे हाथो की मेहँदी की खुशबू आज भी है।
मैंने कहा जान है तू मेरी, मैंने कहा ज़िन्दगी है तू मेरी, कभी मुझसे जुदा होने की सोचना भी मत, क्योंकि पहचान है तू मेरी।
मुझे तो न कोई आसमान चाहिये, मुझे तो न कोई जहाँ चाहिये, तू तो सितारों की एक महफ़िल है, बस उस पूरी महफ़िल में से बस एक तू चाहिए।
अपनी जिंदगी के बस यही उसूल हैं, अगर तू कह तो काटें भी कुबूल हैं, हंस कर चल दूँ कांच के टुकड़ो पर भी, अगर तू कह ये मेरे बिछाये हुए फूल हैं।
इश्क के समंदर में सब डूबना चाहते हैं, इश्क में लोग कुछ खोते हैं तो कुछ पाते हैं, इश्क तो एक गुलाब है जो सब तोडना चाहते हैं, लेकिन हम तो ये गुलाब आपको देना चाहते हसीन।
बस एक छोटी सी हां कर दो, और बस इस तरह मेरे नाम सारा जहाँ कर दो, देते हैं हम ये गुलाब आपको, बस अब ये अपनी मोहब्बत हमारे नाम कर दो।
यह भी पढे – Love Shayari In Hindi 2022
सूखे पत्तो से प्यार कर लेंगे हम,
खुद पर फिर से ऐतबार कर लेंगे हम,
सिर्फ एक बार कह दो तुम मेरे हो सनम,
कसम से तेरा जिंदगी भर इंतज़ार कर लेंगे हम।
वो दिल ही क्या जो वफ़ा न करे, तुझे भूल कर जिए कभी खुदा न करे, रहेगी तेरी मोहब्बत जिंदगी बन कर, वो बात और है जिंदगी वफ़ा न करे।
मोहब्बत करना है, फिर से करना है, बार बार करना, हजार बार करना है, लेकिन सिर्फ तुम से ही करना है।
sad ek tarfa pyar shayari
नजरो से क्यों जलाती हो आग चाहत की,
जलाकर क्यों बुझाती हो आग चाहत की,
सर्द रातों में भी कराती हो तपन का एहसास,
हवा देकर क्यों बढ़ाती हो आग चाहत की।
आँखों के सामने हमने हर पल आपको ही पाया है, हमने तो हर पल इस दिल में बस आपको ही बसाया है, हम आपके बिना जिए भी तो कैसे, क्या कोई अपनी जान के बिना भी जी पाया है।
हर एक हसीन चहरे में गुमान उसका था,
वस सका न इस दिल कोई क्योंकि ये मकान उसका था,
मिट गया हर एक गम मेरे दिल से,
लेकिन जो मिट न सका मेरे दिल से वो नाम उसका था।
मोहब्बत की शमा जला कर तो देखो, ये दिलो की दुनिया सज़ा कर तो देखो, तुझे हो न जाए मोहब्बत तो कहना, ज़रा हमसे नजरे मिला कर देखो।
अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको, कितनी चाहत है तुझसे ये बताना है तुझको, राहों में तेरी बिछाकर मोहब्बत अपनी, इश्क के सफर पर ले जाना है तुझको।
एहसास के दामन में आंसू गिरा कर देखो,
प्यार कितना है कभी हमे आज़मा कर देखो,
बिछड़ कर तुमसे क्या होगी दिल की हालत,
कभी किसी आईने पर पत्थर गिरा कर देखो।
तुझ पर एतवार करना हैं,
दिल जान से प्यार करना है,
मेरी ख्वाइश ज्यादा नही बस इतनी हैं,
तुझे हर लम्हे में अपना बना कर रखना है।
हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं, जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं।
चुपके से आकर मेरे दिल में उतर जाते हो, सांसो में मेरी खुशबू बन कर बिखर जाते हो, कुछ यूँ
चला है तेरे इश्क का जादू, सोतें जागते अब तो तुम ही तुम नज़र आते हो।
किसी मोड़ पर उसका दीदार हो जाये, काश उसे भी मुझ पर एतवार हो जाये, उसकी पलके झुकें और इकरार हो जाये, काश उसे भी मुझ से प्यार हो जाये।
जिक्र करता है ये दिल सुबह शाम तेरा, बहते हैं
आँसू और बनता है नाम तेरा, किसी और को क्यों देखे ये आँखे मेरी, जब दिल पर लिखा है मेरे नाम तेरा।
किसी ने पूछा इश्क हुआ था क्या? हमने मुस्कुरा कर कहा आज भी है।
सफर वही तक जहाँ तक तुम हो, नज़र वही तक
जहाँ तक तुम हो, वैसे तो हज़ारों फूल खिलतें हैं गुलशन में मगर, खुशबू वही तक जहाँ तक तुम हो।
मेरे बजूद में काश तू उतर जाए, मैं देखूं आईना
और तू नज़र आये, तू हो सामने और ये वक्त ठहर जाए, और ये जिंदगी तुझे देखते हुए गुज़र जाए।
मैं यूँ मिलूँ तुझसे की तेरा लिबास बन जाऊँ, तुझे बना कर समंदर खुद प्यास बन जाऊँ, आज पहलू में टूट कर बिखर जाऊँ, कल को शायद मुमकिन नही हो मैं तुझको पाऊँ।
दो बातें उनसे की तो दिल का दर्द खो गया, लोगो ने हमसे पूछा तुमको क्या हो गया, हम तो बस यूँ ही मुस्कुरा कर रह गये, अब कैसे कह हमे भी किसी से प्यार हो गया।
देख कर तुम्हारे बहते आँसू, हम सह नही सकते हैं, न जाने तुमसे हमे कितनी मोहब्बत हैं हम कह नही सकते हैं, कितना भी नाराज हो जाएं हम तुमसे
ऐ सनम, लेकिन ये भी सच हैं हम तुम्हारे बिना रह नही सकते हैं।
मोहब्बत 💗 में अच्छा खासा इंसान दीवाना ♥️ बन जाता है, बिना कुछ सोचे समझे फ़साना बन जाता है, उनसे एक नजर 👀 क्या मिली हमारे होश उड़ 🤪 गये,
न जाने कैसे कोई किसी की जान 🥺 बन जाता है।
कभी तुझे धोखा नही देंगे हम पर कुछ एतवार तो करो, जरा मेरी तरह अपना दिल 🧡 बेकरार तो करो, जब तूम सामने होती हो तो जिंदगी में एक रौशनी 💡 सी होती है, एक बार मेरी तरह मुझे तुम प्यार 💝 तो करो।
उसकी झील सी आँखों 👀 में डूब जाने को दिल ♥️ करता है, उसके इश्क में तबाह 💔 हो जाने को दिल 🧡 करता है, कदम बहक रहे हैं और दिल 💕 धड़क रहा है,
उसके दीदार में मिट 🌹 जाने का जी चाहता है।
यह भी पढ़ें – OneSide Love Shayari
तेरे साय को दिल 💝 में छुपाये चलते हैं, तेरी यादो को दिल 💗 में दबाय चलतें हैं, जिस दिन न हो उन से मुलाकात 💒, उस दिन सांसो 🙁 के गुल मुरझाय चलतें हैं।
मोहब्बत 🧡 तो जीने का नाम है, मोहब्बत 💘 तो यूँ ही बदनाम है, एक बार मोहब्बत 🌹 कर के तो देखो,
मोहब्बत 💔 हर दर्द पिने का नाम है।
ek tarfa pyar sms
बहारें जब खिलती हैं तो फूल 🌻 खिल जातें हैं,
और जब इश्क जवां होता है तो दो दिल ♥️ मिल जाते हैं, इश्क की राहें भी बहुत अजीब 💕 होती हैं, लफ्ज आँखों 👀 से बयां होते हैं, और होठ 🤫 सिल जाते हैं।
न जाने क्यों वो हमसे मुस्कुरा ☺️ कर मिलते हैं, अंदर के सारे गम छुपा ♥️ कर मिलते हैं, वो जानते हैं शायद नजरे 👀 सच बोलती हैं, इसलिये वो हमसे नजरे झुका 🧡 कर मिलते हैं।
तू ही मेरी जिंदगी 🧡 तू ही मेरा ख्वाब 💭 है, तू ही सादगी तू ही एहसास 🙁 है, जी चाहता है बस यही कहता रहूँ, तू ही मेरी मन्नत तू ही मेरी जान ♥️ है।
तेरे लिबास से मोहब्बत 🌹 की है, तेरे एहसास से मोहब्बत 🌹 की है, तू मेरे पास नही फिर भी, मैंने तेरी याद से मोहब्बत 🌹 की है।
जिंदगी एक लहर 🌊 थी फिर आप हासिल हुए, न जाने कैसे हम आपके काबिल हुए, न भूल पाएंगे कभी उस हंसी पल को, जब आप हमारी जिंदगी में शामिल हुए।
अगर तुम न होते तो गजल कौन 🗣️ कहता, तुम्हारे
चहरे 😉 को कमल कौन कहता, ये तो करिश्मा है मोहब्बत 🧡 का, वरना पत्थर🔹 को ताजमहल कौन कहता।
तुझे हँसते 😄 हुए जब भी देखता 👀 हूँ मैं, तू ही दुनिया 🌎 है मेरी यही सोचता 💭 हूँ मैं।
मैं तुम्हारे संग अपनी जिंदगी ❤️ गुजारना चाहती हूँ, वक्त 🕐 नही।
तेरी मोहब्बत 💕 ने हमे बेनाम कर दिया, हर ख़ुशी से हमे अंजान 😌 कर दिया, हमने तो नही चाहा था हमे भी मोहब्बत ♥️ हो, लेकिन तेरी पहली नज़र 👀 ने मुझे नीलाम कर दिया।
मुझे बस तू चाहिये, ये मत पूछ क्यों चाहिये। 🌹
काश एक दिन 📅 ऐसा भी आये हम दोनों एक दुज़े में समा 🎊 जायें, सिर्फ एक तुम 😻 हो और एक हम हो और वक्त ▶️ ठहर जायें।
पहली मोहब्बत में दिल 🧡 जिसे चुनता है, वो अपना हो न हो लेकिन दिल 💕 उसी को चुनता है।
सपना 💭 कभी साकार नही होता, मोहब्बत 🧡 का कोई आकार 💠 नही होता, चाहे कुछ भी हो जाये इस दुनिया 🌎 में, लेकिन दोबारा किसी से सच्चा प्यार 🌹 नही होता।
हम पीना 🚰 चाहते हैं उनकी निगाहों 👁️ से, हम जिना
चाहते हैं उनकी पन्हाओं ♥️ में, हम चलना चाहते हैं उनकी राहो 🚵 में, हम मरना चाहते हैं उनकी बाहों 💑 में।
काश 🥀 मिल जाये कोई हमसफ़र 🧡 मुझे भी ऐसा, जो गले लगा कर कहे रोया मत करो मुझे भी तकलीफ होती है।
तू पूछ लेना सुबह ⛅ से न यकीन हो तो शाम 🌟 से, ये दिल धड़कता 🧡 है सिर्फ तेरे ही नाम 🥰 से।
कौन कहता है प्यार सिर्फ रुलाता 😥 है, अगर दिल से निभाओ तो वही प्यार जिंदगी ☺️ बन जाता है।
इस जिंदगी से कोई दुश्मनी 🥊 नही मेरी, बस एक जिद ✌️ है तेरे बिना एक पल नही रहना है 💕💖💕
यह भी पढ़ें – Sad Love Shayari
जब किसी से मोहब्बत 💕 करना तो इतना करना जब उसे मोहब्बत 💘 मिले तो तुम याद 💭 आओ।
ek tarfa pyar status
बहुत खूबसूरत 🧚 वो रातें 🌃 होती हैं, जब तुम से दिल 💖 की बातें होतीं हैं। 😍
जब ख्याल तेरा मेरे दिल में आता रहा,
तो बहुत देर तक मेरा दिल जोर से धड़कता रहा,
जो तेरा जिक्र कल मेरे घर में छिड़ गया,
तो बहुत देर तक मेरा घर महकता रहा।
अपनी मोहब्बत में बस इतना सा उसूल है,
जब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है।
वो आँखों से अपनी शरारत करते हैं
वो अपनी अदाओं से कयामत करतें हैं।
हमारी निगाहें उनके चहरे से हठतीं नही,
तू देख या न देख इसका गम नही,
पर तेरे न देखने की अदा किसी देखने से कम नही।
तेरे नज़रों के तीर इतने शातिर है,
की पता ही नही चलता किस के खातिर हैं।
हर फैसला किया नही जाता सिक्का उछाल के,
ये दिल का मामला होता है जरा देख-भाल के
तुम क्या जानो हमे तुमसे कितनी मोहब्बत है,
कहो तो अभी रख दूँ अपना कलेजा निकल के।
ख्वाइश है तुझे अपना बनाने की,
और कोई ख्वाइश नही इस दीवाने की,
शिकायत मुझे तुझसे नही खुदा से है,
क्या ज़रूरत थी तुझे इतना खूबसूरत बनाने की।
दीवाना हूँ तेरा मुझे इंकार तो नही,
कैसे मैं कह दूँ मुझे प्यार नही,
कुछ शरारत तो तेरी निगाहों की भी थी,
मैं अकेला इसका गुनहा गार तो नही।
धीरे से आकर हमारे दिल में उतर जाते हो,
खुशबू की तरह मेरी सांसो में बिखर जाते हो,
अब तो तुम्हारे इश्क में ये हाल हो गया है,
सोतें जागते बस तुम ही तुम नजर आते हो।
अब हम न तुम्हे खोना चाहते हैं,
अब न तुम्हारी यादों में रोना चाहतें हैं,
बस तुम्हारा साथ मिले हमे हर पल,
अब बस इतनी सी बात तुमसे कहना चाहते हैं।
फूल खिलतें हैं बहारों का समा होता है,
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जमा होता है,
दिल की बातें होठों से नही कहते हैं,
ये फ़साना तो निगाहों से बयां होता है।
जब खामोश आँखो से बात होती है
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है
तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं
पता नही कब दिन और कब रात होती है……..
मुस्कुराते पलको पे सनम चले आते हैं,
आप क्या जानो कहाँ से हमारे गम आते हैं,
आज भी उस मोड़ पर खड़े हैं,
जहाँ किसी ने कहा था,कि ठहरो हम अभी आते हैं……….
मेरे वजूद मे काश तू उतार जाए
मे देखु आईना ओर तू नज़र आए,
तू हो सामने और वक़्त ठहर जाए,
ये ज़िंदगी तुझे यू ही देखते हुए गुज़र जाए..
One Side Pyar Shayari
हकीक़त कहो तो उनको ख्वाब लगता है ..
शिकायत करो तो उनको मजाक लगता है…
कितने सिद्दत से उन्हें याद करते है हम ………….
और एक वो है ….जिन्हें ये सब इत्तेफाक लगता है………………
मंदिर में जप करता हूँ,
मस्जिद में आदाब करता हूँ,
इंसान से कहीं भगवान ना बन जाउ
इसलिए रोज़ तुझको SMS करके पाप करता हूँ
वो ज़िंदगी ही क्या जिसमे मोहब्बत नही,
वो मोहबत ही क्या जिसमे यादें नही,
वो यादें क्या जिसमे तुम नही,
और वो तुम ही क्या जिसके साथ हम नही!!!
यह भी पढ़ें – Heart Touching Breakup Shayari
सुहाना मौसम ओर हवा मे नमी होगी
आशुंओ की बहती नदी होगी
मिलना तो हम तब भी चाहेगे आपसे
जब आपके पास वक्त और हमारे पास सासों कि कमी होगी
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको
हम तो कुछ भी देने के काबिल नहीं,
देनेवाला हज़ार खुशिया दे आपको!
इश्क़ ने हमे बेनाम कर दिया,
हर खुशी से हमे अंजान कर दिया,
हमने तो कभी नही चाहा की
हमे भी मोहब्बत हो,
लेकिन आप की एक नज़र ने हमे
नीलाम कर दिया…………..
जिस चीज़ पे तू हाथ रखे वो चीज़ तेरी हो,
और जिस से तू प्यार करे, वो तक़दीर मेरी हो.
जुकी जुकी नजर तेरी, कमाल कर जाती हे,
उठती हे एक बार तो, सवाल कर जाती हे,
सोचा था इस कदर उनको भूल जाएँगे,
देखकर भी अनदेखा कर जाएँगे,
पर जब जब सामने आया उनका चेहरा,
सोचा एस बार देखले, अगली बार भूल जाएँगे…
दिल का दर्द दिल तोड़ने वाले क्या जाने,
प्यार के रिवाज़ो को ज़माना क्या जाने,
होती कितनी तकलीफ़ लड़की पटाने मैं,
ये घर पे बैठा लड़की का बाप किया जाने. ..
हमारे चले जाने के बाद,
ये समुंदर भी पूछेगा तुमसे,
कहा चला गया वो शख्स
जो तन्हाई मे आ कर,
बस तुम्हारा ही नाम लिखा करता था…
उपसंहार
friends हमे उम्मीद है कि आपको हमारी ek Tarfa PYAR Shayari बेहत पसंद आई होगी । आप इसे उस शख्स को जरूर शेयर करेंगे जिनसे आप मोहोब्बत करते हैं ओर आपका यह एक तरफा प्यार एक दिन जरूर प्यार में बदल जाएगा । आपके मोहोब्बत को एक दिन आपके प्यार का जरूर अहसास होगा की आपसे ज्यादा उन्हें कोई और प्यार नहीं कर सकता । अगर आपको हमारे द्वारा शेयर की हुई एक तरफा प्यार शायरी पसंद आई हो तो आप इसे जरूर शेयर करे की और कोई भी एक तरफा प्यार करने वाला इन शायरी के ज़रिए अपने इश्क को बयां कर पाए । धन्यवाद ❣️