Best Promise day shayari in Hindi – प्रॉमिस डे

Promise Day Love Shayari – Hey friends स्वागत है हमारे आज के ब्लॉग में आज हम आपके लिए promise shayari ले कर आए हैं। लव का सबसे बड़ा प्रूव ट्रस्ट है और ट्रस्ट प्रॉमिस के साथ आता है। हम अपने पार्टनर से कितने सारे प्रॉमिस करते हैं पर उनमें से बहुत कम लोग हैं जो ये सब प्रॉमिस पूरे कर पाते हैं। जो लोग ये सारे प्रॉमिस वो आपसे सच्चा प्यार करते हैं, तो चलिए प्रॉमिस डे को और बेहतर बनाते हैं हमारे द्वारा शेयर की हुई promise day Love shayari के ज़रिए।

Promise day shayari in Hindi

“मेरा promise hai babu”
“Waqt acha ho ya बुरा”
“हमेशा आप के साथ rahunga”
“love you Forever”
“Happy Promise Day”

तुम उदास उदास से लगते हो,
कोई तरकीब बताओ मानाने की,
प्रॉमिस है तुमसे मैं जिन्दगी गिरवी रख सकता हूँ,
तुम कीमत बताओ मुस्कुराने की…
Happy Promise day my love.

Promise day shayari in Hindi

मेरे दिल की हर धड़कन कह रही है, मैं तुम से और ज्यदा मोहब्बत करु,
एक लंबा अरसा जो साथ है हमने गुजारा, ये तुमसे वादा रहा हमारा…
Happy Promise Day…

Promise है वादा..
वादा है इरादा..
इरादा है तेरे संग प्यार का..
दिल है बच्चा but प्यार है सच्चा..
रखूँगा मलिका बनाके Promise है तुमसे…
*Happy Promise Day

love promise shayari in hindi

नाराज़ ना होना कभी बस यही एक गुज़ारिश है,
महकी हुई इन साँसों की साँसों से सिफ़ारिश है!!
“Happy Promise Day”

सोचा था ना करेंगे किसी से दोस्ती,
ना करेंगे किसी से वादा…
पर क्या करें, दोस्त मिला इतना प्यारा…
कि, करना पड़ा दोस्ती का वादा…
*happy promise day my best friend*

love promise shayari in hindi

आज प्रोमिस डे है, करों हमसे वादा कि,
कभी मेरा दिल नहीं दुखाओंगे
कभी मुझे छोड़ के नहीं जाओंगे…
खुशी और ग़म में हमेशा साथ निभाओंगे…
मुझे और सिर्फ मुझे ही चाहोंगे…
वादा करों सनम…
Happy Promise Day

ये दुनियाँ के तमाम चेहरे
तुम्हें गुमराह कर देंगें..
तुम बस मेरे दिल में रहो,
यहाँ कोई आता जाता नहीं…!
*Happy Promise Day*

साथ निभाएंगे ….. है प्रॉमिस
वादा निभाएंगे ….. है प्रॉमिस
तुझ पर लुटा देंगे दुनिया की हर खुशिया
और ये सच करके दिखाएंगे ….. है प्रॉमिस
*Happy Promise Day*

मोहब्बत होगी हद से ज्यादा
चाहेंगे तुझे खुद से ज्यादा
वादा है तुम्हें अपना बना के रखेंगे ऐसे
की तुम रहोगे मुझ में मुझ से ज्यादा
*Happy Promise Day*

promise shayari in hindi

दोस्ती दिल की आवाज़ है
इसे पन्नो पे लिखा नहीं जा सकता
इस promise day पर मैं
तुमसे एक promise लेना चाहता हूँ
Always keep in touch with me..!!
*Happy Promise Day*

क़सम हैं इस Dil की…
क़सम हैं इस साँसों की
क़सम हैं इस प्यार की…
के तुझे हर पल मैं बहुत प्यार करूँगा..
*Happy Promise Day*

promise shayari in hindi

हर पल तुम्हें प्यार करेंगे ये इरादा है,
कयामत तक रहेगा हमारा साथ, ये वादा है
हैप्पी प्रॉमिस डे!

आंख खुले तो चेहरा मेरे यार का हो
आंख बंद हो तो सपना मेरे प्यार का हो
मैं जी लूंगा सिर्फ उस एक पल में बस इतना वादा कर दो
कि हर सांस पर हक सिर्फ आपका हो…
हैप्पी प्रॉमिस डे!!!

फ़रिएन्ड्स अगर आप बहुत ही अच्छी अच्छी Teddy Day Love Shayari पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी पोस्ट TOP TEDDY DAY SHAYARI को पढ़ सकते हैं ।

इस जहाँ में हमें कोई ऐसा मिल जाता,
प्यार में किया वादा और मेरा अरमान पूरे कर देते,
काश चाहने वाले हमेशा चाहने वाले ही रहते,
मगर लोग अकसर बदल जाते है,
दावे करने के बाद ||
“हैप्पी प्रॉमिस डे 2019”

प्रॉमिस डे पर सभी महिलाओं से अनुरोध:
कृपया 15 फरवरी तक अपने पतियो पर विशेष नजर रखे।
नही तो…
“नजर हटी सौतन पटी”
जनहित मे जारी!!

तेरा हाथ चाहती हूँ तेरा साथ चाहती हूँ,
बाहों में तेरी रहना में दिन रात चाहती हूँ ||
“हैप्पी प्रॉमिस डे ”

promise day shayari for best friend

मैं वादा करता हूँ..
तेरी हर ख़ुशी पर अपनी जान निछावर कर दूँगा,
तेरे हर मंज़िल का रास्ता बन जाऊंगा,
और इतना प्यार करूँगा के 7 जन्म भी कम पड़ जायेगा मेरे प्यार के लिए..
“Happy Promise Day”

साथ रहने की Formality नहीं
साथ निभाने का Promise करो…
“Happy Promise Day”

दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पर आपका नाम होगा
आपके हर कदम पर दुनियां का सलाम होगा
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना
हमारी दुआ है की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा
*हैप्पी प्रॉमिस डे*

उपसंहार
फ्रेंड्स मुझे उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा शेयर की हुई promise shayari In Hindi बहुत ही अच्छी लगी होगी और हम आपको ऐसे ही और बेहतर शायरी शेयर करते रहेंगे । आप हमारी प्रॉमिस लव शायरी अपने सोना बाबू जानू यार प्यार और दिलदार को शेयर कर उन्हें इंप्रेस करें और अपने प्रॉमिस डे को और भी अच्छा बनाए।
अगर आपके पास ऐसे ही और शयारी हैं तो हमें नीचे दिए हुए कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए ताकी हम आपके लिए कुछ और बेहतर शायरी ले कर आए। धन्यवाद।

Leave a Comment