Shayari List
Maa Love Shayari – हैलो फ़्रेंड्स आज की इस पोस्ट में मैं आपके साथ बहुत ही अच्छी अच्छी हिन्दी Love maa papa shayari शेयर करुंगी जिसे आप अपने सोशल मीडिया में शेयर कर सकते हैं और अपने मा बाप के प्रति प्रेम जाहीर कर सकते हैं। मुझे पता हैं कि आप अपने माता पिता से बहुत लव करते हैं और उनके लिए अच्छी सी प्यार भरी शायरी ढूंढ रहें हैं।
आज में आपके साथ जो भी love शायरी शेयर करूंगा वो आपके दिल को छूकर जाएगी तो बिना टाइम बर्बाद किए शुरू करते हैं आज की इस पोस्ट को।
love maa papa shayari hindi
मुझे माफ़ कर मेरे या खुदा झुक कर करू तेरा सजदा तुझसे भी पहले माँ मेरे लिए ना कर कभी मुझे माँ से जुदा!
रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए, चोट लगती है हमें और दर्द माँ को होता हैं।
किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता, शायद अब घर से कोई मां के पैर छूकर नहीं निकलता।
मुसीबतों ने मुझे काले बादल की तरह घेर लिया, जब कोई राह नजर नहीं आई तो मां याद आई।
मां वो सितारा है जिसकी गोद में जाने के लिए हर कोई तरसता है, जो मां को नहीं पूछते वो जिंदगी भर जन्नत को तरसता है।
मां तुम्हारे पास आता हूं तो सांसें भीग जाती है, मोहब्बत इतनी मिलती है की आंखें भीग जाती है।
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ, में खुदा से पहले मेरी माँ को जानता हूँ।
Maa Love Shayari
उसके रहते जीवन में कभी कोई गम नहीं होता दुनिया साथ दे या ना दे पर माँ का प्यार कभी कम नहीं होता
हालातो के आगे जब साथ न जुबा होती पहचान लेती है खामोशी में हर दर्द वो सिर्फ माँ होती है
हजारो गम हो फिर भी में ख़ुशी से फुल जाता हूँ जब हस्ती है मेरी माँ, मैं सारे गम भूल जाता हूँ
तुम क्या उसकी बराबरी करोगे वो तुफानो में भी रोटिया सेक देती है और वो माँ है जनाब डरती नहीं है मुस्किलो को तो चूल्हे में झोक देती है
घुटनों से रेंगते – रेंगते कब पैरो पर खड़ा हो गया माँ तेरी ममता की छाँव में न जाने कब बड़ा हो गए
mother love shayari in hindi
जमाने ने इतने सितम दिए की रूह पर भी जख्म लग गया माँ ने सर पर हाथ रख दिया तो मरहम लग गया
इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है, माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है।
माँ को याद कर लेता हूँ, जब भी खुद को अकेला पाता हूँ, सामने से ना सही, यादों में ही माँ का प्यार पा लेता हूँ,
याद जब भी आ जाती है, आँखों से आँसू छलक ही जाते है, वो खुशनसीब होते है, हर पल जिनकी माँ साथ होती है,
हर गली, हर शहर, हर देश-विदेश देखा, लेकिन मां तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा।
बिन कहे आँखों में सब पढ़ लेती है, बिन कहे जो गलती माफ़ कर दे वो माँ है।
mom love shayari
किसी ने रोजा रखा किसी ने उपवास रखा, कुबूल उसका हुआ जिसने अपने माँ-बाप को अपने पास रखा….!!
माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा, माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा, खुदा ने रख दी हो जिस के कदमों में जन्नत, सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा।
उपसंहार
मुझे उम्मीद हैं आपको मेरे द्वारा शेयर की गई हिन्दी Love maa papa shayari आपको पसंद आई होगी। अगर आपको हमारी यह mom love shayari पसंद आई तो कृपया अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया मे जरूर शेयर करें। धन्यवाद।
अगर आपको दोस्ती से रेलेटेड शायरी पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारे आर्टिकल दोस्ती लव शायरी को पढ़ सकते हैं।