I Hate Love Shayari In Hindi

I Hate Love Shayari – hello friends आज हम आपके लिए लेटेस्ट हेट शायरी लेकर आए हैं। अगर आपको कभी किसी से धोका मिला है तो ये शायरी के ज़रिए आप अपना ज़ख्म थोड़ा कम कर सकते हैं। कभी कभी हम अपनी लाइफ में गलत लोगो को साथ कर के अपनी लाइफ खराब कर लेते हैं। इन गमों को थोड़ा कम करने के लिए i hate love shayari ले कर आए हैं तो चलिए चलते हैं हमारे blog की ओर।

Top I Hate Love Shayari In Hindi

🌹🌹🌻💔 💔🌻🌹🌹
ये चिराग-ए-जान भी अजीब है,
कि जला हुआ है अभी तलक
उसकी बेवफाई की आँधियाँ तो
कभी की आ के गुजर गईं।

🌹🌹🌻💔 💔🌻🌹🌹
अगर छोड़ दूँ कलम तो

तेरी यादें मर जायेँगी…!!

और अगर छोड़ दूँ तेरी यादों को

तो मैं मर जाऊँगा

🌹🌹🌻💔 💔🌻🌹🌹

अभी तक समझ नहीं पाये तेरे इन फैसलो
को
ऐ खुदा..!

उसके हक़दार हम नहीं..
या…
हमारी दुआओ में दम नहीं.

I Hate Love Shayari In Hindi

🌹🌹🌻💔 💔🌻🌹🌹

कभी जो हम से प्यार बेशुमार करते थे

कभी जो हम पर जान निसार करते थे

भरी महफ़िल में हमको बेवफा कहते हैं

जो खुद से ज़्यादा हमपर ऐतबार करते थे।

🌹🌹🌻💔 💔🌻🌹🌹

न रहा कर उदास ऐ दिल

किसी बेवफा की याद में

वो खुश है अपनी दुनिया में!

तेरा सब कुछ उजाड़ के ।

Hate Love Shayari In Hindi

🌹🌹🌻💔 💔🌻🌹🌹

तेरे मिलने की आस न होती

तो ज़िंदगी आज यूँ उदास न होती

मिल जाती कभी तस्वीर जो तेरी

तो हमको आज तेरी तलाश न होती।

🌹🌹🌻💔 💔🌻🌹🌹

छोड़ गए हमको वो अकेले ही राहों में
चल दिए रहने वो औरों की पनाहों में

शायद मेरी चाहत उन्हें रास नहीं आई
तभी तो सिमट गए वो गैर की बाहों में।

🌹🌹🌻💔 💔🌻🌹🌹

किसी ने पूछा .
दिल की खूबी क्या है???

हमने कहा….

हजारो ख्वाहिशों के नीचे
दबकर भी धड़कता है….

🌹🌹🌻💔 💔🌻🌹🌹

मुझे उसके आँचल का आशियाना न मिला

उसकी ज़ुल्फ़ों की छाँव का ठिकाना न मिला!

कह दिया उसने मुझको ही बेवफा.

मुझे छोड़ने के लिए कोई बहाना न मिला।

🌹🌹🌻💔 💔🌻🌹🌹

नफरत को मोहब्बत की आँखों में देखा
बेरुखी को उनकी अदाओं में देखा

आँखें नम हुईं और मैं रो पड़ा.
जब अपने को गैरों की बाहों में देखा।

🌹🌹🌻💔 💔🌻🌹🌹

जिन फूलों को संवारा था

हमने अपनी मोहब्बत से!

हुए खुशबू के काबिल तो

बस गैरों के लिए महके।

🌹🌹🌻💔 💔🌻🌹🌹

मेरे चेहरे की हंसी हो तुम

मेरे दिल की हर ख़ुशी हो तुम

मेरे होंठो की मुस्कान हो तुम

धड़कता है मेरा दिल जिसके लिए

वो मेरी जान हो तुम !!

Hate Love Shayari In Hindi

🌹🌹🌻💔 💔🌻🌹🌹

तुम्हारी कसम मेरे सनम

अब हिम्मत नहीं हारेंगे !

मर जायेंगे मगर तेरे सिवा

किसी और को नहीं चाहेंगे !

Hate Love Shayari

🌹🌹🌻💔 💔🌻🌹🌹

जल-जल के दिल मेरा जलन से जल रहा

एक अश्क मेरे आँख में मुद्दत से पल रहा

जिसका मैं कर रहा हूँ घुट-घुट के इंतजार

वो बेवफा ना आई मेरा दम निकल रहा।

🌹🌹🌻💔 💔🌻🌹🌹

सब खुशियाँ तेरे नाम कर जाएंगे

ज़िन्दगी भी तुझ पे कुर्बान कर जाएँगे

तुम रोया करोगे हमें याद कर के

हम तेरे दामन में इतना प्यार भर जाऐंगे।

🌹🌹🌻💔 💔🌻🌹🌹

तुमसे ही रूठ कर

तुम्ही को याद करते हैं

हमे तो ठीक से

नाराज़ होना भी नहीं आता

🌹🌹🌻💔 💔🌻🌹🌹

दिल की किताब में गुलाब उनका था

रात की नींद में ख्वाब उनका था

कितना प्यार करते हो जब हम ने पूछा…

मर जाएंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था

🌹🌹🌻💔 💔🌻🌹🌹

आपकी परछाई हमारे दिल में है,

आपकी यादें हमारी आँखों में हैं

आपको हम भुलाएं भी कैसे

आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में हैं।

🌹🌹🌻💔 💔🌻🌹🌹

उसकी ये मासूम अदा

मुझको बेहद भाती है !

वो मुझसे नाराज़ हो तो

गुस्सा सबको दिखाती है !

🌹🌹🌻💔 💔🌻🌹🌹

तू मुझे क्यों इतना याद आता है

तू मुझे क्यों इतना तड़पाता है,

माना के ज़िन्दगी है सिर्फ तेरे लिए

फिर मुझे तू क्यों इतना रुलाता है

🌹🌹🌻💔 💔🌻🌹🌹

मैं ये नहीं कहती की

तुम्हारे लिए कोई भी दुआ ना मांगे

मैं तो बस यही चाहती हूँ की

कोई दुआ में तुम्हे ना मांग ले !

🌹🌹🌻💔 💔🌻🌹🌹

मेरी हर सांस में तू है

मेरी हर ख़ुशी में तू है

तेरे बिन ज़िन्दगी कुछ नहीं

क्योकि मेरी पूरी ज़िन्दगी ही तू है

I hate love shayari

🌹🌹🌻💔 💔🌻🌹🌹
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से
मोहब्बत तो दिल से होती है
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी
कदर जिनकी दिल में होती है

🌹🌹🌻💔 💔🌻🌹🌹

तुम्हारी आँखों की गहराई में,

खोना चाहता हूँ मैं

भरकर तुम्हे अपनी बाहों में

सोना चाहता हूँ मैं

🌹🌹🌻💔 💔🌻🌹🌹

आता नही था हमें इकरार करना,

ना जाने कैसे सीख गये प्यार करना

रुकते ना थे दो पल कभी किसी के लिए

ना जाने कैसे सीख गये इंतेज़ार करना!!

दिल के दरिया में धड़कन की कश्ती है,
ख़्वाबों की दुनिया में यादों की बस्ती है,
मोहब्बत के बाजार में चाहत का सौदा है,
वफ़ा की कीमत से तो बेवफाई सस्ती है।

वो सुना रहे थे अपनी वफाओ के किस्से,
हम पर नज़र पड़ी तो खामोश हो गए।

दिल क्या मिलाओगे कि हमें हो गया यक़ीं,
तुम से तो ख़ाक में भी मिलाया न जाएगा।

हारने वालो का भी अपना रुतबा होता हैं …मलाल वो करे जो दौड़ में शामिल नही थे..

मजा चख लेने दो उसे गेरो की मोहबत का भी, इतनी चाहत के बाद जो मेरा न हुआ वो ओरो का क्या होगा।

यह भी पढ़ें – Sad Love Shayari In Hindi

#Nawabi To Mery #Khooon Me Thi # Pagal
#Pata Nahe Ye #Dil Tera #Ghulaam Kb Sy Ho Gaya..

मिला के खाक में दिल को वो इस अंदाज़ में बोले,
मिट्टी का खिलौना था, कहाँ रखने के काबिल था।

i hate love shayari in hindi

मेरी शराफत को तुम बुज़दिली का नाम न दो ,.,., दबे न जब तक घोडा ,बन्दूक भी खिलौना ही होती है ,.,!!

#नवाब की जिन्दगी जीने के लिए नसीब लगता है,
वर्ना #हीरो की जिन्दगी तोह कोई भी जीता है…!

इतने बड़े बनो कि जब आप खड़े हों तो कोई बैठा न रहे,.,!!

#सुनने 👂🏼का अगर☝🏽 दम💪🏼 है #बेटा👶🏻तो एक☝🏽 बात बता🗣 दूं क्या❗ है मेरा😎 #Attɨtʊɖɛ😈 ज़रा 👌🏽 में बता दूं☺ #गीदड़🦅 की तरह #झुंड👨👦👦 में हमले🔫 को छोड़कर😡 आ सामने 👉🏼से #लड़👊🏽 तेरी👆 #औक़ात👎 बता दूं…!!

मै रिश्तों का #जला हुआ हूँ…. दुश्मनी भी फूँक #फूँक कर करता हूँ…!!!

ये बेवफा वफा की कीमत क्या जाने,
है बेवफा गम-ऐ-मोहब्बत क्या जाने,
जिन्हें मिलता है हर मोड़ पर नया हमसफर,
वो भला प्यार की कीमत क्या जाने।

जीत हासिल करनी हो तो काबिलियत बढाओ । किस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी नसीब हो जाती है

आज तुम्हारी याद ने मुझे रुला दिया,
क्या करूँ तुमने जो मुझे भुला दिया,
न करते वफ़ा न मिलती ये सजा,
मेरी वफ़ा ने तुझे बेवफा बना दिया।

वो लाख तुझे पूजती होगी मगर तू खुश न हो ऐ खुदा.. वो मंदिर भी जाती है तो मेरी गली से गुजरने के लिए..!!

कैसी अजीब तुझसे यह जुदाई थी,
कि तुझे अलविदा भी ना कह सका,
तेरी सादगी में इतना फरेब था,
कि तुझे बेवफा भी ना कह सका।

बेवफा कहने से पहले मेरी रग रग का खून निचोड़ लेना,
कतरे कतरे से वफ़ा ना मिले तो बेशक मुझे छोड़ देना।

अच्छा होता जो उस से प्यार न हुआ होता,
चैन से रहते हम जो दीदार न हुआ होता,
हम पहुँच चुके होते अपनी मंज़िल पर,
अगर उस बेवफा पर ऐतबार न हुआ होता।

Love Hate Shayari

वफा की तलाश करते रहे हम
बेवफाई में अकेले मरत�� रहे हम,
नहीं मिला दिल से चाहने वाला
खुद से ही बेबजह डरते रहे हम,
लुटाने को हम सब कुछ लुटा देते
मोहब्बत में उन पर मिटते रहे हम,
खुद दुखी हो कर खुश उन को रखा
तन्हाईयों में साँसें भरते रहे हम,
वो बेवफाई हम से करते ही रहे
दिल से उन पर मरते रहे हम।

इंसान के कंधों पर इंसान जा रहा था,
कफ़न में लिपटा अरमान जा रहा था,
जिसे भी मिली बेवफ़ाई मोहब्बत में,
वफ़ा की तलाश में श्मशान जा रहा था।

यह भी पढ़ें – Best Emotional Shayari In Hindi

रात की गहरा��� आँखों में उतर आई,
कुछ ख्वाब थे और कुछ मेरी तन्हाई,
ये जो पलकों से बह रहे हैं हल्के हल्के,
कुछ तो मजबूरी थी कुछ तेरी बेवफाई।

उसकी बेवफाई पे भी फ़िदा होती है जान अपनी,
अगर उस में वफ़ा होती तो क्या होता खुदा जाने।

सवाल आप हैं गर तो #जवाब हम भी हैं ,.,.हैं आप ईंट तो पत्थर #जनाब हम भी हैं,.,!!!

मैं कभी #सिगरेट पीता नहीं मगर हर #आने वाले से पूछ लेता हूं कि माचिस है ? बहुत कुछ है जिसे मै #फूंक #देना चाहता हूं.,.,!!

उपसंहार
Hey friend हमे उम्मीद है कि आपको हमारे ब्लॉग पसंद आए। होंगे फ्रेंड्स आपको हमारे hate love shayari अगर थोड़ा मोड़ा भी अच्छे लगे हों तो अपने किसी फ्रेंड्स या किसी ऐसे पर्सन को शेयर कीजिए जिससे आपका दर्द थोड़ा कम हो सके और आपको हमारे ब्लॉग अच्छे लगे हो तो हमें comment Box में जरूर बताएं। धन्यवाद।

Leave a Comment