2 Line Love Shayari In Hindi 2022

2 LINE LOVE SHAYARI HINDI – Hey friends स्वागत है हमारे Love Shayari Blog में आज हम इस प्लेटफार्म में मैं आपके लिए 2 लाईन लव शायरी ले कर आई हूँ। जिसमे आप अपने पार्टनर अपने लव अपने किसी क्लोज फ्रेंड् या अपने हमदर्द को 2 लाइन लव शायरी शेयर कर अपने प्यार , दिल की बात और कई सारी बातों का इकरार इन 2 लाइन लव शायरी की मदद ले सकते हैं । तो चलिए चलते हैं हमारी 2 इन लव शायरी की ओर।

2 line love shayari hindi

मेरा, मुझ में, मुझ सा……..अब कुछ न रहा ..
जो भी है बाकी, तेरा है, तुझ से है, तुझ सा है !

कहने में तो मैंरा दिल एक है,
लेकिन जिसको दिल दिया वह हजारों में एक हैं.

बेशक तुम्हें गुस्सा करने का हक है मुझ पर,
पर नाराजगी में कहीं ये मत भूल जाना “की” हम बहुत प्यार करते हैं तुमसे.

Meri zindagi meri Jaan Ho tum,
Mere sukoon Ka dusra Naam ho tum…

heart touching shayari 2 line

दुनिया में किसी से कभी प्यार मत करना, अपने अनमोल आँसू इस तरह बेकार मत करना, कांटे तो फिर भी दामन थाम लेते हैं, फूलों पर कभी इस तरह तुम ऐतबार मत करना..😢 💔 😢 😢

लोग जिस हाल में मरने की दुआ करते हैं,
मैंने उस हाल में जीने की क़सम खाई है।

इश्क है या इबादत.. अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता.

mohabbat shayari 2 lines

चलो माना तुम्हारी आदत हैं तडपाना,
मगर जरा सोचो अगर कोई मर गया तो…

कमज़ोर पड़ गया है मुझसे तुम्हारा ताल्लुक,
या कहीं और सिलसिले मजबूत हो गए हैं।

वो जो लाखों में एक 1 होता है ना,
बस मेरे लिए आप वही हो।

जाने मेरी आँखों से कितने आँसू बह गए  इंसानो की इस भीड़ में देखो हम तनहा रह गए  करते थे जो कभी अपनी वफ़ा की बातें  आज वही सनम हमें बेवफ़ा कह गए।😭 💔 😢

निगाहों में मंजिल थी,
गिरे और गिर के सँभलते रहे।

हवाओं ने बहुत कोशिश की,
मगर चिराग आँधियों में भी जलते रहे।

वो बेवफा हमारा इम्तेहा क्या लेगी… 💔 मिलेगी नज़रो से नज़रे तो अपनी नज़रे ज़ुका लेगी… उसे मेरी कबर पर दीया मत जलाने देना… वो नादान है यारो… अपना हाथ जला लेगी

ज़िन्दगी का आइना जब भी उठाया करो,
पहले खुद देखो फिर औरों को दिखाया करो।

तेरी आँखों में जब से मैंने अपना अक्स देखा है, मेरे चेहरे को कोई आइना अच्छा नहीं लगता।😢 💔

कोशिश भी कर उमीद भी रख रास्ता भी चुन,
फिर इसके बाद थोड़ा सा मुक़द्दर तलाश कर।

मेरा इल्ज़ाम है तुझ पर कि तू बेवफा था; दोष तो तेरा था मगर तू हमेशा ही खफा था; ज़िन्दगी की इस किताब में बयान है तेरी मेरी कहानी; यादों से सराबोर उसका एक एक सफा था।😢 💔

किसी को तलाशते तलाशते खुद को खो देना,
आंसा है क्या आशिक हो जाना।

2 line sad shayari

साहिल से तूफ़ाँ का तमाशा देखने वाले,
साहिल से अंदाज़ा-ए-तूफ़ाँ नहीं होता।

हमसे ना पूछो हमारे महबूब की सादगी
नज़रे भी हम पर थी और परदा भी हमी से था …

2 line romantic shayari in hindi

इतनी तो तेरी सूरत भी नहीं देखी मैने ,,
जितना तेरे इंतज़ार में घड़ी देखी है ..

Mushkil Kam Pyaar Karna Nahi,
Balki Use Sacche Dil Se Nibhana Hai..!!

इस बेवफा जमाने में चलो प्यार निभाएँ हम दोनों,
प्यार में खुद को मिटा कर, प्यार बन जाएँ हम दोनों

दिल ना-उमीद तो नहीं नाकाम ही तो है,
लम्बी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है।

यदि जिंदगी में कभी बुरा वक्त नहीं आता तो अपनों में छुपे गैर और गैर में छुपे अपने का कभी पता नहीं चलता

चले चलिए कि चलना ही दलील-ए-कामरानी है,
जो थक कर बैठ जाते हैं वो मंज़िल पा नहीं सकते।

वो छोड़ के गए हमें 😭   न जाने उनकी क्या मजबूरी थी  खुदा ने कहा इसमें उनका कोई कसूर नहीं  ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी।  💔 💔 😭

मेरे साँसे रुक-रुक जाती है ,,
वो जो सामने से गुजर के जाती है___..

मंजिल उन्ही को मिलती है,
जिनके सपनो में जान होती है।
पंख से कुछ नहीं होता ,
हौसलों से उड़ान होती है।

शर्मिंदा करते हो रोज, हाल हमारा पूँछ कर ,
हाल हमारा वही है जो तुमने बना रखा है…

अपना ख्याल रखा करो मेरे लिए,
बेशक़ सांसे तुम्हारी चलती है लेकिन तुम में जान तो हमारी बस्ती है.

2 Line Love Shayari In Hindi

प्यार करने का हुनर हमें आता नहीं  इसीलिए हम प्यार की बाज़ी हार गए😢  हमारी ज़िन्दगी से उन्हें बहुत प्यार था  शायद इसीलिए वो हमें ज़िंदा ही मार गए!😭 💔 😢

पंख से कुछ नहीं होता ,
हौसलों से उड़ान होती है]

है कोई बकील इस जहान मै ,,
जो मुझे मेरा हारा हुआ इश्क जीता दे…

लड़~झगड़ कर ही सही,
तुमसे उलझे रहना भी तो इश़्क है💕 …….

हम नफरत के काबिल थे तो नफरत से ही मार देते..
बेवफा ने क्युँ अपनी महफिल मेँ बुला कर प्यार से कह दिया कौन हो तुम ?

दिल किसी से तब ही लगाना  जब दिलों को पढ़ना सीख लो  वरना हर एक चेहरे की फितरत में  ईमानदारी नहीं होती।💔 😢

समुंदर में उतर लेकिन उभरने की भी सोच
डूबने से पहले… गहराई का अंदाज़ा लगा।

ऐसे रिश्ते का भरम रखना बहुत मुश्किल है
तेरा होना भी नहीं और तेरा कहलाना भी

2 line sad shayari

Uske lahze ke badalne ki kahani ko samajh kar
Ab bhi aye dil use chaho to tumhari marzi….

ज़िन्दगी में ऐसे बहोत से लोग होते है,
जो कोई वादा नहीं करते पर निभा सब कुछ लेते है.

Pure Din Mei Sabse Jayda Khushi Mujhe Tab Hothi Hai,
Jab Meri Aapse Baat Hothi Hai…

❤Đ¡l करता है Status डाल दु तेरे नाम का…….. पर मुझे ये अच्छा नही लगेगा ! कि कोई तुझको☛ LiKe करे…

कोई हुनर, कोई राज, कोई रविश, कोई तो तरीका बताओ  💔दिल टूटे भी ना, साथ छूटे भी ना, कोई रुठे भी ना और जिदंगी गुजर जाए..

हमें तो कब से पता था के तू बेवफा है  ऐ बेखबर  तुझे चाहा ही इस लिए की शायद तेरी फितरत बदल जाये…!!

तुम्हारा‬ तो गुस्सा‬ भी इतना प्यारा हे के,
दिल करता हे दिनभर तुम्हे तंग करते रहे ।

मैं अकेला ही चला था मंज़िल की ओर मगर,
लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया।

ख़त में मेरे ही ख़त के टुकड़े थे और ,,
मैं समझा के मेरे ख़त का जवाब आया है..

बदल जाओ वक्त के साथ या वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो।

चाहिए ख़ुद पे यक़ीन-ए-कामिल,
हौसला किस का बढ़ाता है कोई।

साहिल के सुकूँ से किसे इंकार है लेकिन,
तूफ़ान से लड़ने में मज़ा और ही कुछ है।

वो थी, वो हे, और वो ही हमेशा रहेगी, जब दिल एक हे तो,‪
‎दिल में रहेने वाली भी तो एक ही होगी‬!

100%* डिस्काउंट चल रहा है मेरी ❤ मोहब्बत पर
* लूट ले आ कर pagli 😉
किसी और का होने से पहले*

तुझको लेकर मेरा ख्याल नहीं बदलेगा,
साल बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा.

मुदत बाद मिले, तो मेरा नाम पूंछ लिया उसने ,,
बिछड़ते वक़्त जिसने कहा था, की तुम याद बहुत आओगे…

क्या अजीब सी ज़िद है.. हम दोनों की, तेरी मर्ज़ी हमसे जुदा होने की.. और मेरी तेरे पीछे तबाह होने की..

heart touching shayari 2 line

बे-फिजूली की जिंदगी का सिल-सिला ख़त्म,
जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम।

ताज्जुब है तेरी गहरी मुहब्बत पर, तू हमारी रूह में, और हम तेरे वहम ओ गुमान में भी नही.

मेरी मोहोब्बत का असर तो देखो सनम ,,
लोग आजकल मिलते तो मुझसे हैं ,,,
….. बाते तेरी होती हैं….

किसी को तलाशते तलाशते खुद को खो देना,
आंसा है क्या आशिक हो जाना।

उसने हमसे पुछा…रह लोगे मेरे बिना..
साँस रुक गयी….
और उन्हें लगा कि….हम सोच रहें हैं….

कल तक सिर्फ़ एक अजनबी थे तुम,
आज दिल की एक एक धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी

मेरी जिंदगी मै खुशियां तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है आधी तुझे मनाने से है।

गहरी साज़िशों का दौर है यारो,
उनके गिरेबान में झाँकते रहिये।

एक बार रोये तो रोते चले गए😭  दामन अश्कों से भिगोते चले गए  जब जाम मिला बेवफाई का तो  खुद को पैमाने में डुबोते चले गए।😭😭

फ़्लर्ट करना ही मोहब्बत की पहली सीढ़ी हैं|

इश्क है या इबादत.. अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता.

इतनी तो तेरी सूरत भी नहीं देखी मैने ,,
जितना तेरे इंतज़ार में घड़ी देखी है ..

किसने केह दिया की हम उन्हे भूल गये है ,,
जाने किस नामुराद ने फेलाई है ये झूटी आफवा…

आजकल लोग <प्यार> को क्या क्या नाम देते हैं,
पर हम तो इन <धड़कनो> को ही तुम्हारे <नाम> कर देते हैं..!

मै और उसको भूल जाऊं?? कैसी बात करते हो ,,
सूरत तो फिर भी सूरत है वो नाम भी बहुत प्यारा लगता है .

उनके आने से आ जाती है मेरे चेहरे पे रौनक ,,
और वो समझते हैं कि मेरा हाल अच्छा है…

लोग जिस हाल में मरने की दुआ करते हैं,
मैंने उस हाल में जीने की क़सम खाई है।

काश ! बचपन में तुझे मांग लेते ,,
हर चीज़ मिल जाती थी, दो आँसू बहाने से…

हम उस तकदीर के सबसे पसंदीदा खिलौना हैं,
वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए।

मेरे साँसे रुक-रुक जाती है ,,
वो जो सामने से गुजर के जाती है__

अभी कमसिन हैं जिदें भी हैं निराली उनकी, इसपे मचले हैं हम कि दर्द-ए-जिगर देखेंगे।😢 💔

#ऐसे_व्यक्ति‬ से‪ ‎#प्यार_करो‬ जो‪ ‎आपको‬☝‪ ‎तब‬भी‪ ‎हँसाए‬,जब‪ #आप_मुस्कुराना ‬भी‪ #ना_चाहते‬☝हो ।।

हम भूलेंगे, और वो भी तुम्हे..??
उफ्फ.. तुम भी कमाल करती हो…!!

बड़ी बड़ी दुनिया,,,छोटे छोटे *रास्ते*,
बस हम जी रहे हैं,,सिर्फ़ तेरे *वास्ते*,,

पंख से कुछ नहीं होता ,
हौसलों से उड़ान होती है।

न हम-सफ़र न किसी हम-नशीं से निकलेगा,
हमारे पाँव का काँटा हमीं से निकलेगा।

तू याद कर या भूल जा
तू याद है ये याद रख…..

मेरी नमकीन सी जिंदगी की मिठास हो तुम

हम ने रोती हुई आँखों को हँसाया है सदा,
इस से बेहतर इबादत तो नहीं होगी हमसे।

लोगों को तीर की तरह चुभती है बातें मेरी शायद निशाना बहुत अच्छा है मेरा

काश तुम पूछो के तुम मेरे क्या लगते हो,
मे ग़ल्ले लगाऊँ और कहु…”सब कुछ”.

मेरे जुनूँ का नतीजा ज़रूर निकलेगा,
इसी सियाह समुंदर से नूर निकलेगा।

mohabbat shayari 2 lines

जब भी वो उदास हो उसे मेरी कहानी सुना देना .
मेरे हालात पर हंसना उसकी पुरानी आदत है…

आ जाओ लहराती इठलाती हुई, तुम इन हवाओं की तरह! मौसम ये बहुत बेदर्द है, तुझे मेरे दिल से पुकारा है!!

सोचता हूँ कभी तेरे दिल मै उतर कर देख लूं ,,
आखिर कौन है तेरे दिल मै जो मुझे बसने नही देता…

पेड़ के कटने का किस्सा ना होता अगर कुल्हाड़ी के नीचे लकड़ी का हिस्सा ना होता

दो शब्द तसल्ली के नहीं मिलते इस शहर में,
लोग दिल में भी दिमाग लिए घूमते हैं।

बस यही सबूत है मोहब्बत हमारी वफ़ा का, जब भी किया उसने कोई वादा हमने ऐतबार कर लिया.😐 😢 😭

अक्सर ठहर कर देखता हूँ अपने पैरों के निशान को, वो भी अधूरे लगते हैं… तेरे साथ के बिना।😐 😢 😭

कुछ अलग सा है अपनी मोहब्बत का हाल
तेरी चुप्पी और मेरा सवाल।

बिखर कर रह गया वजूद मेरा,
मै तो समझा था, इश्क संवार देगा मुझे।

इतना कहाँ मशरूफ हो गए हो तुम,
आजकल दिल दुखाने भी नहीं आते।

तेरी मेरी Love Story ऐसी हो
के तेरा-मेरा Last Seen at same to same हो..

मुश्किलों का पहाड़ किसी दिन कट ही जाएगा,
मुझे सर मार कर जमीन से मर जाना नहीं आता।

अब किसी और से मोहब्बत कर लूं ऐ सनम,
तो शिकायत मत करना ये बुरी आदत भी मुझे तुमसे ही लगी है।

सुनो कभी तुम नाराज हूए तो हम झुक जाएंगे,
कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा देना.

तुम हमे जान पाओ तुम्हे इतनी फ़ुर्सत कहाँ थी
और हम तुम्हे भुला पाते इतनी हममे जुर्रत कहा थ

छोड़ो ना यार, क्या रखा है सुनने सुनाने में
किसी ने कसर नहीं छोड़ी दिल दुखाने में।

वो जो लाखों में एक 1 होता है ना,
बस मेरे लिए आप वही हो।

चल पड़े हैं फ़िकरे यार धुएं में उड़ा के
मेरी नीम सी ज़िन्दगी शहद कर दे।

बच बच के चलता रहा कांटो से उम्र भर,
क्या खबर थी कि चोट फूल से लग जायेगी।

मुझे तो दुआओं में आना है,
सपनों में तो हर कोई आ जाता है…

तेरी याद क्यूँ आती है ये  मालुम नहीं,
लेकिन जब भी आती है अच्छा लगता है.

कुछ अलग सा है अपनी मोहब्बत का हाल है,
तेरी चुप्पी और मेरा सवाल।

कोई भी नहीं यहाँ पर अपना होता  इस दुनिया ने ये सिखाया है हमको  उसकी बेवफाई 💔 का ना चर्चा करना  आज दिल ने ये समझाया है हमको💔 😢

सोच को बदलो, सितारे बदल जायेंगे।
नजर को बदलो, नज़ारे बदल जायेंगे।

कश्तियाँ बदलने की जरुरत नहीं,
दिशाओं को बदलो, किनारे बदल जायेंगे।

नाज़ुकी उसके लब की क्या कहिये,
पंखुड़ी इक गुलाब की सी है

two line love shayari

शमा परवाने को जलाना सिखाती है,
शाम सूरज को ढलना सिखाती है,
मुसाफिर को ठोकरों से होती तो हैं तकलीफें,
लेकिन ठोकरें ही मुसाफिर को चलना सिखाती हैं।

Zindagi me beautiful face wale To bhot milenge,
Par beautiful heart wale bhot kam milenge..!!

जिद में आकर उनसे ताल्लुक तोड़ लिया हमने,
अब सुकून उनको नहीं और बेकरार हम भी हैं।

ज़ूलफ़े तेरी बिखरी बिखरी और आँचल भी सर से सरका
देख के तेरा यौवन गोरी तब दिल मेरा भी बहका

खवाहिश नही मुझे मशहूर होने की ऐ सनम,
आप मुझे पहचानते हो बस इतना ही काफी है।।

इंतिज़ार तो हम तेरा सारी उमर कर लेंगे
बस खुदा करे तू बेवफा ना निकले

लकीरें खींचते रहने से बन गई तस्वीर,
कोई भी काम हो, बे-कार थोड़ी होता है।

इन निगाहों में मन्ज़िले हैं,
सामने कठिन रास्ते हैं बहुत,
लेकिन मैं हर मुश्किल से उलझ गया,
और मैं सबसे आगे निकल गया।

प्यार करना सिखा है….नफरतो का कोई जगह नही,
बस तु ही तु है इस दिल ❤ मे, दूसरा कोई और नही

अगर मुझे #समझना चाहते हो,
तो बस #अपना समझो !!

अगर तुम्हें कुछ करने की इच्छा हो तो दुनिया में कोई काम असंभव नहीं है

आहिस्ता आहिस्ता पास आ रही हो,
लगता हैं तुम दिल के हर कोने में बस गयी हो..!!

बस ख़ामोशी जला देती है इस दिल को,
बाकि तो सब बाते अच्छी हैं तेरी तस्वीर में।

नजरों में दोस्तों की जो इतना खराब है,
उसका कसूर ये है कि वो कामयाब है।

जाने लोग मोहब्बत को क्या क्या नाम देते है,
हम तो तेरे नाम को ही मोहब्बत कहते है !

यदि हार की कोई संभावना ना हो तो जीत का कोई अर्थ ही नहीं है

जिन्दा रहो जब तक, लोग कमियां ही निकालते हैं ,
मरने के बाद जाने कहाँ से इतनी अच्छाइयां ढूंढ लाते हैं।

नज़र नज़र में उतरना कमाल होता है ,
नफ़स नफ़स में बिखरना कमाल होता है
बुलंदियों पे पहुंचना कोई कमाल नहीं,
बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है…।

अज़ीज़ इतना ही रक्खो कि जी सँभल जाए
अब इस क़दर भी न चाहो कि दम निकल जाए

तेरे इश्क़ ने दिया सुकून इतना  कि तेरे बाद कोई अच्छा न लगे  तुझे करनी है बेवफाई तो इस अदा से कर  कि तेरे बाद कोई बेवफ़ा न लगे।💔 😢

तेरे रोज के वादों पे मर जायेंगे हम, यूँ ही गुजरी तो गुजर जायेंगे हम।😢 💔 😒

Also Checkout – Romantic Love Shayari in Hindi

खुद को बिखरने मत देना, कभी किसी हाल मे,
लोग गिरे हुए माकान की, ईंटें तक ले जाते हैं।

आदमी बड़ा हो या छोटा कोई फर्क नहीं पड़ता उसकी कहानी बड़ा होना चाहिए

जिद में आकर उनसे ताल्लुक तोड़ लिया हमने,
अब सुकून उनको नहीं और बेकरार हम भी हैं।

short love shayari

किरदार की कद्र होती है वरना कद में तो,
साया भी इंसान से बड़ा होता है।

अक्सर ठहर कर देखता हूँ अपने पैरों के निशान को, वो भी अधूरे लगते हैं… तेरे साथ के बिना।😐 😢 😭

अब किसी और से मोहब्बत कर लूं ऐ सनम,
तो शिकायत मत करना ये बुरी आदत भी मुझे तुमसे ही लगी है।

परिंदा दाने की तरफ हमेशा उड़ के आता है,
परिंदे की तरफ़ उड़ कर कभी दाना नहीं आता।

इतना कहाँ मशरूफ हो गए हो तुम,
आजकल दिल दुखाने भी नहीं आते।

जब महसूस हो कि सारा शहर तुमसे जलने लगा है…
समझ लेना तुम्हारा नाम चलने लगा है.!!!

अच्छा हूँ या बुरा हूँ अपने लिए हूँ…
मै खुद को नही देखता औरो की नजर से।

क्या बताऊँ मेरा हाल कैसा है  एक दिन गुज़रता है एक साल जैसा है  तड़पता हूँ इस कदर बेवफाई😢 में उसकी  ये तन बनता जा रहा कंकाल जैसा है।

पंख ही काफ़ी नहीं हैं आसमानों के लिए,
हौसला भी चाहिए ऊंची उड़ानो के लिए।

जिंदगी में किसी को कसूरवार ना बनाओ अच्छे लोग खुशियां लाते हैं बुरे लोग तजुर्बा

ज़िन्दगी में ऐसे बहोत से लोग होते है,
जो कोई वादा नहीं करते पर निभा सब कुछ लेते है.

वो जो कहता था___की तुम न मिले तो मर जाएंगे हम ,,
वो आज भी जिन्दा है, ये बात किसी और से कहने के लिए.

तेरे चेहरे में वो जादू हैं,
के हर पल मेरे दिल को इसकी Khushbu आती रहती हैं.

तुमसे ही रूठ कर तुम्ही को याद करते हैं
हमे तो ठीक से नाराज़ होना भी नही आता …

दिल किसी से तब ही लगाना  जब दिलों को पढ़ना सीख लो  वरना हर एक चेहरे की फितरत में  ईमानदारी नहीं होती।💔 😢

Uske lahze ke badalne ki kahani ko samajh kar
Ab bhi aye dil use chaho to tumhari marzi…

नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही,
इतनी ही फिक्र है तो फिर, हमारे होते क्यों नही।

लड़~झगड़ कर ही सही,
तुमसे उलझे रहना भी तो इश़्क है💕 …….

मेरा रब जब भी सवालात करेगा अगर क़यामत में,
तो हम भी कह देंगे लुट गए हम शराफत में।

जो गुज़र गया उसे याद मत करो,
किस्मत में जो लिखा है उसकी फ़रयाद मत करो,
किस्मत में जो है वो होकर रहेगा,
तुम कल के चक्कर में आज को बर्बाद न करो।

◑➾ JAब ➾Bhi_Tumhe_ मुस्कुराते हुए देखता हूँ पता_ नहीं ❌कहाँ ~खो” जाता हूँ me

बड़ी बड़ी दुनिया,,,छोटे छोटे *रास्ते*,
बस हम जी रहे हैं,,सिर्फ़ तेरे *वास्ते*,,

कमज़ोर पड़ गया है मुझसे तुम्हारा ताल्लुक,
या कहीं और सिलसिले मजबूत हो गए हैं।

पता नहीं लोग मोहब्बत को क्या नाम देते हैं…
हम तो तेरे नाम को ही मोहब्बत कहते हैं…

short love shayari hindi

Kitna Dur Nikal Gye Riste Nibhate Nibate,
Khud Ko Kho Diya Humne Apno Ko Pate Pate,
Log Kahte Hai Dard Hai Mere Dil Me,
Aur Hum Thak Gye Muskurate Muskurate….

रख हौसला, वो मंज़र भी आएगा।
प्यासे के पास चल के, समंदर भी आयेंगा।
थक कर ना बैठ, ए मंजिल के मुसाफिर।
मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आयेंगा।

गम के अँधेरे में, दिल को बेक़रार कर।
सुबह जरुर होगी मेरे दोस्त, थोडा तो इंतज़ार कर।

दुःख – सुख की धुप छाँव से आगे निकल गए,
हम खवाहिशो के गावं से आगे निकल गए।

नामुमकिन ही सही मगर
मोहब्बत ‘तुझ’ ही से है..

अपने हाथों की लकीरों को क्या देखते हो ?
किस्मत तो उनकी भी होती है, जिनके हाथ नहीं होते।

चल पड़े हैं फ़िकरे यार धुएं में उड़ा के
मेरी नीम सी ज़िन्दगी शहद कर दे।

वजह नफरतों की तलाशी जाती है,
मोहब्बत तो बेवजह ही हो जाती है।

ख़ुशी दे, या गम दे दे मग़र देते रहा कर,
तू उम्मीद है मेरी तेरी हर चीज़ अच्छी लगती है.

Meri zindagi meri Jaan Ho tum,
Mere sukoon Ka dusra Naam ho tum…

बस ख़ामोशी जला देती है इस दिल को,
बाकि तो सब बाते अच्छी हैं तेरी तस्वीर में।

फ़्लर्ट करना ही मोहब्बत की पहली सीढ़ी हैं|

जब भी वो उदास हो उसे मेरी कहानी सुना देना .
मेरे हालात पर हंसना उसकी पुरानी आदत है…

बिना संघर्ष कोई महान नही होता,
बिना कुछ किये जय जय कार नही होता,
जब तक नहीं पड़ती हथोड़े की चोट,
तब तक कोई पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नही होता।

कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी।😭😭

बात अगर मतलब की हो तो सब समझ जाते हैं, लेकिन बातों का मतलब समझना किसी-किसी को आता है

डर मुझे भी लगा फासला देख कर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर,
खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई,
मेरी मंज़िल मेरा हौंसला देख कर।

Also Checkout – Heart Touching Breakup Shayari 

ख्वाहिशों का मोहल्ला बहुत बड़ा होता है,
बेहतर है हम जरूरतों की गली में मुड़ जाएं।

ख़त में मेरे ही ख़त के टुकड़े थे और ,,
मैं समझा के मेरे ख़त का जवाब आया है.

सियासत को लहू पीने की लत है,
वरना इस मुल्क मे सब खैरियत है।

तुम्हारे चेहरे की मुस्कान,
मुझे अपनी जिंदगी से भी प्यारी है !!

पेड़ के कटने का किस्सा ना होता अगर कुल्हाड़ी के नीचे लकड़ी का हिस्सा ना होता

कैसे चलूँ तेरे एहसास के बिना दो कदम भी मैं,
लड़खड़ाती जिदंगी की आखरी बैसाखी हो तुम।

जिनके दिल बहोत अच्छे होते हैं, अकसर किस्मत उनकी ही खराब होती है.😢 💔 😢 😢

मेरा कत्ल करने की उसकी साजीश तो देखो…… करीब से गुज़री तो चेहरे से पर्दा हटा लिया😢 💔 😢 😢

दो शब्द तसल्ली के नहीं मिलते इस शहर में,
लोग दिल में भी दिमाग लिए घूमते हैं।

देखी तेरी सूरत तो दिल फ़िदा हो गया,
मिलोगी जब तुम अकेले में तो,
जाने खुदा मेरा हाल क्या होगा

माना के मैने ग़ौर से देखा ना था तुम्हे

दर्द 💔है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता; रोता है दिल जब वो पास नहीं होता; बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में; और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता

मेरा, मुझ में, मुझ सा……..अब कुछ न रहा ..
जो भी है बाकी, तेरा है, तुझ से है, तुझ सा है !

जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,
जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा ज़मीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज चाहिये।

तुमको देखूं तो मुझे प्यार बहोत आता है
ज़िंदगी इतनी हसीन पहले तो नही लगती थी …

अगर तुम्हें कुछ करने की इच्छा हो तो दुनिया में कोई काम असंभव नहीं है

अच्छा हूँ या बुरा हूँ अपने लिए हूँ…
मै खुद को नही देखता औरो की नजर से।

इश्क है या इबादत.. अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता.

सोच को बदलो, सितारे बदल जायेंगे।
नजर को बदलो, नज़ारे बदल जायेंगे।

कश्तियाँ बदलने की जरुरत नहीं,
दिशाओं को बदलो, किनारे बदल जायेंगे।

सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए।

मत बैठ आशियाँ में परों को समेट कर,
कर हौसला खुली फिजाओं में उड़ान का।

यदि हार की कोई संभावना ना हो तो जीत का कोई अर्थ ही नहीं है

जाने लोग मोहब्बत को क्या क्या नाम देते है,
हम तो तेरे नाम को ही मोहब्बत कहते है !

तेरी बेरुखी ने छीन ली है शरारतें मेरी ..
और लोग समझते हैं कि मैं सुधर गया हूँ….

नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते हैं और कामयाब लोग अपने फैसले से पूरी दुनिया बदल देते हैं

सब होगा मुकम्मल कबूल बनेंगे लाख जरिये
हुजूर एक दफा मोहब्बत तो करिये।

सोचता हूँ कभी तेरे दिल मै उतर कर देख लूं ,,
आखिर कौन है तेरे दिल मै जो मुझे बसने नही देता…

तेरी यादें, तेरी बातें, बस तेरे ही फसाने है,
हाँ कबूल करते है, कि हम तेरे दीवाने है..

अगर तुम्हें कुछ करने की इच्छा हो तो दुनिया में कोई काम असंभव नहीं है

मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुन कर,
तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच तुझसे कितनी होगी.

शमा परवाने को जलाना सिखाती है,
शाम सूरज को ढलना सिखाती है,
मुसाफिर को ठोकरों से होती तो हैं तकलीफें,
लेकिन ठोकरें ही मुसाफिर को चलना सिखाती हैं।

अगर कुछ करना है तो भीड़ से हटकर चलो भीड़ साहस तो देती है मगर पहचान छीन लेती है

Also Checkout – याद शायरी 2022

दिल ना-उमीद तो नहीं नाकाम ही तो है,
लम्बी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है।

सिखा दिया वक्त ने मुझे अपनों पे भी शक करना, वरना फितरत थी गैरों पे भी भरोसा करना..

इंतजार किस पल का किये जाते हो यारों,
प्यासों के पास समंदर नही आने वाला,
लगी है प्यास तो चलो रेत निचोड़ी जाए,
अपने हिस्से में समंदर नहीं आने वाला।

बस ख़ामोशी जला देती है इस दिल को,
बाकि तो सब बाते अच्छी हैं तेरी तस्वीर में।

साथी तो मुझे अपने सुख के लिए चाहिए
दुखों के लिए तो मैं अकेला काफी हूँ।

यहाँ सब खामोश हैं कोई आवाज़ नहीं करता,
सच बोलकर कोई, किसी को नाराज़ नहीं करता।

यदि हार की कोई संभावना ना हो तो जीत का कोई अर्थ ही नहीं है

मुहब्बत नहीं है उसे मुझसे, ये जानता हूँ मैं,
फिर भी ये बात, कहाँ मानता हूँ मैं….!!

खुद को बिखरने मत देना, कभी किसी हाल मे,
लोग गिरे हुए माकान की, ईंटें तक ले जाते हैं।

दुनिया एक तरफ और तू एक तरफ क्योंकि,
तू मेरी परी है और ये दुनिया बोहोत बुरी है.

आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते लेकिन आप अपनी आदतें बदल सकते हैं और निश्चित तौर पर आपकी आदतें आपकी भविष्य बदल देगी

अगर मुझे #समझना चाहते हो,
तो बस #अपना समझो !!

Koi nhi tha aur na hoga,
Tere jitna kreeb mere dil ke…

जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते हैं,
वो समंदर में भी पत्थरों के पुल बना लेते हैं।

चल पड़े हैं फ़िकरे यार धुएं में उड़ा के
मेरी नीम सी ज़िन्दगी शहद कर दे।

इतनी तो तेरी सूरत भी नहीं देखी मैने ,,
जितना तेरे इंतज़ार में घड़ी देखी है ..

क्या अजीब सी ज़िद है.. हम दोनों की, तेरी मर्ज़ी हमसे जुदा होने की.. और मेरी तेरे पीछे तबाह होने की..

यूँ गुमसुम मत बैठो पराये लगते हो,
मीठी बातें नहीं है तो चलो झगड़ा ही कर

Conclusion

So Guys, मुझे उम्मीद हैं आपको मेरे द्वारा दी गई 2 Line Love Shayari पसंद आई होगी और इन्हे आप अपने Love & Partner के साथ जरूर शेयर करेंगे।
अगर आपके पास भी कोई एसी शायरी है जो की आप शेयर करना चाहते है तो नीचे कमेन्ट बॉक्स में जरूर शेयर करें। धन्यवाद।

Also Checkout – 1000+ Sorry Love Shayari

Leave a Comment