Self Love Shayari In Hindi – लव शायरी

Self love shayari – हैलो फ्रेंड्स आज हम आपके लिए Self Love Shayari In Hindi ले कर आए हैं जिसमें आप अपने प्यार को ख़ुद से ज्यादा बेहतर इन शायरी के ज़रिए बयां कर सकते है और उन्हें आपके प्यार को समझने का मौका मिलेगा की आप उन्हे कितना पसंद करते हो। तो चलिए चलते है हमारे self love shayari की ओर।

self love shayari

वो आपका पलके झुका के मुस्कुराना;
वो आपका नजरें झुका के शर्मना;

वैसे आपको पता है या नहीं हमें पता नहीं;
पर इस दिल को मिल गया है उसका नज़राना।

क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है!
एक पल का इंतज़ार भी दुश्वार हो जाता है!

लगने लगते है अपने भी पराये!
और एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है!

“दीवाने है तेरे नाम के इस बात से इंकार नहीं
कैसे कहे कि तुमसे प्‍यार नहीं

कुछ तो कसूर है आपकी आखों का
हम अकेले तो गुनहगार नहीं ”

“आपकों प्‍यार करने से डर लगता है
आपकों खोने से डर लगता है

कहीं आखों से गुम ना हो जाये याद
अब रात में सोने से डर लगता है”

बहुत खूब सूरत है आखै तुम्हारी
इन्हें बना दो किस्मत हमारी

हमें नहीं चाहिये ज़माने की खुशियाँ
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी

क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है!
एक पल का इंतज़ार भी दुश्वार हो जाता है!

लगने लगते है अपने भी पराये!
और एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है!

खोया हूं तुम्हारे खयालो मे
जमाने का कोई होश नही

ना समझो मुझे तुम दीवाना
इतना भी मै मदहोश नही

Self Love Shayari In Hindi

वो आपका पलके झुका के मुस्कुराना;
वो आपका नजरें झुका के शर्मना;

वैसे आपको पता है या नहीं हमें पता नहीं;
पर इस दिल को मिल गया है उसका नज़राना।

तुम्हारी ज़िद बेमानी है
दिल ने हार कब मानी है

कर ही लेगा वश में तुम्हें
आदत इसकी पुरानी है.

गम ने हसने न दिया, ज़माने ने रोने न दिया!
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया!

थक के जब सितारों से पनाह ली!
नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया!

self love shayri in hindi

चाहत बन गये हो तुम
कि आदत बन गये हो तुम,

हर सांस में यूँ आते जाते हो
जैसे मेरी इबादत बन गये हो तुम.

बदलना आता नहीं हमें मौसम की तरह
हर इक रूट में तेरा इंतज़ार करते हैं

ना तुम समझ सकोगे जिसे कयामत तक
कसम तुम्हारी तुम्हे हम इतना प्यार करते हैं.

इन धड़कनों में तुम्हें बसा लूँ
इन आँखों में तुम्हें सजा लूँ

मेर दिल की आरजू हो तुम
इन साँसों में तुम्हें छुपा लूँ.

हर किसी की जिन्दगी का सफ़र लम्बा है
कहीं खाई तो कहीं मुसीबतों का खंभा है

अगर कोई सच्चा हमसफ़र बन जाता हैं
जिन्दगी का ये सफ़र आसान हो जाता है.

Self Love Shayari

तेरी आँखों में वो कशिश हैं
जो दिल को छू जाती है

तेरी बातों में वो ख़ुशी है
जो मेरे रूह में समा जाती हैं

तुम सदा मुस्कुराते रहो ये तमन्ना है हमारी
हर दुआ में माँगी है बस ख़ुशी तुम्हारी

तुम सारी दुनिया को दोस्त बना कर देख लो
फिर भी महसूस करोगे कमी हमारी.

ओ मेरे जीवन साथी, मेरा जीवन तेरा है
तेरे जीवन पर हक बस मेरा है

तेरी हर ख़ुशी मुझसे हो
मेरे गम में बस साथ तेरा हो.

कुछ सोचूँ तो तेरा ही ख्याल आता है
कुछ बोलूँ तो तेरा ही नाम आता है

कब तक मैं छुपाऊं अपने दिल की बात
तेरी हर एक अदा पे हमें प्यार आता हैं.

shayari on self love

आपके आने से जिन्दगी कितनी ख़ूबसूरत है
दिल में बसी है जो वो आपकी ही सूरत है

दूर जाना नहीं हम से कभी भूलकर भी
हमें हर कदम पर सिर्फ आपकी जरूरत हैं.

जब से आये हो तुम मेरी जिन्दगी में
हमें ख़ुशी बेपनाह मिली हैं

तुमसे मोहब्बत हद से ज्यादा
और जीने की वजह मिली है.

shayari on self love

इक दूजे का हर पल
अब से इक दूजे की भरपाई हो

जीवन भर ऐसे साथ रहो
जैसे दो जिस्म एक परछाई हो.

इक उम्र लुटा दी है उसने
जाग कर मेरे सिरहाने

किया जीवन नाम उसके
कर्ज उतरे इसी बहाने.

मेरा दिल इक दीया
तुम इसकी बाती प्रिये

कहाँ मिलेगा तुम्हें
मुझसा जीवनसाथी प्रिये.

जानते हो मेरी ख्वाहिश को
तो इतने मजबूर क्यों हो

माना चाहते हो तुम मुझ को
फिर इतने दूर क्यों हो.

मंजिल भी तुम हो, तलाश भी तुम हो
उम्मीद भी तुम हो, आस भी तुम हो

कैसे कहूँ इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो
अब जब अहसास तुम हो तो जिंदगी भी तुम ही हो !

मेरी हर खुशी का रास्ता
तुझसे होकर गुजरता है..!!

अब ये मत पुछना मेरे क्या
लगते हो तुम

उदास नहीं होना, क्योंकि मैं साथ हूँ
सामने न सही पर आस-पास हूँ

पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ!

shayri on self love

चाहत बन गये हो तुम
कि आदत बन गये हो तुम

हर सांस में यू आते जाते हो
जैसे मेरी इबादत बन गये हो तुम।

self love shayri in hindi

प्यार करना सीखा है
नफरतों का कोई ठौर नहीं….!!

बस तू ही तू हैं दिल में
दूसरा कोई और नहीं….!

परछाई आपकी हमारे दिल में है
यादे आपकी हमारी आँखों में है

कैसे भुलाये हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों में है

दर्द भी वो दर्द जो दवा बन जाये !
मुश्किलें बढ़ें तो आसां बन जाये !!

जख्म पा कर सिर झुका देता हूँ !
जाने कौन पत्थर ख़ुदा बन जाये !!

जब भी दिल करे मेरे दिल की
धड़कन्ने सुन सकती हो

ये नादान हर पल तुझसे प्यार
करने की ज़िद्द करता हैं.

तेरी आँखों में वो कशिश हैं
जो दिल को छू जाती हैं

तेरी बातों में वो ख़ुशी हैं
जो मेरे रूह में समा जाती हैं

“देर रात जब किसी की याद सताए
ठंडी हवा जब जुल्फों को सहलाये.

कर लो आंखे बंद और सो जाओ क्या पता
जिसका है ख्याल वो खवाबों में आ जाये.”

इन धड़कनो में तुम्हें बसा लू..
इन आँखों में तुम्हें सज़ा लू…

मेरे दिल की आरज़ू हो तुम
इन संसो में तुम्हें छुपा लू.

मुहब्बत में कितने अफसाने बन जाते
शमां जिसको जलाती है परवाने बन जाते

हासिल करना इश्क कि मंजिल नही होती
किसी को खोकर लोग दिवाने बन जाते.

परछाई आपकी हमारे दिल में है
यादे आपकी हमारी आँखों में है

कैसे भुलाये हम आपको
प्यार आपका हमारी साँसों में है।

self love hindi shayari

मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी
तेरा नाम सुन कर,

तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है
तो सोच तुझसे कितनी होगी…

सीधे रास्तों पर जब-जब ठोकर खायी है
ऐ ज़िन्दगी तब-तब हमे तू लगी परायी है

इश्क़ को समझा खुशियों का सागर मैंने
इश्क़ किया तो जाना ये तो गहरी खायी है

जख्म जब मेरे सीने के भर जायेंगे
आँसू भी मोती बन कर बिखर जायेंगे

ये मत पूछना किस-किस ने धोखा दिया
वरना कुछ अपनों के भी चेहरे उतर जायेंगे.

वक्त के इस मोड़ पर ये कैसा वक्त आया है
ज़ख्म इस दिल का जुबां पर आया है

नही रोते थे हम काँटों की चुभन से
आज फूलों की चुभन ने हमे रुलाया है.

वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो।
वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो।

कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उमर आपको।
क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो।

अगर आप अच्छी अच्छी लव शायरी पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी पोस्ट Love Shayari In Hindi को पढ़ सकते हैं।

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता

वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता ।

सूरज वो जो दिन भर आसमान का साथ दे
चाँद वो जो रात भर तारों का साथ दे

प्यार वो जो ज़िंदगी भर साथ दे
और दोस्ती वो जो पल-पल साथ दे |

जाने क्यों हमें आंसू बहाना है आता
जाने क्यों हालेदिल बताना नहीं आता

क्यों साथी बिछड़ जाते है हमसे
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता ।

sad shayari for self

shayri on self love

ख़ामोशी इकरार से काम नहीं होती
सादगी भी सिंगार से काम नहीं होती

ये तो अपना-अपना नज़रिया है मेरे दोस्त
वर्ना दोस्ती भी प्यार से काम नहीं होती ।

एक सपने की तरह सजा कर रखु
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखु

मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्ना
ज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखु ।

मीठी-मीठी यादे पलकों पे सजा लेना
एक साथ गुज़ारे पल को दिल में बसा लेना

नज़र ना आऊं हकीकत में अगर
मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना ।।

बात-बात मे जो रुठ जाते हैं।
अनजाने मे उनसे हाथ छूठ जाते है।

कहते है बड़े कमजोर होते हैं प्यार के रिश्ते।
इसमे हँसते-हँसते दिल टूट जते हैं।

उपसंहार
दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा शेयर की हुई Self Love Shayari In Hindi पसंद आई होगी। अगर आपको हमारा ब्लॉग जरा भी अच्छे लगे हों तो आप उन्हे अपने पार्टनर, साथी, प्यार, दिलदार, फ्रेंड्स के साथ शेयर करें ताकि वह भी हमारे इन self love shayari का आनंद ले सकें। यदि आपके पास और भी ऐसी शायरी हो तो हमें comment Box में जरूर बताएं धन्यवाद।

Leave a Comment