Motivational Shayari Hindi

Motivational Shayari- हैलो दोस्तों स्वागत है आपके नए सफर में – यहाँ हर शब्द आपको आगे बढ़ने की ताकत देगा।” आप सभी हमारी website पे आए और हमारी शायरी पढ़ें और ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और हमारी वेबसाईट पे इसी तरह आते रहे शायरी पढ़ते रहे आईए देखते है यह सफलता की कहनी ।।

हम भी दरिया हैं, हमें अपना हुनर मालूम है,
जिस तरफ़ भी चल पड़ेगे, रास्ता हो जाएगा कोशिश करेंगे तो रास्ता बनता चला जाएगा।

मेरे हाथों की लकीरों के इज़ाफ़े हैं गवाह,
मैंने पत्थर की तरह खुद को तराशा है बहुत।

मुस्कुराते रहोगे तो दुनिया आपके क़दमों में होगी,
वरना आँसुओं को तो आँखें भी पनाह नहीं देती।

हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते,
हर तकलीफ़ में ताकत की दवा देते हैं।

लकीरें अपने हाथों की बनाना हमको आता है,
वो कोई और होंगे अपनी किस्मत पे जो रोते हैं।

चैन से रहने का हमको मशवरा मत दीजिये,
अब मजा देने लगी है ज़िन्दगी की मुश्किलें।

बदल जाओ वक़्त के साथ,
या वक़्त बदलना सीख लो। मजबूरियों को मत कोसो,
हर हाल में चलना सीख लो

जिन के होठों पे हँसी पाँव में छाले होंगे,
वही लोग अपनी मंज़िल को पाने वाले होंगे

हर मील के पत्थर पर लिख दो यह इबारत,
मंजिल नहीं मिलती नाकाम इरादों से इरादे पक्के हों तो मंजिल मिलना तय ही होता है।

वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे

आंधियां सदा चलती नहीं, मुश्किलें सदा रहती नहीं। मिलेगी तुझे मंजिल तेरी,
बस तू ज़रा कोशिश तो कर दिक्कतें तो आएंगी ही लेकिन कोशिश करना बंद ना कीजिए।

हर मील के पत्थर पर लिख दो यह इबारत,
मंज़िल नहीं मिलती नाकाम इरादों से।

हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब,
इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब।

खुद को यूँ खोकर ज़िन्दगी को मायूस न कर,
मंज़िलें चारों तरफ हैं रास्तों की तलाश कर।

नहीं चल पायेगा वो एक पग भी, भले बैसाखियाँ सोने की दे दो,
सहारे की जिसे आदत पड़ी हो, उसे हिम्मत खड़े होने की दे दो।

मंजिलें मिले न मिले, ये तो मुकद्दर की बात है,
हम कोशिश ही न करे ये तो गलत बात है।

होके मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,
ज़िन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये,
एक ही पाँव पे ठहरोगे तो थक जाओगे,
धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिये।

यही सोच कर हर तपिश में जलता आया हूँ,
धूप कितनी भी तेज हो समंदर नहीं सूखा करते।

उठो तो ऐसे उठो कि फक्र हो बुलंदी को,
झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे। तब झुके जब जरूरत हो,
जब उठो, जब जरूरी हो।

कागज़ को तुम पंख समझते हो, मेरे रंग को बेरंग समझते हो,
थोड़ा वक्त लो और संभल जाओ,
जिसे लोग तूफ़ान कहते हैं उसे तुम हवा का झोखा समझते हो

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू ज़िन्दगी का इम्तिहान होता है,
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ ज़िन्दगी में,
लड़ने वाले के कदमों में जहान होता है।

खुद को बदल लो या वक्त बदल लो,
दोनों में से एक काम तो करना ही होगा,
तब ही आप आगे बढ़ पाएंगे।

जो न पूरा हो उसे अरमान कहते हैं,
जो न बदले उसे ईमान कहते हैं,
ज़िन्दगी मुश्किलों में भले ही बीत जाये,
पर जो झुकता नहीं उसे इंसान कहते हैं।

सबब तलाश करो अपने हार जाने का,
किसी की जीत पर रोने से कुछ नहीं होगा।

चरागों तक को जहाँ मय्यसर नहीं रौशनी,
लौ उम्मीद की हमने वहाँ भी जलाये रक्खी।

जब टूटने लगे हौंसला तो बस ये याद रखना,
बिना मेहनत के हासिल तख़्त-ओ-ताज नहीं होते,
ढूढ़ लेना अंधेरे में ही मंज़िल अपनी दोस्तों,
क्योंकि जुगनू कभी रोशनी के मोहताज़ नहीं होते

उदासियों की वजहें तो बहुत हैं ज़िंदगी में,
बेवजह खुश रहने का मजा ही कुछ और है

ये ज़िन्दगी हसीं है इस से प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतज़ार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक़्त पर एतबार करो।

अगर पाना है मंज़िल तो अपना रहनुमा खुद बनो,
वो अक्सर भटक जाते हैं जिन्हें सहारा मिल जाता है।

दीया बुझाने की फितरत बदल भी सकती है,
कोई चिराग हवा पे दवाब तो डाले।

आए हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं पर,
कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे,
हारना नहीं है कुछ इस तरह बढ़ना है कि जमाना मिसाल दे आपकी।

एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा,
आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा।

चल यार एक नई शुरुआत करते है,
जो उम्मीद जमाने से की थी,
वो अब खुद से करते है! जीवन में आगे निकलना है तो जमाने से नहीं खुद से उम्मीद करनी होगी।

सुख दुःख की धूप-छाँव से आगे निकल के देख,
इन ख्वाहिशों के गाँव से आगे निकल के देख,
तूफान क्या डुबायेगा तेरी कश्ती को,
आँधियों की हवाओं से आगे निकल दे देख।

आपका दिल से धन्यवाद! इस पेज तक आकर आपने साबित किया कि आप कुछ नया सीखने और खुद को बेहतर बनाने के लिए तैयार हैं। हर अंत एक नई शुरुआत का संकेत होता है — और हम यकीन करते हैं कि अब आप अपने जीवन में नए जोश और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ेंगे।।

Leave a Comment