Best Propose Day Shayari In Hindi – प्रोपोज डे

Propose Day Shayari- प्रोपोज डे एक ऐसा डे है जिसमे एक प्यार करने वाला शख्स अपने दिल की बात बताता है। यू कहिये जब हम किसी के बारे में दिन रात सोचते है उसकी केयर करते हैं तो वो प्यार होता है। और हम जब तक उसको अपने दिल की बात बता देते है और अपने प्यार को उनके सामने जाहिर करते है, तो उसे प्रोपोज(Propose) कहते हैं। और हमारे प्यार की नीव प्रोपोज पर ही डिपेंड करती है।

ये पल हमारी जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल होता है जब कोई हमारे बारे मैं ऐसा फील करे और अपना प्रपोजल हमारे सामने रखें तो हम उसे मना भी नही कर पाते प्यार की पहली सीढ़ी प्रोपोज है।

तो इस खूबसूरत डे को आज हम आपके लिए स्पेशल बनाते हैं हमारे द्वारा शेयर की हुई बेस्ट 20 शायरी के साथ तो चलिए चलते हैं हमारे ब्लॉग की ओर और आप अपने प्यार को इन शायरी के ज़रिए और सुनहरा और शानदार बनाइए।

propose day shayari in hindi

दिल ही दिल में हम उनसे प्यार करते हैं,
आज इस प्रपोज डे पर अपनी मोहब्बत का इजहार करते हैं.
||Happy propose day||

मेरी प्रेम कहानी की क्या अजीब एंडिंग थी
मेरी प्रेम कहानी की क्या अजीब एंडिंग थी
मेने प्रोपोज़ किया व्हाट्सप्प मैसेज से,
कम्बख्त वो उसकी शादी तक पेंडिंग थी
||Happy propose day in advance||

सिर्फ इशारों में होती मोहब्बत अगर,
इन अल्फाजों को खूबसूरती कौन देता
बस पत्थर बन के रह जाता “ताज महल”
अगर इश्क इसे अपनी पहचान न देता।
“Happy propose day”

कुछ कहने को दिल करता हैं
जिसे कहते हुए डर लगता हैं
आज प्रोपोज़-डे हैं, कह ही डालते हैं
हम तुम्हें दिल-O-जान से ज्यादा मोहब्बत करते हैं
||Happy Propose Day||

पागल है वो लोग जो 8 फरवरी को Propose करते है,
समझदार तो वो लोग है,
जो 1 अप्रेल को करें..
मान गयी तो Cool…
नहीं तो दीदी….
April Fool
||Wish You A Very Happy Propose Day||

इतना खुश रखेंगे तुझे के दर्द भूल जाएगी
इतना प्यार करेंगे तुझे के जिंदगी कम पड़ जाएगी
||Happy Propose Day Dear||

Propose Day Shayari In Hindi

थाली बजाने के लिए दो हाथों की ज़रूरत होती हैं
ज़िन्दगी जीने के लिए जीवन साथी ज़रूरत होती हैं
*Happy Propose Day*

फ्रेंड अगर आप बहुत ही Romantic और Impressing वेलेंटाइन डे शायरी पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी पोस्ट Valentine Day Shayari in Hindi को पढ़ सकते हैं।

दिल दो किसी एक को,
वो भी किसी नेक को,
ये कोई मंदिर का प्रसाद नहीं,
जो बाँट ते रहे हर एक को,

propose day romantic shayari in hindi

दिल देंगे किसी एक को वो भी किसी नेक को
जब तक गर्लफ्रेंड नहीं पट जाती प्रोपोज़ करेंगे हर एक को
क्या तुम मेरी गर्लफ्रेंड बनोगी?
*Happy Propose Day*

हॅसते दिलों में गम भी है
मुस्कुराती आंखे कभी नाम भी है
दुआ करते है आपकी हंसी कभी ना रुके
क्योकि आपकी मुस्कराहट के दीवाने हम भी है
*Happy Propose Day*

मुझे खामोश राहो में तेरा साथ चाहिए
तहना है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए
जूनून-ए-इश्क़ को तेरी ही सौगात चाहिए
मुझे जीने के लिए तेरा ही प्यार चाहिए
*Happy Propose Day Dear*

मेरी सारी हसरतें मचल गयी..
जब तुमने सोचा एक पल के लिए
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए
*हैप्पी प्रोपोज़ डे*

propose day romantic shayari in hindi

तुझसे ऐतबार करना है
दिलो जान से प्यार करना है
ख्वाहिश ज्याद नहीं बस इतनी है मेरी
की हर लम्हे में तुझे अपना बना के रखना है
||हैप्पी प्रपोज डे||

दिल उनके लिए ही मचलता है,
ठोकर खाता है और संभलता है,
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्जा,
दिल मेरा है पर उनके लिए ही धड़कता है !!
||हैप्पी प्रपोज डे||

सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो
*हैप्पी प्रोपोज़ डे*

propose photo shayari

उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
उन से कह न पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यू नहीं समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है !!
*Happy Propose Day*

दीवानी हूँ तेरी मुझे इंकार नही,
कैसे कहदु की मुझे तुमसे प्यार नही,
कुछ शरारत तो तेरी नजरो में भी थी,
में अकेली ही इसकी गुनेगार नही !!
*Happy Propose Day*

किसी को पास आने में वक़्त लगता है
किसी को अपना बनाने में वक़्त लगता है
जब माँगा खुदा से आपको
उसने कहा अनमोल चीज पाने में वक़्त लगता है.
||विश यू अ वैरी हैप्पी प्रोपोज़ डे||

कुछ दूर मेरे साथ चलो
हम सारी कहानी कह देंगे
समझे ना तुम जिसे आँखों से
वो बात मुँह जबानी कह देंगे
I love u my love…
*Happy propose day*

कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठा
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा
*Happy propose day*

प्यार की आंच से तो पत्थर भी पिघल जाता हैं
सच्चे दिल से साथ दे तोह नसीब भी बदल जाता हैं
प्यार की राहों पर गर मिल जाये सच्चा हमसफ़र,
तो कितना भी गिरा हुआ इंसान भी संभल जाता हैं
*Happy propose day*

उपसंहार
हमें उम्मीद है दोस्तो की हमारे द्वारा शेयर की हुई Best Propose Day Shayari In Hindi पसंद आई होगी और यदि आपके पास ऐसे कोई भी शायरी हो तो हमें नीचे दिए हुए कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए। धन्यवाद ❣️

Leave a Comment