best mohabbat shayari in hindi – हैलो दोस्तों आज के इस पोस्ट मे मैं आप के साथ बहुत अच्छी अच्छी हिन्दी मोहब्बत लव शायरी शेयर करूंगी जिसे आप पढ़ सकते है और अपने प्रिये को भेज सकते है ।
मेरे द्वारा शेयर की गई सभी शायरी मन को भाने वाली और सभी को पसंद आने वाली होगी तो यदि आपको कोई भी लव शायरी पसंद आती है तो इसे अपने दोस्त के साथ शेयर करना न भूले ।
यह शायरी ज्यादा से ज्यादा पढे और इसकी भावनाओ को समझें और सभी को समझाएँ।
best mohabbat love shayari for girlfriend
आँखो से गिरा अश्क कोई उठा नही
सकता, तक़दीर में लिखा कोई मिटा
नही सकता, आप दिल की धड़कन
है हमारी और हमारी धड़कन
को हमसे कोई चुरा नही सकता.
भर कर देखने को दिल चाहता है.
मालूम नही कब पूरा होगा ये लम्हा इंतेज़ार का,
मालूम नही कब आएगी ये बहार प्यार की,
रहती हे अब तो तेरे आईने की उमीद,
कभी टूटने ना देना ये रिश्ता मोहब्बत का.
मोहब्बत ने हर गम सहना सीखा दिया,
मुस्कुराती आँखों को बहना सीखा
दिया, अक्सर महफ़िलों में गूँजती
थी आवाज़ हुमारी, ये प्यार है
जिसने हूमें चुप रहना सीखा दिया.

इश्क ने मेरे दिल को इतना नाज़ुक कर दिया कि,
चोट तुजे लगती हे तो दर्द मुजे होता हे.
दीवाना क्या बताये इस दर्द का कैसा रिश्ता हे,
आँख तेरी रोती हे तो आसु मेरे निकलते हे.
जी तो करता है मेरे सामने तुम बैठी रहो
अपनी इन दर्द भरी आँखों से मुझे देखती रहो
मैं खुद डूब जाऊँ तेरी इन निगाहों में
और तुम खामोशी से मुझमे खोयी रहु .
अपनी हर शायरी मे तेरा नाम लिखते हैं,
अपनी हर साँस पे तेरा नाम लिखते हैं..
अगर यकीन नही तो आज़मा के देख लो,
तेरे सामने दिल खोल के तेरा नाम लिखते हैं..!
मेरे नगमो मेरे एहसास मे जलकते
हो तुम, मेरी धरकन मेरी
शँसो मे महकते हो तुम, तुम्हे
इस कद्दर चाहते हे हम, दिल
की गहरायो मे महकते हो तुम.
दिल पे क्या गुज़री वो अनजान क्या जाने;
प्यार किसे कहते है वो नादान क्या जाने;
हवा के साथ उड़ गया घर इस परिंदे का;
कैसे बना था घोसला वो तूफान क्या जाने……………

दिल मे च्छूपी यादों से सवारू
टुजे, तू दिखे तो अपनी आँखो मे
उतारू टुजे, तेरे नाम को मेरे
लाबो पर ऐसे सजाए रखू सो भी
जौ तो ख्वाबो मे पुकारू तुझे.
हमे तो अब भी वो गुज़रा ज़माना
याद आता है, तुम्हे भी क्या
कभी कोई दीवाना याद आता है,
हवाए तेज़ थी बारिश भी थी
तूफान भी था लेकिन तेरा ऐसे
में भी वादा निभाना याद आता है.
वो आया बनके बादल,बरसा नही मगर
होठों पे मेरी उसकी प्यास किस तरह लिखू
गुम आज भी है आस-पास किस तरह लिखू
मिलते नही अल्फ़ाज़
अंजन इस गम से कोई रह नही
सकता, कोई सबर कर्ट है तो
कोई रह नही सकता,
मुहब्बत तो हर दिल को हो
ही जाती है, बस कोई इज़हार
करता है तो कोई कह नही सकता.
आँखो से गिरा अश्क कोई उठा नही
सकता, तक़दीर में लिखा कोई मिटा
नही सकता, आप दिल की धड़कन
है हमारी और हमारी धड़कन
को हमसे कोई चुरा नही सकता.
नशीली आँखो से आप जब हमें
देखते हैं, हम घबरा कर आँखें
झुका लेते हैं, कौन मिलाए
इन आँखो से आँखें, सुना है
आप आँखो से अपना बना लेते हैं.
मेरे वजूद मे काश तू उतार जाए
मे देखु आईना ओर तू नज़र आए,
तू हो सामने और वक़्त ठहर जाए,
ये ज़िंदगी तुझे यू ही देखते हुए गुज़र जाए..
आँखो मे रहने वालो को याद नही करते,
दिल मे रहने वालो से बात नही करते,
हमारी तो राह मे बस गये हो आप,
तभी तो हम मिलने की फरियाद नही करते.
दिल के इश्स आँगन में पतझड़ का
मौसम आया है, जब भी पीछे
मुड़कर देखा तुजको ही खड़ा पाया,
तन्हाई के इश्स आलम मे जाए
तो जाए कहा, आँखो से इश्क़ के
रूप मे तेरा प्यार चालक आया है.
जो रहते हैं दिल मे वो कभी
जुड़ा नही होते, कुच्छ एहसास
दिल के लफ़ज़ो से बयान नही होते,
एक हसरत है की हम भी उनको
मनाए कभी और एक वो हैं
के हमसे कभी खफा नही होते.
जो प्यार कर के हूमें बर्बाद
करते हैं, उनको कभी खुशियाँ
कैसे मिलेगी, हम तो उनको
जी जान से चाहते हैं,
उनको हुंसे बाद दुआ कैसे मिलेगी!
खुश्बू की तरह आपके पास बिखर जौंगा,
सुकून बनकर दिल में उतार जौंगा.
महसूस करनेकी कोशिश कीजिए,
डोर होकर भी पास नज़र अवँगा…
चूमना क्या उसे आँखों से लगाना कैसा
फूल जो कोट से गिर जाए उसे उठाना कैसा
अपने होंतों की हरारत से जगाओ मुझ को
यून सदाओं से दम�ए�सुबाह जगाना कैसा..
तलाश मेरी थी और भटक रहा
था वो, दिल मेरा था और धारक
रहा था वो प्यार का ताल्लुक़
बड़ा अजीब होता है प्यास
मेरी थी और सिसक रहा था वो.
खुशबू की तरह आपके पास बिखर जाउगा
सुकून बनकर दिल में उतार जाउगा.
महसूस करनेकी कोशिश कीजिए,
डोर होकर भी पास नज़र आऊंगा …
वो रात दर्द और सितम की रात होगी,
जिस रात रुखसत उनकी बारात होगी,
उठ जाता हु मैं ये सोचकर नींद से अक्सर,
के एक गैर की बाहों में मेरी सारी कायनात होगी…..

कितना खूबसूरत चाँद का चेहरा है,
उस पर शबाब का रंग बहुत गहरा है,
खुदा को यकीन ना था वफ़ा पर,
तभी तो एक चाँद पर हज़ारों तारों का पहरा है.
प्यार की तड़प को दिखाया नहीं
जाता, दिल मे लगी आग को
बुझाया नहीं जाता, लाख जुदाई
हो मगर, ज़िंदगी के पहले
प्यार को भुलाया नहीं जाता.
साहिल पर खड़े-खड़े हमने शाम कर दी;
अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी;
ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी;
बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी।
हैलो दोस्तों आशा है आप सभी को हमारी शायरी पसंद आई होगी अगर आपको हमारी शायरी पसंद आई है तो
इसे अपने दोस्त जीवनसाथी और अपने लाइफ के important इंसान के साथ शेयर कर सकते है और अगर आपको एसी ही और शयरी सुनना है और पढ़ना है तो आप हमारी पहली वाली website पे जाकर हमारे perfect romantic shayri इन हिन्दी पे जाकर पढ़ सकते है । आपका तहे दिल से धन्यवाद।।