New Bollywood Shayari 2025

Bollywood Shayari – हैलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी इसी फिल्मों से भरी इस शायरी की दुनिया मैं आइए हम आपको आपकी पसंद की शायरी सुनते है और इसी तरह इस शायरी के सफर को आगे बढ़ते है
और इसी तरह शायरी के साथ सफर चलते रहे एसी आशा करते है।।

हमारे रिश्ते की खूबसूरती इसी से समझ लो ना उसने
कभी मुझे बांधा और ना मेने उसे कभी छोड़ा।

कोई पूछे की प्यार मे हमें क्या मिला तो कह देना प्यार
किसी मतलब के लिए नहीं किया जाता।

कोई पूछे की प्यार मे हमें क्या मिला तो कह देना प्यार
किसी मतलब के लिए नहीं किया जाता।

यह चाँद सितारे, खूबसूरत नज़ारे तुम्हारे लिए है यह मीठी हवा,
यह सेहर तुम्हारे लिए है मुझे देदो रात के काले साये यह नयी सुबह तुम्हारे लिए है।

कभी जो दिल परेशान होता है तो उनका ख्याल साथ रहता है
“उनको भुलाने की कोशिश करूँ भी तो कैसे कोई दिल मे बहुत खास रहता है।

सुना है मोहब्बत एक बार नहीं दूसरी बार भी हो सकती है हमने बस यह सुना ही था
लेकिन मोहब्बत हो नहीं पाई।

अगर बिछड़ना ही हल है तो दूर हो जाओ मुझसे लेकिन
यह दूरियां तुम्हे मेरे और करीब ले आएंगी।

हसरत बस इतनी है की तुम मिल जाओ छोड कर सब कुछ
मेरे पास आ जाओ मे लड़ सकता हूं ज़माने से अगर तुम मेरे हो जाओ।

अपने हिस्से की जिंदगी तो हम जी चुके चुन्नी बाबू, अब तो बस धडकनों का लिहाज़ करते हैं,
क्या कहें इन दुनिया वालों को जो,
आखिरी सांस पर भी ऐतराज़ करते हैं।

लाख कोशिशे की हमने की भुला दें तुमको लेकिन हर एक बात तुम्हारी याद दिलाती है
और भूलू भी तो कैसे तुम्हे तुम्हारी यादे हर रोज़ मेरे करीब आती है।

गर्मी-ए-हसरत-ए-नाकाम से जल जाते हैं,
हम चिरागों की तरह शाम से जल जाते हैं,
शमा जिस आग में जलती है नुमाइश के लिए,
हम उसी आग में गुमनाम से जल जाते हैं।

तुम्हारे जाने के बाद भी लोग अक्सर हमसे तुम्हारा पता पूछा करते है।

जाने से पहले आने का वादा किया था तुमने बस उसी वादे पर आज तक जी रहे है
हम तुम्हारी यादों के दम पर आज तक जिए है वरना कब के मर चुके होते हम

मोहब्बत दो लोगों के बीच में होती है
लेकिन इसकी सजा सिर्फ एक ही को मिलती है।

दूसरी मोहब्बत होना आसान नहीं इसके लिए पहली मोहब्बत को भूलना पड़ता है
और अक्सर लोग पहली मोहब्बत को भुला नहीं पाते

किसी और से करू मोहब्बत ये मुझे हक नहीं तेरे अलावा किसी की सूरत याद नही मे तेरे किए क्या कर सकता हूं ये मत पूछ मेरी मोहब्बत की कोई हद नहीं।

बस ख्याल तुम्हारा सुकून दे जाता है
तुम्हारा आने का वादा तसल्ली दे जाता है
तुम्हारे आने से सुकून मिलता है तुम्हारा जाना तकलीफ दे जाता है।

हम जब भी तुम्हारे करीब आते है एक सुकून सा मिलता है
मौसम कितना भी खराब क्यों ना हो तुम्हे देखकर हर मौसम खिल उठता है।

तुम आए तो जिंदगी को एक उम्मीद मिली वरना हमने सभी उम्मीदें छोड़ दि थी।

ज़िन्दगी मे मोहब्बत का होना ज़रूरी है क्यूंकि मोहब्बत एक नई ज़िन्दगी दे जाती है
जब साथ किसी अपने का मिलता है तो तन्हाई भी खुद को अकेला पाती है।

ज़िन्दगी मे मोहब्बत का होना ज़रूरी है क्यूंकि मोहब्बत एक नई ज़िन्दगी दे जाती है
जब साथ किसी अपने का मिलता है तो तन्हाई भी खुद को अकेला पाती है।

कुछ रिश्तों मे प्यार दिखाने की ज़रूरत नहीं होती उसका एहसास हमेशा साथ रहता है
वो मुझसे कितना भी दूर क्यों ना हो हमेशा मेरे पास रहता है।

फूल खिलते हैं बहारों का समा होता है, ऐसे मौसम में ही तो प्यार जवां होता है,
दिल की बातों को होठों से नहीं कहते, ये फ़साना तो निगाहों से बयाँ होता है

क्या बताए की इश्क़ क्या होता है जिसने हमें सबसे ज़्यादा रुलाया उसी को दिल चाहता है
आंसू रोक लेता हूं मे लोगो के सामने क्यूंकि बस उसी के सामने रोने को दिल चाहता है।

अपने होने का एहसास हमें तुम्हारे पास होने से हुआ वरना हम तो यूं ही नजरअंदाज किए जाते थे।

अपने होने का एहसास हमें तुम्हारे पास होने से हुआ वरना हम तो यूं ही नजरअंदाज किए जाते थे।

क्या बताए की इश्क़ क्या होता है जिसने हमें सबसे ज़्यादा रुलाया उसी को दिल चाहता है आंसू रोक लेता हूं मे लोगो के सामने क्यूंकि बस उसी के सामने रोने को दिल चाहता है।

हसरत बस इतनी है की तुम मिल जाओ छोड कर सब कुछ मेरे पास आ जाओ मे लड़ सकता हूं ज़माने से अगर तुम मेरे हो जाओ।

काटे नहीं कटते लम्हे इंतज़ार के, नजरें बिछाए बैठे हैं रस्ते पे यार के,
दिल ने कहा देखे जो जलवे हुस्न-ए-यार के, लाया है उन्हें कौन फलक से उतार के।

तुमने चुन लिया कोई मुझसे बेहतर पर तुम सा मुझे कोई आज तक नहीं मिला जब तुमने ही ठुकरा दिया है तो फिर क्या ही करे शिकवा और गिला।

मोहब्बत अपनी अब क्या बताए तुमको जिसने दर्द दिया उसी का इंतेज़ार है जो कभी था ही नहीं हमारा उसी काफिर से आज तक प्यार है।

आप सभी का दिल से धन्यवाद हमारी website पे आने के लिए आप सभी ने हमारी शायरियाँ पढ़ी होगी
आशा है आपको हमारी शायरी पसंद आई होगी और अपने अपने दोस्तों के साथ शायरी को शेयर किया होगा ज्यादा से ज्यादा इसी तरह हमारी website पे आते रहे शुक्रिया ।

Leave a Comment