Good Night shayari – शब्द बदल नहीं सकते दुनिया को,
लेकिन वो महसूस ज़रूर करा सकते हैं।
स्वागत है उस जगह पर जहाँ हर लफ़्ज़ कुछ कहता है। आप हमारी website पे आए और हमारी और हमारी शायरी पढे और ज्यादा से ज्यादा हमारी शायरी की शेयर करे और इसी तरह आते रहे शायरी पढ़ते रहे ।।
ज़िन्दगी में किसी का साथ काफी है,
हाथों में किसी का हाथ काफी है,
दूर हो या पास फर्क नहीं पड़ता,
प्यार का तो बस अहसास ही काफी है। शुभ रात्रि ।
रोज़ आ जाते हो तुम नींद की मुंडेरों पर,
बादलों में छुपे एक ख्वाब का मुखड़ा बन कर,
खुद को फैलाओ कभी आसमाँ की बाँहों सा,
तुम में घुल जाए कोई चाँद का टुकड़ा बन कर। शुभरात्रि।।
मीठी-मीठी यादों को दिल में सजा लेना,
साथ गुजारे पल को पलकों में बसा लेना,
दिल को फिर भी न मिले सुकून तो,
मुस्कुरा के मुझे अपने सपनों में बुला लेना । । शुभ-रात्रि ।
मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में,
ये ज़रा रौशनी के दीये बुझा दीजिए,
अब नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का,
ज़रा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिए । । शुभ रात्रि ।
मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में,
ये जरा रौशनी के दिये बुझा दीजिए,
अब नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का,
जरा अपनी आँखों के परदे गिरा दीजिए। शुभरात्रि
सितारों से भरी इस झिल-मिल रात में,
जन्नत से भी खूबसूरत ख्वाब आपको आये,
इतनी हसीन हो आने वाली सुबह आपकी,
माँगने से पहले ही आपकी मुराद पूरी हो जाये। Good Night.
चाँद की चाँदनी से एक पालकी बनायी है,
ये पालकी हम ने तारों से सजाई है,
ऐ हवा ज़रा धीरे-धीरे ही चलना,
मेरे दोस्त को बड़ी प्यारी सी नींद आई है। शुभरात्रि

रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं,
हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं,
आप तो चले जाते हो छोड़कर हमें,
हम रात भर आपसे मिलने को तरसते हैं।
ऐ चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना,
तारों की महफ़िल के सपने दे देना,
छुपा देना तुम अंधेरों को रौशनी से,
इस रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना। गुड नाईट।
चाँद ने चाँदनी बिखेरी है,
तारों ने आसमान को सजाया है,
कहने को तुम्हें शुभ रात्रि,
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है। । शुभ रात्रि ।
हम तुमसे कभी खफा हो नहीं सकते,
दोस्ती के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते,
तुम हमें भूलकर भले ही सो जाओ,
हम तुम्हें याद किये बिना सो नहीं सकते। गुड नाईट.
इस कदर हम आपकी मोहब्बत में खो गए,
एक नजर देखा और बस आपके ही हो गए,
आँख खुली तो पता चला देखा एक सपना था,
आँख बंद की और उसी सपने में खो गए। शुभरात्रि।
तन्हा रात में जब हमारी याद सताये,
हवा जब आपके बालों को सहलाये,
कर लेना आँखें बंद और सो जाना,
शायद हम आपके ख्वाबों में आ जाये। शुभरात्रि।
प्यारी सी रात में,
प्यारे से अन्धेरे में,
प्यारी सी नींद में,
प्यारे से सपनो में,
प्यारे से अपनो को, प्यारी सी गुड नाईट!!
सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए,
चाँद आया है आपको लोरी सुनाने के लिए,
सो जाओ मीठे ख़्वाबों में आप… सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए । । शुभ रात्रि ।
कितनी जल्दी ये शाम आ गई,
गुड नाइट कहने की बात याद अा गई,
हम तो बैठे थे सितारों की महफिल में,
चांद को देखा तो आपकी याद आ गई। शुभ रात्रि
हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता,
कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता,
जो चाँद रौशन करता है रात भर सब को,
किसी रात वो भी तो पूरा नहीं होता। । शुभ रात्रि ।
वो फूलों वाला तकिया मोड़ के सोना,
सपनों की रजाई ओढ़ के सोना,
रात को ख्वाबों में हम भी आयेंगे,
इसलिए… हमारे लिए थोड़ी-सी जगह छोड़ के सोना।
इस कदर हम उनकी मोहब्बत में खो गए,
कि एक नज़र देखा और बस उन्ही के हो गए,
आँख खुली तो अँधेरा था, देखा एक सपना था,
आँख बंद की और उन्हीं सपनों में फिर खो गए। शुभ रात्रि ।
होंठ कह नहीं सकते फ़साना दिल का,
शायद नजर से हमारी बात हो जाए,
इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का,
शायद सपने में ही मुलाकात हो जाये। शुभरात्रि।
ये रात चाँदनी बनकर आँगन में आये,
ये तारे लोरी गा कर आपको सुनाएं,
आयें आपको इतने प्यारे सपने यार… कि नींद में भी आप हलके से मुस्कुराएं।
जब भी आपके बिना रात होती हैं,
तब दीवारों से अक्सर बात होती हैं,
सन्नाटा पूछता हैं हमारा हाल हमसे,
तो आपके नाम से ही शुरुआत होती हैं।

जैसे चाँद का काम है रात में रौशनी देना,
तारों का काम है सारी रात चमकते रहना,
दिल का काम है अपनों की याद में धड़कते रहना,
हमारा काम है आपकी सलामती की दुआ करते रहना। । शुभ रात्रि ।
आप सभी का धन्यवाद हमारी wesite पे आने के लिए आशा है आपको हमारी शायरी पसंद आई होगी
इसी तरह की शायरी पढ़ने के लिए आते रहे आप को आपकी पसंद की सारी शायरी मिल जाएंगी ।।