Desh bhakti shayari

Desh bhakti shayari – शायरी की दुनिया में आपका स्वागत है यह हम अपने देश से जुड़ी कुछ शायरी
देखेंगे यहाँ आपको की शायरी पढ़ने की मिलेगी और यह से आप शायरी को save भी कर सकते है जो भी शायरी आपको पसंद आएगी उससे सेव करके अपने दोस्तों को शेयर कर सकते है आप सारी शायरी पढे और बताए केसी लगी आपको हमारी शायरी ।

सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी सबसे न्यारा है वो देश हमारा है, वो देश हमारा है जहाँ जाति भाषा से बढ़कर देशप्रेम की धारा है वो देश हमारा है, वो देश हमारा है

देशभक्तों से ही देश की शान है देशभक्तों से ही देश का मान है हम उस देश के फूल हैं यारों जिस देश का नाम हिंदुस्तान है

कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिन्दुस्तां के सम्मान का है.

मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए बस अमन से भरा यह वतन चाहिए जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये

मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ, मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।.

सीने में जूनून और आँखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ ! दुश्मन की सांसे थम जायें, आवाज में इतनी धमक रखता हूँ !!

मेरी धडकनो में धडकता रहे तु, मेरे देश तुझको नमन है मेरा, जीऊं तो जुबां पर तेरा नाम हो मरूं तो तिरंगा कफन हो मेरा।.

आन देश की, शान देश की, इस देश की हम संतान हैं ! तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है !!

इश्क तो करता है हर कोई महबूब पे तो मरता है हर कोई कभी वतन को महबूब बना के देखो तुझ पे मरेगा हर कोई

मैं अपने देश का हरदम सम्मान करता हूँ, यहाँ की मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ, मुझे डर नहीं है अपनी मौत से, तिरंगा बने कफ़न मेरा, यही अरमान रखता हूँ।

लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर कोई जो उठाएगा आँख हिंदुस्तान पर

उनके हौंसले का मुकाबला ही नहीं है कोई जिनकी कुर्बानी का कर्ज हम पर उधार है आज हम इसीलिए खुशहाल हैं क्यूंकि सीमा पे जवान बलिदान को तैयार है….

आज़ादी की कभी शाम ना होने देंगे, शहीदों की कुर्बानी बदनामी ना होने देंगे, बची हो जो एक बूंद भी लहू की तब तक भारत माँ का आँचल नीलाम ना होने देंगे !.

लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा, मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाऐगा मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि, मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा

गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज अपना चुकाया है दिल से तुमको नमन हैं करते ये आजाद वतन जो दिलाया है

सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है जहां जाती-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है निशचल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है।

मैं मर जाऊँ तो सिर्फ मेरी इतनी पहचान लिख देना, मेरे खून से मेरे माथे पर जन्म स्थान लिख देना, कोई पूछे तुमसे स्वर्ग के बारे में तो, एक कागज के टुकड़े में हिन्दुस्तान लिख देना।

अधिकार मिलते नहीं लिए जाते हैं आजाद हैं मगर गुलामी किये जाते हैं वंदन करो उन सेनानियों को जो मौत के आँचल में जिए जाते हैं

कर जज्बे को बुलंद जवान, तेरे पीछे खड़ी आवाम ! हर दुश्मन को मार गिराएंगे, जो हमसे देश बँटवाएंगे !!

नफरत की भावना को भी बड़े प्यार से सहते है, ये देश नहीं मेरी जान है, जिसे हिन्दुस्तान कहते है।

खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं, मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं, करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों, तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है…

जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो।

चढ गये जो हंसकर सूली, खाई जिन्होने सीने पर गोली, हम उनको प्रणाम करते हैं. जो मिट गये देश पर, हम उनको सलाम करते हैं.

इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने ऐसे तिरंगे को हमेशा दिल में बसाये रखना

कभी सनम को छोड़ के देख लेना, कभी शहीदों को याद करके देख लेना, कोई महबूब नहीं है वतन जैसा यारो, मेरी तरह देश से कभी इश्क करके देख लेना..

उड़ जाती है नींद ये सोचकर कि सरहद पे दी गयीं वो कुर्बानियां मेरी नींद के लिए थीं

खींच दो अपने ख़ूँ से जमीं पर लकीर इस तरफ आने पाये ना रावण कोई तोड़ दो अगर कोई हाथ उठने लगे छू ना पाये सीता का दामन कोई राम भी तुम तुम्हीं लक्ष्मण साथियो अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो

कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की मान का है, हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है…

धन्यवाद आप सभी का हमारी वेबसाईट पर visit करने के लिए आप सभी को हमरी शायरी पसंद आई होगी अपने हमारे देश से संबंधित शायरी पढ़ी और देश के प्रति जागरूक बनने एसे ही शायरी को ज्यादा से ज्यादा शेयर किए होंगे इसी तरह काई और शायरी सुनने पढ़ने के लिए हमारी website से बने रहे ।।

Leave a Comment