New Updated Husband Wife Shayari In Hindi 2025

Husband wife shayari – आपका स्वागत है हमारे शायरी के संसार में, जहाँ शब्दों में दिल की गहराई और रूह की आवाज़ मिलती है हमारी इस शायरी की दुनिया में आपका तहे दिल से स्वागत है, जहाँ हर जज़्बात को लफ़्ज़ों का जामा पहनाया जाता है।

मेरी हर खुशी हर बात तेरी है। साँसों में छुपी ये साँस तेरी है ।
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन, धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं।

जिसे तुम समझ सको वो बात हैं हम, जो नही सुबह लाये वो रात हैं हम,
तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर, जो कभी न टूटे वो साथ हैं हम ।

चेहरे पर हंसी छा जाती है आँखों में सुरूर, आ जाता है
जब तुम मुझे अपना कहते हो, मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है ।

पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो,
दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो ।

हर खुशी मिली है मुझे आपसे, मेरे सपनों का राजा मिला है मुझे आपमें,
जिस प्यार का सपना हर लड़की देखती है, वो प्यार मिला है मुझे आपसे ।

जैसा मांगा उपरवाले से, वैसा तेरे जैसा यार मिला,
कुछ और नहीं ख्वाहिस मेरी, तेरा जो इतना प्यार मिला !

तुम चाय जैसी मोहब्बत करो,
मैं बिस्किट जैसे डूब न जाओं तो कहना।

तुम हसीन हो गुलाब जैसी हो, बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो,
होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे, सर से पाँव तक शराब जैसी हो,😂 Love You❣️

तकदीर में कुछ चाहे ना हो मेरी पर,
इस दिल को आपका ही साथ चाहिए !

पति पत्नी के रिश्तें की शान बन जाएँ,
एक दुसरे के लबों की मुस्कान बन जाएँ ।

तेरे इशक का ऐसा चड़ा सुमार है, हम नींद में उठ कर चले जाते है,
पता तेरा पूछने घर पर लोग हमें, दीवाना समझ छोड़ जाते है !

मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम, मेरी हर खुशी का एहसास हो तुम ।

तुम्हारे माथे पे लगी बिंदी, तुम्हारी रौनक बड़ा देती है,
उफ ये काजल की लपटें, मुझे फिर से इश्क करा देती है !

एक तू तेरी आवाज याद आएगी, तेरी कही हुई हर बात याद आएगी,
दिन ढल जाएगा रात याद आएगी, हर लम्हा पहली मुलाकात याद आएगी,

खुश्बू बनकर तेरी सांसो में समा जाएँगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे महसूस करने की कोशिश तो कीजिए दूर रहते हुए भी पास नजर आएँगे !

जो पति पत्नी अपनी गलती मान कर, एक दुसरे से माफी मांग लेते है,
उनका प्यार कभी खत्म नहीं होता है !

आप मेरा ख्वाब मेरी खवाईस हैं, पर कही न कही आप अनजान है,
कभी रूठ न जाना हमसे क्योकि, आपके बिना मेरी जिन्दगी सुनसान है।

पति पत्नी का रिश्ता सच्चा होना चाहिए, साथ निभाने का इरादा पक्का होना चाहिए,
खुद अपने हाथों से लिखना है हर प्यार की कहानी,
उस कहानी का हर किरदार अच्छा होना चाहिए ।

दिल की यादों में सवारू तुम्हे, तुम दिखो तो आंखों में उतारू तुम्हे,
तुम्हारे नाम को लबों पर ऐसे सजाऊ, सो जाऊ तो ख्वाबों में पुकारू तुम्हे

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो, सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू, सोते जागते तुम ही तुम नज़र आते हो !

आपसे ही हर सुबह हो मेरी, आपसे ही हो हर शाम सुहानी, ऐसा कुछ रिश्ता बन गया आपसे,
कि हर सांस में सिर्फ तेरा ही नाम है !

तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है पल भर, की जुदाई सदियों सी लगती है पता नहीं क्यों,
जिंदगी में हर पल तेरी जरुरत सी लगती है ।

मेरी हर खुशी हर बात आपकी है, सांसों में छुपी हर सांस आपकी है,
दो पल भी नहीं रह सकते आपके बिन, धडकनों 💓 की धड़कती हर आवाज आपकी है ।

जिसे तुम समझ सको वो बात है हम, जो नही सुबह लाये वो रात है हम,
तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर, जो कभी छूटे ना वो साथ है हम !

सब कहते हैं की बीवी केवल तकलीफ देती है, कभी किसी ने ये नहीं कहा,
की तकलीफ में हमारा साथ भी सिर्फ वही देती है !

“सब मिल गया आपको पाकर, हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर,
सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ,
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर,

जो भी प्यार, समर्थन, और उम्मीद आपने दी, उसके लिए दिल से धन्यवाद। इस सफर में आपका हिस्सा बनना हमारे लिए सौभाग्य की बात है आप सभी का दिल से शुक्रिया हमारे पेज पर आने के लिए , आप सभी का दिल से धन्यवाद! आपके प्यार और समर्थन से ही हम आगे बढ़ रहे हैं। आपका साथ हमेशा बना रहे.

Leave a Comment