Best birthday shayari – नमस्ते दोस्तों! आज मैं आपके साथ कुछ बेहतरीन शायरी शेयर करने जा रहा/रही हूँ, जो आपके दिल को छू जाएगी। अगर आप शायरी के शौक़ीन हैं या बस कुछ खूबसूरत शब्दों में खो जाना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को पढ़ें। तो चलिए, शुरुआत करते हैं आज की कुछ खास शायरी से!”
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को चाँद सितारों से सजाए आप को गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को Happy Birthday
फूलो सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा खुशिया चूमे कदम तुम्हारे, यहि बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद है हमारा-(जन्म दिन मुबारक)🎂
तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी, ख्वाहिशों से भरा हो हर पल, दामन भी छोटा लगने लगे, इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला कल! जन्मदिन की शुभकामनाएं.

जब तलक ये ज़मीं आसमां रहे, ऊपर वाला तेरी ज़िन्दगी सलामत रखे। Happy Birthday to You!!
हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे, हर गम से आप अनजान रहे, जिसके साथ महक उठे आपकी जिन्दगी, हमेशा आपके साथ वो इंसान रहे !
कैसे करूँ शुक्रिया खुदा का इस दिन के लिए, जिसने तुम्हें धरती पर भेजा हमारे लिए, इस जन्मदिन पर कुछ और तो नहीं दे सकते, बस मेरी हर दुआ है तेरी लम्बी उम्र के लिए। जन्मदिन की शुभकामनाएं!!

हर दिन से प्यारा लगता है ये खास दिन, जिसे हम बिताना नहीं चाहते आपके बिन, वैसे तो दिल देता है सदा दुआ आपको, फिर भी कहते हैं मुबारक हो जन्मदिन।
खुशी से बीते हर दिन हर सुहानी रात हो, जिस तरफ आपके कदम पड़े, वहा फूलो की बरसात हो !
नए बरस का आगाजज हो चला जाना, तुम्हे मुबारख साल गिरा का दिन अपना, सदा खुश रहो तुम अपनी ज़िन्दगी, यही दुआ है मेरी !🎂🎂
आपके जीवन में यह हसीन पल, बार बार आयें और हम हर बार ऐसे ही, आपका जन्मदिन मनाये ! 🎂जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 🎂
जन्मदिन की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं, आपको वह सब मिले जो आप चाहते हैं, और आपके जीवन का हर दिन शानदार हो !
आज ही के दिन… एक चांद उतर के आया था… ऊपर वाले ने बड़ी फुर्सत से आज एक नूर बनाया था। जन्मदिन मुबारक हो
दिल की हर ख्वाहिश पूरी हो आपके, और आपको मिले खुशियों का जहां, अगर आप मांगें आसमां का एक तारा, तो खुदा दे दे आपको सारा आसमां। जन्मदिन मुबारक हो।
आज ही के दिन एक चाँद उतर के आया था, ऊपर वाले ने बड़ी फुर्सत से, आज एक नूर बनाया था, जन्मदिन मुबारक हो !
सूरज रौशनी ले कर आया है, चिड़ियों ने खुब गाना गाया है, फूलों ने हंस हंस कर बोला, मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया है !🎂
ये शुभ दिन आये आपके जिवन में, हजार बार हम आपको जन्मदिन, मुबारक कहते रहेंगे हर बार ! Happy Birthday
जीवन में आर्शीवाद मिले बड़ों से, सहयोग मिले छोटों से, ख़ुशी मिले दुनिया से, प्यार मिले सब से, यही दुआ है मेरी रब से। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
जन्मदिन पर आपको मिले ढेर सारा प्यार आज के जैसे आपके जीवन में आते रहे हमेशा खुशियों के उपहार…!!
ये शुभ दिन आपके जीवन में आये हजार बार और हम आपको यूँही विश करते रहें बार बार आपको जन्मदिन मुबारक हो !
मैं हर घड़ी तुम्हारा साथ निभाऊ हजार जन्म तुम्हारे साथ पाऊ सदा खुश रहे जोड़ी हमारी, हर जन्मदिन तुम्हारे साथ मनाऊँ !
आशाओं के दीप जले आशीर्वाद उपहार मिले जन्मदिन है तुम्हारा शुभकामनाओ संग खूब प्यार मिले’ Happy Birthday
ज़िंदगी की कुछ खास दुआएं ले लो हमसे, जन्म-दिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे, भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में… आज वो हसीं मुबारक बाद ले लो हमसे। हैप्पी बर्थ डे डिअर!
खुदा बुरी नजर से बचाए आप को, चाँद सितारों से सजाए आप को, गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ, खुदा जिन्दगी मे इतना हँसाए आप को, Happy वाला Birthday
ये महीना ये दिन ये तारीख जब जब आई, हमने प्यार से जन्मदिन की महफ़िल सजाई, हर शम्मा पर नाम लिख दिया दोस्ती का, इसकी रोशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत समाई।
हमारी तो दुआ है कोई गिला नही, वो गुलाब जो आजतक खिला नही, आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले, जो आजतक किसी को कभी मिला नही ! Happy Birthday
दीपक में अगर नूर न होता, तन्हा दिल इतना मजबूर न होता, हम आपको खुद Birthday Wish करने आते, अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता। 💕Happy Birthday🎂
हर दिन से प्यारा लगता है हमें यह खास दिन, जिसे बिताना नहीं चाहते हम आप बिन ! वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको, फिर भी कहते हैं मुबारक हो आपको यह जन्मदिन !
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है, सूरज ने गगन से सलाम भेजा है, मुबारक हो आपको नया जन्मदिन, तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है!!
निकलता हुआ सूरज दुआ दे आपको, खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको, हम तो कुछ देने के काबिल नहीं, खुदा हज़ार खुशियां दे आपको.. हैप्पी बर्थडे.
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह, नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह, ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह, अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह, तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह।
तुम जो कहो वो हर ख्वाहिश पूरी हो तुम्हारी, तुम्हारे जन्मदिन पर खुदा से बस, यही दुआ है हमारी ! 🎂 Happy Birthday 🎈

दिल से मेरी दुआ है की खुश रहों तुम ! मिले ना कोई गम जहाँ भी रहो तुम, समन्दर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा, सदा खुशियों से भरा रहे ये दामन तुम्हारा ! जन्मदिन की शुभकामनाएं !
भगवान करे आप Enjoyment से भरपूर और Smile से अपना आज का दिन Celebrate करो, और बहुत सारी Surprises पाओ, Happy Birthday to You!!
ख्वाहिश के समंदर के सब मोती नसीब हों, तेरे चाहने वाले सब तेरे हरदम करीब हों, कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम, कि तेरी हर दुआ हर ख्वाहिश कबूल हो। जन्मदिन की लाख लाख बधाई…
दिल का तोहफा दे दूँ, या दे दूँ चाँद तारे, जन्मदिन पे तुझे क्या दूँ पूछे मुझसे सारे, ये ज़िंदगी तेरे नाम कर दूँ तो भी कम है, दामन में भर दूँ मैं हर ख़ुशी तुम्हारे।
हमारी तो दुआ है कोई गिला नही, वो गुलाब जो आजतक खिला नही, आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले, जो आजतक किसी को कभी मिला नही ! 🎂Happy Birthday🎂
घरती से आसमान तक नाम हो आपका खुशियों का हर चमन हो आपक हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में ईश्वर करे सारा जहा हो आपका जन्मदिन की शुशकामनाए.
जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक, आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक, जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज, वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक…। जन्मदिन की शुभकामनाएं ।
तमाम उम्र तुम्हे ज़िन्दगी का प्यार मिले, खुदा करे ये ख़ुशी तुमको बार बार मिले, तुम्हे जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।
“प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको. खुशियाँ से भरे पल मिले आपको. कभी किसी गम का सामना ना करना पड़े’ ऐसा आने वाला कल मिले आपको. ❤ Happy Birthday 🎁
ग़म न हो वहाँ जहाँ हो फ़साना आपका, खुशियाँ ढूंढती रहे आशियाना आपका, वो वक़्त ही न आये जब आप उदास हो, ये दुनिया भुला न सके मुस्कुराना आपका। जन्मदिवस की शुभकामनाएं।
“हर खुशी पर हक हो आपका, खुशियों भरा सफर हो आपका, गम कभी करवट न ले आपकी तरफ, सदा मुस्कुराता रहे चेहरा आपका. जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये !
तुम्हारी इस अदा का में क्या जवाब दूँ मेरे प्यार को मैं क्या तोहफा दूँ मैं कोई अच्छा सा गुलाब मंगवाता पर सोचा, जो खुद गुलाब है उसे क्या गुलाब दूँ ! Happy Birthday💞
पूरी उम्र आपको प्यार ही प्यार मिले, इस जन्मदिन पर खुशियों की बहार मिले, जिस खुशी के लिए तरसती है दुनिया, वो खुशी आपको बार-बार मिले। जन्मदिन की शुभकामनाएं।
आपके जन्मदिन पर हम देते हैं ये दुआ, खुशियाँ आपके दामन से कभी न हों जुदा, खुदा की रहमतों में कभी कमी न आये, आपके होंठों की ये मुस्कराहट न जाए।
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम, मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम, समुद्र की तरह दिल है गहरा तुम्हारा, सदा ख़ुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा। जन्मदिन मुबारक
आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया, जो आपने मेरे इस पोस्ट को समय देकर पढ़ा और अपने दोस्तों व अपनों के साथ शेयर किया। आपके प्यार, सपोर्ट और सराहना के बिना ये सब मुमकिन नहीं होता। हर एक लाइक, शेयर और कमेंट मेरे लिए बहुत मायने रखता है। यही छोटी-छोटी चीज़ें मुझे और बेहतर करने की प्रेरणा देती हैं। आप लोगों की वजह से ही मैं आगे बढ़ रही हूँ। दिल से धन्यवाद, आप सबका प्यार यूँ ही बना रहे.