Shayari List
Raksha Bandhan Shayari – Hy Friends आज के इस आर्टिकल में मैं आपके साथ बहुत ही ज्यादा अच्छी अच्छी Raksha Bandhan की शायरी शेयर करूंगी जिसे की आप अपनी बहन और भाई के साथ शेयर कर पाएंगे और साथ ही साथ अपने स्टैटस मे भी लगा सकेंगे तो चलिए शुरू करते हैं आज के इस आर्टिकल को जिसका नाम रक्षाबंधन शायरी हैं।
Raksha Bandhan Shayari in hindi
खुश किस्मत होती है वो बहन.. जिसके सर पर भाई का हाथ होता है, हर परेशानी में उसके साथ होता है.. लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना.. तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है !
ये लम्हा कुछ ख़ास हैं, बहन के हाथों में भाई का हाथ हे, ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास हे, तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना.. तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं !!
जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा एक बात से जरूर घबराया होगा कैसे रखूँगा ख्याल इतनी लड़कियों का, तब उस ने सब के लिए एक भाई बनाया होगा !!
याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना, तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना, वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना, आई है राखी लेकर दीदी, यही है भाई-बहन के प्यार का तराना !!
Raksha Bandhan Shayari
रिश्ता हैं जन्मो का हमारा, भरोसे का और प्यार भरा, चलो इसे बांधे भैया, राखी के अटूट बंधन में !! रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामना
चावल की खुशबु और केसर का सिंगार, राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार, बहनों का साथ और बेसुमार प्यार, मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार !!
रिश्ता हम भाई बहन का.. कभी मीठा कभी खट्टा, कभी रूठना कभी मनाना, कभी दोस्ती कभी झगड़ा, कभी रोना और कभी हसना, यह रिश्ता है प्यार का, सबसे अलग सबसे अनोखा !! हैप्पी रक्षाबंधन
रोली हुई, राखी हुई… और हुई मिठाई… अब तो मेरा उपहार दे दो.. मेरे प्यारे भाई.. शुभ राखी
happy raksha bandhan shayari
झुला बाहों का आज भी दो न मुझे, झुला बाहों का आज भी दो न मुझे, भैया गौद में उठाओ न आज मुझे, कद से हूँ बड़ी मान से छोटी मैं.. आज भी मान लो न जिद मेरी.. रक्षाबंधन की बधाई
बहन का प्यार की दुआ से कम नही होता, वो चाहे दूर भी हो तो गम नही होता, अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पर जाते हे, पर बहन भाई का प्यार कभी कम नही होता !
आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी, किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी, रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है, मेरी! रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी, प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी, भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी, बहने के पवित्र प्यार की दुआ है राखी।। -Happy Raksha Bandhan
raksha bandhan shayari for sister in hindi
किसी के जख्म पर चाहत की पट्टी कौन बांधेगा अगर बहन नहीं होगी तो राखी कौन बांधेगा
साथ पले और साथ बढ़े हैं हम, खूब मिला बचपन में प्यार, इसी प्यार को याद दिलाने आया ये राखी का त्यौहार।। – रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन, माथे पर चमके चावल रोली और चंदन, प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी, देखी से भर आया भाई का मन!
विश्वास का धागा, प्यार का धागा, खुशियों का धागा, यादों का धागा, दोस्ती का धागा, मन का धागा, भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा। रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाए
भगवान हर जगह नहीं हो सकते, इसलिए उन्होंने मां को बनाया और मां हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती, इसीलिए भगवान ने बहन को बनाया।। -Happy Raksha Bandhan
चन्दन की डोरी, सावन के झूले, ठंडी हवा का झोंका, हो रहा है रिश्तो, का अनूठा संगम, आ गया राखी का त्यौहार।
raksha bandhan hindi shayari
राखी का त्यौहार है राखी बंधवाने को भाई तैयार है, भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बांध दो, बहना बोली “कलाई पीछे करो, पहले उपहार दो
हमारे बीच की दूरी से कोई फर्क नहीं पड़ता, मेरी राखी हमेशा भाई के जीवन में खुशिया भरने के लिए समय पे पहुच जाएगीं !! Happy Raksha Bandhan Bhai…
उपसंहार – तो मेरे भाइयों और बहनों मुझे उम्मीद हैं आपको मेरे द्वारा शेयर की गई रक्षाबंधन की शायरी आपको पसंद आयीं होंगी। प्लीज इन शायरी को अपने भाई या बहन के साथ सोशल मीडिया जैसे facebook, instagram और whatsapp में जरूर शेयर करें। धन्यवाद।
यह भी पढ़ें – स्वतंत्रता दिवस शायरी