Shayari List
Deep Love Shayari In Hindi – हैलो दोस्तो आज हम आपके लिए deep Love Shayari ले कर आए हैं। यह शायरी आप अपने ऐसे किसी पर्सन को शेयर कर सकते हैं जिसके साथ आप अपनी लाइफ स्पेंड करना चाहते हो जिनसे आप प्यार करते हो फ्रेंड्स यह शायरी आपको अपने प्यार यार दिलदार के साथ उन्हें इंप्रेस भी कर सकते हो। तो चलिए हमारी 50+ deep Love Shayari In Hindi की ओर।
Deep Love Shayari In Hindi
Soch raha tha k jawab kya bheju,
aap jaise dost ko toofa kya bheju,
guldasta bhejna to bewakufi hogi,
kyu k jo khud gulab hai use gulab kya bheju…?
जी चाहे की दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।
😀😀😀😀😀😀😀
आस्तीं उस ने जो कुहनी तक चढ़ाई वक़्त-ए-सुब्ह
आ रही सारे बदन की बे-हिजाबी हाथ में
😀😀😀😀😀😀😀
Prem Parichay Ko Pehchan Bana Deta Hai,
Prem Registaan Ko Gulistaan Bana Deta Hai,
Main Apni Aap-beeti Kehta Hoon Gairon Ki Nahin,
Prem Insaan Ko Bhagwaan Bana Deta Hai.
💎💙💎💙🌹🌹🌹
अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है..
दूर हो हमसे तुम्हारी खता है..
दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी..
जिस के नीचे ‘आई मिस यू’ लिखा है..
💎💙💎💙🌹🌹🌹
जो #दिल ❤ के #आईने 😘 में हो ☝ वही #प्यार 💑 के #काबिल है, 💕👌 वरना #दीवार 😒 के #काबिल 😏 तो हर #तस्वीर 🖼 होती है. 💯❤
सोचते हैं जान अपनी उसे मुफ्त ही दे दें, इतने मासूम खरीदार से क्या लेना देना। 💞 💞
💎💙💎💙🌹🌹🌹
Zara nazaro se dekh liya hota,
agar tamanna thi darane ki..
hum yun hi behosh ho jaate the,
kya zarurat thi muskurane ki..!!
💎💙💎💙🌹🌹🌹
Haal kuch aisa hai apna,
lagta hai jaisa koi sapna,
thi main tanha is safar me,
ab koi ban gaya hai apna,
Saath tera paake o jaana,
khwaab poore ho gaye hain,
har ghadi bas tera chehra,
bas wahi laage hai apna…
8मुझ को मज़ा है छेड़ का, दिल मानता नहीं,
गाली सुने बग़ैर… सितमगर कहे बग़ैर…।
🌹🌹🌻❤ ❤🌻🌹🌹
लाखो की हँसी तुम्हारे नाम कर देंगे
हर खुशी तुम पे कुर्बान कर देंगे
जिस दिन हो कमी मेरे प्यार में बता देना
इस जिन्दगी को आखरी सलाम कह देंगे।
deep love shayari for gf
🌹🌹🌻❤ ❤🌻🌹🌹
मंजिल भी तुम हो तलाश भी तुम हो
उम्मीद भी तुम हो आस भी तुम हो
इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो
अहसास तुम हो प्यास भी तुम ही हो।
🌹🌹🌻❤ ❤🌻🌹🌹
तमन्ना है मेरी कि आपकी आरज़ू बन जाऊं
आपकी आँख का तारा न सही आँसू बन जाऊं
मैं आपकी ज़िंदगी की ख़ुशी बनूँ या न बनूँ
पर आपके ग़म में आपका सहारा बन जाऊं।
🌹🌹🌻❤ ❤🌻🌹🌹
चेहरे पे मेरे जुल्फों को फैलाओ किसी दिन
क्यूँ रोज गरजते हो बरस जाओ किसी दिन
खुशबु की तरह गुजरो मेरी दिल की गली से
फूलों की तरह मुझपे बिखर जाओ किसी दिन।
🌹🌹🌻❤ ❤🌻🌹🌹
ये ज़ुल्फ़ अगर खुलके बिखर जाये तो अच्छा
इस रात की तकदीर संवर जाए तो अच्छा
जिस तरह से थोड़ी सी तेरे साथ कटी है
बाकी भी इसी तरह गुजर जाए तो अच्छा।
🌹🌹🌻❤ ❤🌻🌹🌹
उदास लम्हों की न कोई याद रखना
तूफान में भी वजूद अपना संभाल रखना
किसी की ज़िंदगी की ख़ुशी हो तुम
बस यही सोच तुम अपना ख्याल रखना।
🌹🌹🌻❤ ❤🌻🌹🌹
अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है
मेरे जज़्बात वाकिफ से है मेरी कलम भी
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।
🌹🌹🌻❤ ❤🌻🌹🌹
मेरे वजूद में काश तू उतर जाए
मैं देखूं आइना और तू नजर आये
तू हो सामने और वक्त ठहर जाए
और तुझे देखते हुए जिंदगी गुज़र जाए।
🌹🌹🌻❤ ❤🌻🌹🌹
ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत
सब फ़रेब के आईने हैं
हाथों में तेरा हाथ होने से ही
मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं।
🌹🌹🌻❤ ❤🌻🌹🌹
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो
साँसों में खुशबू बन के बिखर जाते हो
कुछ यूँ चला है आपके प्यार का जादू
सोते-जागते बस तुम ही नजर आते हो।
🌹🌹🌻❤ ❤🌻🌹🌹
फिजा में महकती शाम हो तुम
प्यार का छलकता जाम हो तुम
सीने में छुपाये फिरते हैं तुम्हें
मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम।
2 line deep love shayari in hindi
🌹🌹🌻❤ ❤🌻🌹🌹
मैने कब तुझसे ज़माने की खुशी माँगी है
एक हल्की-सी मेरे लब पे हँसी माँगी है
सामने तुझको बिठाकर तेरा दीदार करूँ
जी में आता हैं जी भर के तुझे प्यार करूँ।
🌹🌹🌻❤ ❤🌻🌹🌹
मंजिल भी तुम हो तलाश भी तुम हो
उम्मीद भी तुम हो आस भी तुम हो
इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो
अहसास तुम हो प्यास भी तुम ही हो।
🌹🌹🌻❤ ❤🌻🌹🌹
जिंदगी बन गए हो तुम मेरी
आरजू बन गए हो तुम मेरी
मेरा खुदा माफ़ करे मुझे
बंदगी बन गए हो तुम मेरी।
🌹🌹🌻❤ ❤🌻🌹🌹
चूमना क्या उसे आँखों से लगाना कैसा
फूल जो डाल से गिर जाये तो उठाना कैसा
अपने होंठों की हरारत से जगाओ मुझको
यूँ सदाओं से दम-ए-सुबह जगाना कैसा।
अगर आप गुड मॉर्निंग की अच्छी अच्छी लव शायरी पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी पोस्ट Best Good Morning Love Shayari In Hindi को पढ़ सकते हैं।
🌹🌹🌻❤ ❤🌻🌹🌹
तेरे नाम से मोहब्बत की है
तेरे एहसास से मोहब्बत की है
तू मेरे पास नहीं फिर भी
तेरी याद से मोहब्बत की है।
🌹🌹🌻❤ ❤🌻🌹🌹
धड़कते हुए दिल का करार हो तुम
इन सजी महफिलों की बहार तो तुम
तरसती हुयी निगाहों का इंतज़ार हो तुम
मेरी जिंदगी का पहला प्यार हो तुम।
🌹🌹🌻❤ ❤🌻🌹🌹
मेरे दिल का कहा मानो एक काम कर दो
एक बेनाम सी मोहब्बत मेरे नाम कर दो
मेरे ऊपर एक छोटा सा एहसान कर दो
एक दिन सुबह को मिलो और शाम कर दो।
🌹🌹🌻❤ ❤🌻🌹🌹
ये तेरे इश्क का कितना हसीन एहसास है
लगता है जैसे तू हर-पल मेरे साथ है
मोहब्बत तेरी दीवानगी बन चुकी है मेरी
अब जिंदगी की आरज़ू सिर्फ तेरा साथ।
🌹🌹🌻❤ ❤🌻🌹🌹
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।
लोग कहते है पिये बैठा हूँ मैं
खुद को मदहोश किये बैठा हूँ मैं
जान बाकी है वो भी ले लीजिये
दिल तो पहले ही दिए बैठा हूँ.
boyfriend deep love love shayari
सच्ची है मेरी मोहब्बत आजमा कर देख लो
करके यकीन मुझ पर मेरे पास आकर देख लो
बदलता नही सोना कभी अपना रंग
जितनी बार दिल करे आग लगा के देख लो.
दिल उसी ने तोड़ा
जिसने उम्र भर साथ
चलने का किया था वादा,
अब हमें भी फर्क नहीं पड़ता
चाहे दर्द कम हो या ज्यादा.
प्यार वफ़ा सब कुछ मिटा दिया होता
उसका नाम तक भुला दिया होता
अगर तस्वीर उसकी दिल में न होती
तो खुद को भी जला दिया होता !!
जिस के सीने में दर्द ठहरा हो
उस का रोना बहुत ज़रूरी है
उन से होनी हैं ख़्वाब में बातें
मेरा सोना बहुत ज़रूरी है .
तेरे रोने से उन्हें कोई
फ़र्क नहीं पड़ता ऐ दिल
जिनके चाहने वाले ज्यादा हो
वो अक्सर बेदर्द हुआ करते है.
दो कदम तो सब साथ चल लेते है पर
जिन्दगी भर साथ कोई नहीं निभाता
अगर रो कर भूली जाती यादें
तो हँस कर कोई गम न छुपाता.
सीधे रास्तों पर जब-जब ठोकर खायी है
ऐ ज़िन्दगी तब-तब हमे तू लगी परायी है
इश्क़ को समझा खुशियों का सागर मैंने
इश्क़ किया तो जाना ये तो गहरी खायी है
जख्म जब मेरे सीने के भर जायेंगे
आँसू भी मोती बन कर बिखर जायेंगे
ये मत पूछना किस-किस ने धोखा दिया
वरना कुछ अपनों के भी चेहरे उतर जायेंगे.
वक्त के इस मोड़ पर ये कैसा वक्त आया है
ज़ख्म इस दिल का जुबां पर आया है
नही रोते थे हम काँटों की चुभन से
आज फूलों की चुभन ने हमे रुलाया है.
वो बात क्या करें जिसकी कोई खबर ना हो।
वो दुआ क्या करें जिसका कोई असर ना हो।
कैसे कह दे कि लग जाय हमारी उमर आपको।
क्या पता अगले पल हमारी उमर ना हो।
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता ।.
सूरज वो जो दिन भर आसमान का साथ दे
चाँद वो जो रात भर तारों का साथ दे
प्यार वो जो ज़िंदगी भर साथ दे
और दोस्ती वो जो पल-पल साथ दे |
जाने क्यों हमें आंसू बहाना है आता
जाने क्यों हालेदिल बताना नहीं आता
क्यों साथी बिछड़ जाते है हमसे
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता ।
deep love shayari in hindi language
ख़ामोशी इकरार से काम नहीं होती
सादगी भी सिंगार से काम नहीं होती
ये तो अपना-अपना नज़रिया है मेरे दोस्त
वर्ना दोस्ती भी प्यार से काम नहीं होती ।
अगर आप गुड नाइट की बहुत ही अच्छी अच्छी लव शायरी पढ़ना चाहते हैं तो हमारा आर्टिकल Best Good Night Love Shayari In Hindi को विज़िट कर सकते हैं।
एक सपने की तरह सजा कर रखु
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखु
मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्ना
ज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखु ।
मीठी-मीठी यादे पलकों पे सजा लेना
एक साथ गुज़ारे पल को दिल में बसा लेना
नज़र ना आऊं हकीकत में अगर
मुस्कुरा कर मुझे सपनो में बुला लेना ।।
बात-बात मे जो रुठ जाते हैं।
अनजाने मे उनसे हाथ छूठ जाते है।
कहते है बड़े कमजोर होते हैं प्यार के रिश्ते।
इसमे हँसते-हँसते दिल टूट जते हैं।
अपनी उल्फ़त का यकीन दिला सकते नही।
सारी ज़िन्दगी आपको भुला सकते नही ।
हम ओर क्या दे आपको प्यार के सिवा ।
चाँद ओर तारे तो ला सकते नही।
मेरे दिल का दर्द किसने देखा है
मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है
हम तन्हाई में बैठे रोते है
लोगो ने हमे महफ़िल में हस्ते हुए देखा है
उदास हूँ पर तुझसे नाराज़ नहीं
तेरे दिल में हूँ पर तेरे पास नहीं
झूठ कहूँ तो सब कुछ है मेरे पास
और सच कहूँ तो तेरे सिवा कुछ नहीं
दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींद में ख्वाब उनका था
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था.
उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है
उनसे कह नही पाना हमारी मजबूरी है
वो क्यूँ नही समझते हमारी खामोशी को
क्या प्यार का इज़हार करना जरूरी है
deep romantic shayari
इस दिल को अगर तेरा एहसास नही होता ….
तू दूर भी रहकर यूं दिल के पास नही होता ….
इस दिल ने तेरी चाहत कुछ ऐसे बसा ली है ….
इक लम्हा भी तुझ बिन कुछ खास नही होता ..
उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है!
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है!
दिल टूटकर बिखरता है इस कदर!
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है!
मेरे दिल कि सरहद को पार न करना
नाजुक है दिल मेरा वार न करना
खुद से बढ़कर भरोसा है मुझे तुम पर
इस भरोसे को तुम बेकार न करना
पास आ ज़रा दिल की बात बताऊँ तुझको
कैसे धड़कता है दिल की आवाज़ सुनाऊँ तुझको
आकर देख ले दिल पर नाम लिखा है तेरा
तूँ कहे तो दिल चीर के दिखाऊँ तुझको
तेरे शहर के कारीगर
बड़े अजीब हैं ऐ खुसूस-ए-दिल
काँच की मरम्मत करते हैं
पत्थर के औजारों से
आज दिल कर रहा था
बच्चों की तरह रूठ ही जाऊँ
पर फिर सोचा
उम्र का तकाज़ा है मनायेगा कौन
तुम कभी गलतफहमी में रहते हो
कभी उलझन में रहते हो
इतनी जगह दी है तुमको दिल में
तुम वहाँ क्यों नहीं रहते हो
छुप कर रहना है जो सब से
तो ये मुश्किल क्या है
तुम मेरे दिल में रहो सनम
दिल की तमन्ना हो कर
उपसंहार
फ्रेंड्स हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा शेयर की हुई deep Love Shayari पसंद आई होगी। अगर आपको हमारे द्वारा शेयर की हुई deep Love Shayari पसंद आई हों तो आप अपने प्यार यार दिलदार को शेयर कर के उनको इंप्रेस करिए और अगर आपके पास कोई भी ऐसी शायरी हो तो हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। धन्यवाद।