जब खामोश आँखो से बात होती है ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं पता नही कब दिन और कब रात होती है……..
रेत पर नाम कभी लिखते नहीं, रेत पर नाम कभी टिकते नहीं, लोग कहते है कि हम पत्थर दिल हैं, लेकिन पत्थरों पर लिखे नाम कभी मिटते नहीं |
तेरे प्यार ने हमें हसना सिखाया, तेरे प्यार ने हमें बहुत रुलाया, प्यार में पागल लोग दुनिया भूल जाते हैं, तेरे प्यार में हमने अपने आप को भुलाया |
ना दुआ माँगी ना कोई गुज़ारिश की… ना कोई फरियाद ना कोई नुमाइश की… जब भी झुका सर “खुदा” के आगे हुमने ए जान बस “आपकी” खुशी की ख्वाइश की…
उनकी याद मे सब कुछ भुलाए बैठे हे चिराग खुशियों के बुझाए बैठे हे हम तो मरेंगे उनकी बाहो मे ये मौत से शर्त लगाए बैठे हे
ये इश्क भी एक अजीब एहसास होता है… अल्ज़फों से ज्यादा निगाहोसे बया होता है… हर पल बस उसके गम और खुशी की फ़िक्र होती है… इसी एहसास से तो हमको जीने का गुमान होता है…
तू चाँद मे सितारा होता आसमान के एक आशियाना में एक आशियाना हमारा होता लोग तुम्हे दूर से देखते नज़दीक से देखने का हक़ बस हमारा होता