नई शायरी हिंदी मे
लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती,
लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती है।
नई शायरी हिंदी मे
जिन्हें एहसास ही ना हो,
उनसे गिले शिकवे करना बेकारहै !!
नई शायरी हिंदी मे
कितनी विचित्र बात है, प्रेम अपनी राह भटक जाता हैँ और नफरत अक्सर मंजिल पार कर जाती हैँ।
नई शायरी हिंदी मे
किस्मत बुरी या मैं बुरा… ये फैसला न हो सका, मैं हर किसी का हो गया कोई मेरा न हो सका।
नई शायरी हिंदी मे
छोंड़ गए हमको वो अकेले ही राहों में, चल दिए रहने वो गैर की पनाहों में, शायद मेरी चाहत उन्हें रास नहीं आयी, तभी तो सिमट गए वो औरों की बाँहों में।