प्यार का अहसास
Arrow
प्यार का अहसास
सोचते हैं जान अपनी उसे मुफ्त ही दे दें, इतने मासूम खरीदार से क्या लेना देना। 📷
प्यार का अहसास
मुझ को मज़ा है छेड़ का, दिल मानता नहीं,
गाली सुने बग़ैर… सितमगर कहे बग़ैर…।
और पढ़ें
प्यार का अहसास
लोग कहते है पिये बैठा हूँ मैं
खुद को मदहोश किये बैठा हूँ मैं
जान बाकी है वो भी ले लीजिये
दिल तो पहले ही दिए बैठा हूँ.
प्यार का अहसास
तेरे रोने से उन्हें कोई
फ़र्क नहीं पड़ता ऐ दिल
जिनके चाहने वाले ज्यादा हो
वो अक्सर बेदर्द हुआ करते है.
और पढ़ें
प्यार का अहसास
दो कदम तो सब साथ चल लेते है पर
जिन्दगी भर साथ कोई नहीं निभाता
अगर रो कर भूली जाती यादें
तो हँस कर कोई गम न छुपाता.
प्यार का अहसास
छुप कर रहना है जो सब से
तो ये मुश्किल क्या है
तुम मेरे दिल में रहो सनम
दिल की तमन्ना हो कर
और पढ़ें
प्यार का अहसास
छुप कर रहना है जो सब से
तो ये मुश्किल क्या है
तुम मेरे दिल में रहो सनम
दिल की तमन्ना हो कर