गुड मॉर्निंग शायरी

Arrow

बनकर खुशबू हम तेरी यादों में रहेंगे, बनकर लहू तेरी हर नस में बहेंगे, चाहे जितने भी दूर हम क्यों ना रहे, हर सुबह सबसे पहली हम गुड मॉर्निंग कहेंगे।

गुड मॉर्निंग शायरी

हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे जब भी टूटने लगे तेरी सांसें…… खुद तुझमें शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे

गुड मॉर्निंग शायरी

रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा

गुड मॉर्निंग शायरी

दिल ने कहा कोई याद कर रहा है, मैंने सोचा दिल मज़ाक कर रहा है, फिर आईं हिचकी मैंने सोचा,अपना ही कोई मैसेज का इंतज़ार कर रहा है।

गुड मॉर्निंग शायरी

मुस्कुराहट तुम्हीं से मिलती है, दर्द को राहत तुम्हीं से मिलती है, रूठना कभी मत हमसे, हमें जीने की चाहत आपसे ही मिलती है! सुप्रभात!

गुड मॉर्निंग शायरी

ख़ुदा से क्या मांगू तेरे वास्ते, सदा ख़ुशियाँ हो तेरे रास्ते, हँसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह, खुश्बू फूलों का साथ निभाती है जिस तरह।

गुड मॉर्निंग शायरी

आज फिर एक नयी सुबह आई है, साथ अपने एक नयी उम्मीद लाई है, है असर तुम्हारी याद का ऐसा कि हवाएं भी अपने साथ तुम्हारी परछाई लाई है। गुड मॉर्निंग।

गुड मॉर्निंग शायरी

आज फिर एक नयी सुबह आई है, साथ अपने एक नयी उम्मीद लाई है, है असर तुम्हारी याद का ऐसा कि हवाएं भी अपने साथ तुम्हारी परछाई लाई है। गुड मॉर्निंग।