इमोशनल शायरी

दुश्मन भी मेरे मुरीद हैं शायद वक़्त बेवक्त मेरा नाम लिया करते हैं मेरी गली से गुज़रते हैं छुपा के खंजर रु-ब-रु होने पर सलाम किया करते हैं

Arrow

इमोशनल शायरी

दिल जब टूटता है तो आवाज नहीं आती! हर किसी को मुहब्बत रास नहीं आती! ये तो अपने-अपने नसीब की बात है! कोई भूलता नहीं और किसी को याद भी नहीं आती

पढ़ें मस्त मस्त हिन्दी ईमोशन शायरी👇

इमोशनल शायरी

छोड़ दिया यारो किस्मत की लकीरों पर यकीन करना, जब लोग बदल सकते हैं तो किस्मत क्या चीज.ह 

इमोशनल शायरी

मुझको ऐसा दर्द मिला जिसकी दवा नहीं, फिर भी खुश हूँ मुझे उस से कोई गिला नहीं, और कितने आंसू बहाऊँ उस के लिए, जिसको खुदा ने मेरे नसीब में लिखा ही नहीं. 

इमोशनल शायरी

जब भी करीब आता हूँ बताने के लिये, जिंदगी दूर रखती हैं सताने के लिये, महफ़िलों की शान न समझना मुझे, मैं तो अक्सर हँसता हूँ गम छुपाने के लिये। 

ऐ दोस्त जब भी तू उदास होगा, मेरा ख्याल तेरे आस-पास होगा, दिल की गहराईयों से जब भी करोगे याद हमें, तुम्हें.. हमारे करीब होने का एहसास होगा।

इमोशनल शायरी

Bohat Udaas Hai Koi Shakhs Tere Jaane Se Ho Sake To Laut Aa Kisi Bahaane Se Tu Laakh Khafa Sahi Magr Ik Baar To Dekh Koi Toot Gaya Hai Tere Door Jaane Se.

इमोशनल शायरी

Aaj Kuchh Kami Hai Tere Bager Na Rang Hai Na Roshni Hai Tere Bager Waqt Apni Raftar Se Chal Raha Hai Bas Dhadkan Thami Hai Tere Bager.