बर्थडे शयरी
खुद भी नाचेंगे तुमको भी नचायेंगे, बड़ी धुम धाम से तुम्हारा बर्थड़े बनायेंगे, गिफ्ट मे मांगो अगर जान हमारी, तो आपकी कसम हसँ कर कुरबाँ हो जायेगें।
बर्थडे शयरी
दुआएं खुशिया मिले आपको, खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको, आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान, इतनी खुशिया मिले आपको।
बर्थडे शयरी
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है, सूरज ने गगन से सलाम भेजा है, मुबारक हो आपको नया जन्मदिन, तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है।
बर्थडे शयरी
शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार, और हम आपको Happy birthday कहते रहें हर बार।
बर्थडे शयरी
सजती रहे खुशियों की महफ़िल, हर ख़ुशी सुहानी रहे, आप ज़िन्दगी में इतन खुश रहे, की हर ख़ुशी आप की दीवानी रहे, “Happy birthday”