कुछ चीज़े हम पुरानी छोड़ आए हैं, आते आते उसकी आँखो मे पानी छोड़ आए हैं, ये ऐसा दर्द है जो बया हो ही नही सकता… दिल तो साथ ले आए धड़कन छोड़ आए हैं…
क्यूँ हम किसी के ख्यालो मे खो जाते है, एक पल की दूरी मे रो जाते है.. कोई हमे इतना बता दो की,हम ही ऐसे है या प्यार करने के बाद सब ऐसे हो जाते है.
ना जाने मुहब्बत में कितने अफसाने बन जाते है, शमां जिसको भी जलाती है, वो परवाने बन जाते है। कुछ हासिल करना ही इश्क कि मंजिल नही होती, किसी को खोकर भी, कुछ लोग दिवाने बन जाते है
Ye ishq bhi Nasha-e-Sharab jaisa hain Kare to Marr jaye chode to kidhar jaye!!!!!!
हम समझदार भी इतने है की उनका झूठ पकड़ लेते है,पर उनके दीवाने भी इतने है की फिर भी सच मान लेते है !!
Aap khud nahi janti aap kitni pyari ho Jaan ho hamari par jaan se pyari ho, Duriyon k hone se koi fark nhi padta Aap kl bhi hmari thi or aaj b hmari ho.