वो रोए तो बहुत पर मुहँ मोड़कर रोए, कोई तो मजबूरी होगी जो दिल तोड़कर रोए, मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकड़े, पता चला मेरे पीछे वो उन्हें जोड़कर रोए।
इमोशनल शायरी
मेरी किस्मत में नही लिखा था तुम्हारा साथ, फिर भी ख़ूबसूरत था मेरे हाथों में तुम्हारा हाथ।
इमोशनल शायरी
मोहब्बत तो दिल से की थी, दिमाग उसने लगा लिया, दिल तोड दिया मेरा उसने और इल्जाम मुझपर लगा दिया।
इमोशनल शायरी
लोग पूछते हैं, मैं क्या करती हूँ, उन्हें क्या बताऊँ मौहब्बत की थी, अब रोज मरती हूँ।
इमोशनल शायरी
किसी के दिल पे क्या गुजरी हे वो अनजान क्या जाने,
प्यार किसको कहते हे वो नादान क्या जाने,
हवा के साथ उठा ले गया घर का परिंदा,
केसे बना था ये घोसला वो तूफान क्या जाने.
अगर आप इसी तरह की और भी अच्छी अच्छी लव शायरी पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए डाउनलोड बटन में क्लिक करके हमारे ऐप्प को डाउनलोड कर सकते हैं