Other new shayari

Other new shayari – हमारे शायरी संसार में आपका दिल से स्वागत है। यह वह जगह है जहाँ दिल की खामोशियों को शब्द मिलते हैं और हर भावना को नई उड़ान। चलिए साथ मिलकर भावनाओं की इस खूबसूरत यात्रा का आनंद लें।” हमारे साथ इस खूबसूरत सफर का हिस्सा बनिए।

उठा कर तलवार जब घोड़े पे सवार होते
बाँध के साफ़ा जब तैयार होते
देखती है दुनिया छत पे चढ़के
कहते है की काश हम भी ऐसे होशियार होते…

किसी को ये सोचकर साथ मत छोड़ना की उसके पास कुछ नहीं तुम्हे देने के लिए
बस ये सोचकर साथ निभाने की उसके पास कुछ नहीं है तुम्हारे सिवा खोने के लिए

प्यार को जब प्यार से प्यार हुवा
तो प्यारने प्यारको प्यारसे पुछाः
प्यार केसा होता है ?
तो प्यारने प्यारको प्यारसे कहाः
जो ईश प्यारीसी शायरी को पढ रहा है
प्यार उनके जैसा प्यारा होता है ।

जब आपका नाम ज़ुबान पर आता है,
पता नही दिल क्यों मुस्कुराता है,
तसल्ली होती है हमारे दिल को,
कि चलो कोई तो है अपना, जो
हर वक़्त याद आता है.

हमारे बिन अधूरे तुम रहोगे,
कभी चाहा था किसी ने,तुम ये खुद कहोगे,
न होगे हम तो किसी ने ,तुम ये खुद कहोगे,
मिलेगे बहुत से लेकिन कोई हम सा पागल ना होगा.

अपनोकी ईनायत कभी खतम नही होती
रीस्तोकी महेक भी कभी कम नही होती
जीवनमें साथ हो गर कीसी सच्चे रीस्तोका
तो ये जींदगी कीसी जन्नंतसे कम नही लगती

यह खर्चा बहुत करवाती हैं
रिचार्ज तुम करवा के देते हो
रिचार्ज तुम करवा के देते हो

चुपके चुपके पहले वो ज़िन्दगी में आते हैं,
मीठी मीठी बातों से दिल में उतर जाते है,
बच के रहना इन हुसन वालों से यारो,
इन की आग में कई आशिक जल जाते हैं

भौरे कहते हे की गगन बदला हे
पंची कहते हे की चमन बदला हे
हालत की खामोशी मगर कहती हे
लाश वही हे सिर्फ़ कफ़न बदला हे.

हमसे पूछो क्या होता है पलपल बिताना,
बहुत मुश्किल होता है दिल को समजाना,
यार ज़िंदगी तो बीत जाएगी,
बस मुश्किल होता है कुछ लोगो को भूल पाना

हमारी भावनाओं के इस छोटे से सफर में साथ देने के लिए आपका दिल से आभार। आपकी मुस्कान और आपकी सोच ही हमारे हर शब्द की असली ताकत है। फिर मुलाकात होगी, नए जज़्बातों के साथ।

धन्यवाद!”

Leave a Comment