Shayari List
Good Morning Love Shayari – Hello friends स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में आज हम आपके लिए गुड मॉर्निंग लव शायरी के कर आए हैं. इन शायरी के ज़रिए आप अपने यार प्यार जान को इंप्रेस कर सकते हैं यह शायरी आप अपने लव को शेयर कर उन्हें बेस्ट गुड मॉर्निंग गिफ्ट कर सकते हैं, इन शायरी के ज़रिए आप किसी को भी good morning अच्छे से बोल सकते हैं मॉर्निंग टाइम ऐसा टाइम होता है जिसमें हमारा माइंड शांत होता है और इस टाइम में कोई हमे यह शायरी शेयर या फॉरवर्ड कर दे तो हमारा दिन अच्छा चला जायेगा , good morning love shayari ऐसी शायरी हैं जिससे हम इंप्रेस हो सकते हैं या जिसे हमें इंप्रेस करना हो तो उन्हे हम इन शायरी के ज़रिए इंप्रेस कर सकते है तो चलिए चलते है हमारे ब्लॉग की ओर
Good Morning Love Shayari Image
बनकर खुशबू हम तेरी यादों में रहेंगे, बनकर लहू तेरी हर नस में बहेंगे, चाहे जितने भी दूर हम क्यों ना रहे, हर सुबह सबसे पहली हम गुड मॉर्निंग कहेंगे।
सुबह-सवेरे सूरज का साथ है, चहकते हुए पंछियों की मधुर आवाज है, हाथ में चाय का प्याला और यादों में कोई ख़ास है, गुज़रेगा मेरा दिन यह खुशनुमां क्योंकि इसकी पहली याद आप हैं. गुड मॉर्निंग 😘❤️
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे जब भी टूटने लगे तेरी सांसें…… खुद तुझमें शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे
सुबह हुयी हवाओं में खुशबु महकी, प्यारी सी सुबह कर रही है तुम्हारा इंतज़ार, अब तो जाग जाओ और खोल दो आँखें, हमारा एस.एम.एस. ले कर आया है ढेर सारा प्यार।
तेरे गमों को तेरी ख़ुशी कर दे, हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी भर दे, जब भी टूटने लगें तेरी साँसे, खुदा तुझमें शामिल मेरी जिंदगी कर दे।
good morning love shayari image in hindi download
जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है, उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो, जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं, उससे भी अधिक आने वाले कल हो। Good morning My Love 😘
सपनो के जहाँ से अब लौट आओ, हुई है सुबह अब जाग जाओ, चांद–तारों को अब कह कर अलविदा, इस नए दिन की खुशियों मे खो जाओ।
रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा
दिल ने कहा कोई याद कर रहा है, मैंने सोचा दिल मज़ाक कर रहा है, फिर आईं हिचकी मैंने सोचा,अपना ही कोई मैसेज का इंतज़ार कर रहा है।
सुबह सुबह जब कोई पैगाम आता है, दिल कहता है कोई तुझे भी याद करता है, पढ़ के मैसेज चेहरा गुलाब की तरह खिल जाता है, यही होता है जब कोई अपना आपको दिल से याद करता है!
good morning love shayari image hindi me
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है, आंख खुलते ही आपकी याद होती है, खुशियो के फूल हो आपके आँचल मे, ये मात्र होंठों पे पहली फरियाद होती है!
मुस्कुराहट तुम्हीं से मिलती है, दर्द को राहत तुम्हीं से मिलती है, रूठना कभी मत हमसे, हमें जीने की चाहत आपसे ही मिलती है! सुप्रभात!
यह भी पढ़ें – Best Good Night Love Shayari In Hindi
रात गुज़री फिर महकती सुबह है आई, दिल धड़का फिर आपकी याद है आई, आँखों ने महसूस किया है उस हवा को, जो आपको छू कर है हमारे पास आई।
ख़ुदा से क्या मांगू तेरे वास्ते, सदा ख़ुशियाँ हो तेरे रास्ते, हँसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह, खुश्बू फूलों का साथ निभाती है जिस तरह।
आज फिर एक नयी सुबह आई है, साथ अपने एक नयी उम्मीद लाई है, है असर तुम्हारी याद का ऐसा कि हवाएं भी अपने साथ तुम्हारी परछाई लाई है। गुड मॉर्निंग।
लव शायरी उपसंहार
hey guys so मुझे उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा साझा किए हुए good morning love shayari images बेहद पसंद आई होगी , आप अपने यार दिलदार प्यार को इन शायरी के माध्यम से इंप्रेस या गुस्सा हुए प्यार को माना सकते है तथा हमारी good morning love shayari अगर पसंद नहीं हो तो अपने दोस्तो जान जानेजीगर को साझा कर हमारे good morning love shayari का आनंद दे। धन्यवाद❣️