Funny Shayari- हैलो दोस्तों आप सभी का सवागत है हमारे इस शायरी की दुनिया में
इसी तरह शायरी सुनने के लिए हमारी website पे आए और नीचे दी गई सारी शायरी पढे
और ज्यादा से ज्यादा शेयर करे अपने दोस्तों के साथ यह funny funny शायरी और हसतें रहे
मुसकुराते रहे आपको यहा आपके पसंद की सारी शायरी देखने को मिलेगी तो अब आप शायरी पढ़ सकते है
बाद में हमे जरूर बताए आपको हमारी शायरी कैसी लगी।।
ए गुलाब अपनी खुशबू को मेरे दोस्तों पर न्योछावर कर दे,
यह सर्दी के मौसम में अक्सर नहाया नहीं करते।
आँखो से आँखे मिलाकर तो देखो, एक बार हमारे पास आकर तो देखो,
मिलना चाहेंगे सब लोग तुमसे,
एक बार मेरे दोस्त साबुन से नहाकर तो देखो
उनकी मुस्कान तो एक अदा है,
जो उसे प्यार समझे वो सबसे बड़ा गधा है
मरना हैं तो मरो अपने वतन के लिये, क्यों मरतें हो एक दुल्हन के लिये,
इश्क के गलियों में खींचकर मारे जाओगे,
कोई चन्दा भी ना देगा कफन के लिये
इश्क का जिसको ख्वाब आ जाता है, समझो उसका वक़्त खराब आ जाता है,
महबूब आये या न आये, पर तारे गिनने का हिसाब आ जाता है।

एक बेवफा की याद में हम कुछ ख़ास हो गए,
पहले हम लोटा थे… अब गिलास हो गए
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मैंने प्रोपोज़ किआ SMS से,
कमबख्त वह उसकी शादी तक पेंडिंग था।
काश हमारा भी कोई रश्के-क़मर होता,
हम भी नजर मिलाते हमें भी मज़ा आता।
नजर न लग जाये आँखों में काजल लगा लो,
हम कहते हैं आँखों में काजल ही नहीं,
हो सके तो.. गले में नीबू मिर्ची चप्पल भी लटका लो
नखरे आपके तौबा-तौबा गजब आपका स्टाईल है,
मैसेज तो आप कभी करते नहीं,
बस हल्ला मचा रखा है कि हमारे पास भी मोबाईल है।
जवानी के दिन चमकीले हो गए हुस्न के तेवर नुकीले हो गए,
हम इज़हार करने में रह गए उधर उनके हाथ पीले हो गए।
आज कुछ शर्माए से लगते हो, सर्दी के कारण कपकपए से लगते हो,
चेहरा आपका खिलखिलाये सा लगता है, हफ्ते के बाद नहाए से लगते हो।

मैं और मेरी तन्हाई… अक्सर ये बातें करते हैं,
तुम होती तो ऐसा होता… तुम होती तो वैसा होता… और अगर तुम न होती तो… . अपने पास भी पैसा होता।
चाँद को तोड़ दूंगा… सूरज को फोड़ दूंगा… तू एक बार हाँ कर दे… पहले वाली को छोड़ दूंगा।
हसीना से मिलें नजरें अट्रैक्शन हो भी सकता है
, चढ़े फीवर मोहब्बत का तो एक्शन हो भी सकता है,
हसीनों को मुसीबत तुम समझ कर दूर ही रहना,
ये अंग्रेजी दवाएं हैं रिएक्शन हो भी सकता है।
मत ढूँढ़ो मुझे दुनिया की तन्हाई में ठंड बहुत है मैं यही हूँ अपनी रज़ाई में।
लैला की शादी में एक लफड़ा हो गया, मजनू इतना नाचा कि लँगड़ा हो गया
जिनको हम चुनते हैं, वो ही हमें धुनते हैं, चाहे बीवी हो या नेता, दोनों कहाँ सुनते हैं!
कुछ बोलूं तो इतराते बहुत हो, जानेमन तुम मुस्कुराते बहुत हो,
मन करता है तुम्हे दावत पर बुलाऊँ,
लेकिन जानेमन तुम खाते बहुत हो।
प्यार मोहब्बत तो सब धोखा है, पढ़ाई कर लो बेटा अभी मौका है।
हम तनहा ही चले थे ज़िंदगी का दही जमाने, बूंदियां मिलती गयीं… रायता बनता गया।
लगता है बारिश को भी कब्ज़ हो गयी है। मौसम तो बनता है पर आती नहीं।
जब तिरछी नजरों से उन्होंने हमको देखा,
तो हम मदहोश हो गए जब पता लगा उनकी नज़रें ही तिरछी हैं तो हम बेहोश हो गए।

अगर कोई लड़की आपको घास नहीं डालती तो निराश न हों,
आप इंसान हैं गधे नहीं।
यारो मेरे मरने के बाद आँसू मत बहाना,
ज़्यादा याद आए तो उपर ही चले आना।
जब हम उनके घर गए… कहने दिल से दिल लगा लो, उनकी माँ ने खोला दरवाजा,
हम घवरा के बोले.. आंटी बच्चो को पोलियो ड्राप पिलवा लो।
न तलवार की धार से न गोलियों की बौछार से,
बंदा डरता है तो सिर्फ अपने बाप की मार से।
हम ने तुम्हारी याद में रो-रो के टब भर दिए,
तुम इतने बेवफा निकले कि नहाकर चल दिए।
अजब सी हालत है तेरे जाने के बाद, मुझे भूख लगती नहीं खाना खाने के बाद,
मेरे पास दो ही समोसे थे जो मैंने खा लिए, एक तेरे आने से पहले,
एक तेरे जाने के बाद।
मुझसे वो कहती है कि तुम्हारी जिन्दगी को जन्नत बना दूंगी,
जब की बनाना उसे दाल ,
चावल भी नही आती थी।
एक पत्नी के सुविचार: काश तुम अदरक होते… कसम से, जी भर के कूटती।
आसमान में काली घटा छाई है, आज फिर तूने गर्लफ्रेंड से मार खाई है,
मगर इसमें तेरी गलती नहीं है दोस्त, तू शकल से लगता कालू हलवाई है।

मोहब्बत के चर्चे बहुत हैं यारों, हुस्न के पर्चे बहुत है यारों,
मोहब्बत करने से पहले सोच लेना, क्योंकि इसमें खर्चे बहुत है यारों।
हम ने तुम्हारी याद में रो-रो के टब भर दिए, तुम इतने बेवफा निकले कि नहाकर चल दिए।
कभी मुर्गा तो कभी बत्तख बना देता है,
पता नहीं ये मास्टर मुझसे किस बात का बदला लेता है।
नज़रें मिली तो बेख्याल हो गए, नज़रें झुकी तो सवाल हो गए,
और इतना घुमाया उसे प्यार में, शॉपिंग कराते कराते कंगाल हो गए!
ये जो हसीनों के लंबे लंबे बाल होते हैं, बस लड़कों को फंसाने का जाल होते हैं,
ना जाने कितनों का खून पिया होगा इन्होने,
इसलिए तो इनके होंठ लाल होते हैं।
किसी का हाथ थाम के छोड़ना नहीं,
वादा किसी से कर के तोड़ना नहीं,
कोई अगर तोड़ दे दिल आपका तो,
बिना हाथ पैर तोड़े उसे छोड़ना नहीं।
दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने,
होती है इतनी तकलीफ लड़की पटाने में ये घर बैठा लड़की का बाप क्या जाने।
जिनके घर शीशे के होते हैं… वो तो… कहीं पर भी बैठ कर दाढ़ी बना लेते हैं।
जिनको हम चुनते हैं, वो ही हमें धुनते हैं,
चाहे बीवी हो या नेता, दोनों कहाँ सुनते हैं।
मैंने पूछा उनसे,
भुला दिया मुझको कैसे..? चुटकियाँ बजा के वो बोली,
ऐसे, ऐसे, ऐसे।
ऐ दोस्त व्हिस्की को कफ़न में बांध ला, कब्र में बैठ कर पिया करेंगे,
इन लड़कियो से मिला है धोखा चुड़ैलों से सेटिंग किया करेंगे।
ताज महल क्या चीज है… हम इससे भी अच्छी इमारत बनवा देंगे,
शाहजहां ने मुमताज़ को मुर्दा दफनाया था,
हम तुझे ज़िंदा ही दफना देंगे।
अर्ज़ किया है… कि बहार आने से पहले खिज़ां आ गई,
और फूल खिलने से पहले बकरी खा गई।
इस क़दर था खटमलों का चारपाई में हुजूम,
वस्ल का दिल से मेरे अरमान रुख़्सत हो गया।
आपका दिल से धन्यवाद हमारी website पर समय बिताने के लिए हम पर विश्वास जताने के लिए आपका दिल से धन्यवाद । आपकी मोजूदगी हमारे लिए बहुत खास है । आशा है की यहाँ एक सुखद और उपयोगी
आपको पसंद आने वाली सारी शायरी मिली होगी एसे ही और शायरी सुनने के लिए website से बने रहे ।।