Shayari List
Hug Day Shayari In Hindi – Hello friends स्वागत है आपका हमारे आज के इस ब्लॉग में आज हम आपके लिए Hug Day Special Shayari लेकर आए हैं। यह एक feeling है एक एहसाह जो हर couples एक दूसरे के साथ share करते हैं। इस feeling को और better बनाने के लिए हम आपके साथ कुछ special hug day shayari share करेंगे। तो चलिए आज के हमारे hug day shayari की ओर।
hug day shayari in hindi
लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो न हो
शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो न हो
Happy Hug Day!
जैसे Romoe ने Juliet को..
जैसे Laila ने Majnu को..
जैसे Heer ने Ranjha को..
गाले लगाया था….
बस उसी तरह तुम मुझे Hug करों..
*HAPPY HUGG DAY*
“तुम गले मिले तो लगा ऐसा
पिछले जन्म की बिछड़ी रूह मिली हो जैसे”
Happy Hug Day!
आके तेरी बांहों में हर शाम लगे सिंदूरी
मेरे मन को महकाए तेरे मन की कस्तूरी
*Happy Hug Day*
तेरी मोहब्बत कि तलब थी तो हाथ फैला दिए हमने
वरना हम तो अपनी जिंदगी के लिए भी दुआ नहीं मागते
*Happy Hug Day*
hug shayari in hindi
कोई कहे इसे प्यार
मौका खुबसुरत,
आ गले लग जा मेरे यार
हैप्पी हग डे!
“बोले तो
हग डे मुबारक”
दिलवर से दिल की बातें कर दी!!
उनकी आँखों का इशारा हुआ!!
और मैंने एक झप्पी ले ली!!
“Happy Hug Day”
हमारी निगाहों में देख लो “जान” प्यार है सच्ची!
यकीन न हो तो दिल की धड़कने सुन लो लेकर झप्पी!!
“Happy Hug Day”
एक ही तमन्ना, एक ही आरजू
बाँहों की पनाह में तेरी
सारी जिन्दगी गुजर जाए
“Happy Hug Day Dear”
कोई कहे इसे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार
मौका खूबसूरत..
आ गले लगजा मेरे यार
Happy Hug Day..!!
happy hug day shayari
लग जा गले यह रात फिर न आएगी
किस्मत भी हमको शायद फिर ना मिलाएगी
बाकी है बस चंद सांसे इस दिल में
रूह भी ना जाने कैसे तेरे बिन रह पाएगी
||Happy Hug Day||
हम को हमी से चुरा लो
दिल में कहीं तुम छुपा लो
हम अकेले न हो जाये दूर तुमसे
पास आओ गले से लगा लो
*Happy Hug Day*
फ्रेंड अगर आप वेलेंटाइन डे स्पेशल शायरी पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी पोस्ट Valentine Day Shayari in Hindi को पढ़ सकते हैं।
बातों बातों में दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अदाओ से अपनी इस दिल को धड़काते हो
लेकर बाहों में सारा जहां भुलाते हो.
“Happy Hug Day”
सिर्फ एक बार गले लग कर मेरे दिल की धड़कन सुन
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे
*Happy Hug Day*
सुना है…हग-डे पर
अपने प्यार से कसकर गले मिलकर
उसका हाल चाल पूछा जाता है। हाँ तो फिर Dear
कब आ रहे हो हमारा हाल चाल पूछने
“Wish U Happy Hug Day”
hug day romantic shayari
इतना ना तड़पाओ मेरे दिल को,
इतना ना सताओ मेरे बाहों को,
इतना ना छुपाओ तेरे प्यार को,
आओ ले लो मुझे अपनी बाहों में..
*Wish U Happy Hug Day Jaan*
एक ही तमन्ना, एक ही आरजू…
बाँहों की पनाह में तेरे…
सारी जिन्दगी गुजर जाए…
Happy Hug Day
एक बार तो मुझे सीने से लगा ले,
अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले,
कबसे है तड़प तुझे अपना बनाने की,
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले |
Hug Day Mubarak meri Jaan..!
पागल कर दिया उसने, एक बार देखकर. . .
मै कुछ भी ना कर सका लगातार देखकर. . .
“Happy Hug Day”
मैं अपनी रूह तेरे जिस्म में ही छोड़ आई,
तुझे गले से लगाना तो एक बहाना था
“Happy Hug Day”
उपसंहार
So friends हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा शेयर की हुई hug day shayari in hindi बेहद पसंद आई होगी। आप अपने पार्टनर के साथ happy hug day shayari शेयर कर उन्हे भी इन शायरी का आंनद दे और अगर आपके पास ऐसे ही कुछ शायरी हो तो हमें नीचे दिए हुए कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताए। धन्यवाद💙