Best Emotional Shayari In Hindi – इमोशनल हिंदी शायरी

Emotional Shayari – Hello friends स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में आज हम आपके लिए इमोशन शायरी ले कर आए हैं। जब आप किसी से प्यार करते हैं तो प्यार के साथ साथ उसमे फाइटिंग, गुस्सा , रूठना – मनाना , sad, emotional जैसी चीजे होती रहती हैं। प्यार में कभी कभी आप बहुत हर्ट भी हो जाते हैं जिस कारण लवर्स के बीच दूरियां बढ जाती है। जिस कारण हमारा मन किसी चीज में नही लगता और हमेशा sad feelings आती है। इस लिए हम आपका कुछ गम भुलाने के लिए इमोशनल हिंदी शायरी ले कर आए हैं।
तो फ्रेंड्स चलते हैं हमारे द्वारा share की हुई इमोशनल हिंदी शायरी की ओर 👇

Emotional Shayari In Hindi

Kisi Kee Yaad Dil Mein Aaj Bhi Hain, Bhool Gaye Wo Magar Pyaar Aaj Bhi Hain, Hm Khush Rehne Ka Dawa To Krte H Magar Unki Yaad Mein Behte Aansu Aaj Bhi Hain !

Sirf Najdikiyo Se Mohabbat Hua Nahi Karti,
Fasle Jo Dilon Me Ho To Fir Chahat Hua Nhi Karti
Agar Naraz Ho Khafa Ho To Shikayat Karo Hamse
Khamosh Rahne Se Dilo Ki Duriya Mita Nhi Karti.

Woh Kya Jane Pyar Ki Keemat Kya Hoti Hai,
Jab Nhi Milta Pyar To Aankhe Kitna Roti Hain,
Kbhi Na Kbhi To Wo Bhi Kisi Se Dil Lagayegi,
Karegi Vo Bewafai To Meri Wafa Ki Yaad Ayegi.

Zindgi Ka Har Zakham Uski Mehrbani Hai;
Meri Zindgi To Ek Adhuri Kahani Hai;
Mita Deta Har Dard Ko Magar;
Ye Dard Hi To Uski Aakhri Nishani Hain.

किसी के दिल पे क्या गुजरी हे वो अनजान क्या जाने,
प्यार किसको कहते हे वो नादान क्या जाने,
हवा के साथ उठा ले गया घर का परिंदा,
केसे बना था ये घोसला वो तूफान क्या जाने.

Emotional Shayari In Hindi

कितनी अजीब बात है ना जब तू मेरे पास थी तो,
हर दम ये सोचता था की क्या में तेरी कदर नहीं करता
और आज तू मेरे पास नहीं है तो है तो ये एहसास होता है की,
कदर तो हमेशा से थी मगर तुजे न खोने के यकीन ने अँधा कर दिया था.

दुश्मन भी मेरे मुरीद हैं शायद
वक़्त बेवक्त मेरा नाम लिया करते हैं
मेरी गली से गुज़रते हैं छुपा के खंजर
रु-ब-रु होने पर सलाम किया करते हैं.

एक पल भी सोती नहीं है आँखे, चले आईये
आँसुओं के संग गुजरती है राते, चले आईये
इन्तजार के मोती रोज लुटाती है आँखे
बड़ा सताती है तुम्हारी बाते, चले आईये.

भीड़ भाड़ को छोड़ आए हैं बस तन्हाई भाई है.
वहां बहुत बेचैनी भोगी यहां खुमारी छाई है.
वो सवाल अब यहां नहीं हैं जिनके उत्तर मुश्किल थे.
जितनी हमने इच्छा की थी उतनी राहत पाई है.

दिल जब टूटता है तो आवाज नहीं आती! हर किसी को मुहब्बत रास नहीं आती! ये तो अपने-अपने नसीब की बात है! कोई भूलता नहीं और किसी को याद भी नहीं आती!

emotional shayari in hindi on life

जख्म तुम देते रहे, हम दवा करते रहे
आह हम भरते रहे, तुम सितम करते रहे
मेरा दावा है की, दीवाना रहेगा बन के
उसकी आँखों से अगर आँख मिला दे कोई.

ठोकर ना लगा मुझे पत्थर नही हूँ मैं,
हैरत से ना देख कोई मंज़र नही हूँ मैं,
उनकी नज़र में मेरी कदर कुछ भी नही,
मगर उनसे पूछो जिन्हें हासिल नही हूँ मैं.

मज़बूरी में जब कोई जुदा होता है,
ज़रूरी नहीं कि वो बेवफ़ा होता है,
देकर वो आपकी आँखों में आँसू,
अकेले में वो आपसे ज्यादा रोता है.

emotional shayari in hindi on life

एक अजीब सा मंजर नज़र आता है,
हर एक आँसूं समंदर नज़र आता हैं,
कहाँ रखूं मैं शीशे सा दिल अपना,
हर किसी के हाथ मैं पत्थर नज़र आता हैं.

मुझे को अब तुझ से भी मोहब्बत नहीं रही,
आई ज़िंदगी तेरी भी मुझे ज़रूरत नहीं रही,
बुझ गये अब उस के इंतेज़ार के वो जलते दिए,
कहीं भी आस-पास उस की आहट नहीं रही.

तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है,
जिसका रास्ता बहुत खराब है,
मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा न लगा,
दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है.

best emotional shayari

छोड़ दिया यारो किस्मत की
लकीरों पर यकीन करना,
जब लोग बदल सकते हैं
तो किस्मत क्या चीज.

इंसानों के कंधे पर इंसान जा रहे हैं,
कफ़न में लिपट कर कुछ अरमान जा रहे हैं,
जिन्हें मिली मोहब्बत में बेवफ़ाई,
वफ़ा की तलाश में वो कब्रिस्तान जा रहे हैं.

emotional sad shayari

मुझको ऐसा दर्द मिला जिसकी दवा नहीं,
फिर भी खुश हूँ मुझे उस से कोई गिला नहीं,
और कितने आंसू बहाऊँ उस के लिए,
जिसको खुदा ने मेरे नसीब में लिखा ही नहीं.

माना की मोहोब्बत के किस्से मशहूर होते है,
मगर दुनिया के भी कुछ अपने दस्तूर होते है,
दुनिया कायम है इसलिए की वो है पत्थर की,
जबकि शीशे कें दिल ही चकना चूर होते है.

सब कुछ मिला सुकून की दौलत न मिली,
एक तुझको भूल जाने की मोहलत न मिली,
करने को बहुत काम थे अपने लिए मगर,
हमको तेरे ख्याल से कभी फुर्सत न मिली

हमें कोई ग़म नहीं था ग़म-ए-आशिक़ी से पहले,
न थी दुश्मनी किसी से तेरी दोस्ती से पहले,
है ये मेरी बदनसीबी तेरा क्या कुसूर इसमें,
तेरे ग़म ने मार डाला मुझे ज़िन्दग़ी से पहले.

अगर आप बहुत ज्यादा मस्त मस्त रोमांटिक लव शायरी पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारे आर्टिकल Romantic Love Shayari को पढ़ सकते हैं ।

तू नहीं तो ये नज़ारा भी बुरा लगता है..
चाँद के पास सितारा भी बुरा लगता है..
ला के जिस रोज़ से छोड़ा है तुने भवँर में मुझको..
मुझको दरिया का किनारा भी बुरा लगता है.

इस दिल को किसी की आहट की आस रहती है,
निगाह को किसी सूरत की प्यास रहती है,
तेरे बिना जिन्दगी में कोई कमी तो नही,
फिर भी तेरे बिना जिन्दगी उदास रहती है॥

Asmaan Bhi Baras Raha Hai,
Mere Ashko Se Takra Raha Hai,
Kisme Hai Jor Jyada Shayad Yeh Dekh Raha Hai,
Barsaat To Phir Bhi Ruk Jayegi,
Mere Ashko Ka Koi Anth Nahi,
Dil Me Hai Dard Itne Jiska Koi Hisaab Nahi.

Badi Udas Hai Zindgi Tere Bin,
Nahi H Kuch Mere Paas Tere Bin,
Andhera Ho Ya Ho Ujala,
Aata Nahi Kuch B Raas Tere Bin.

Bohat Udaas Hai Koi Shakhs Tere Jaane Se
Ho Sake To Laut Aa Kisi Bahaane Se
Tu Laakh Khafa Sahi Magr Ik Baar To Dekh
Koi Toot Gaya Hai Tere Door Jaane Se.

emotional heart touching shayari

Aaj Kuchh Kami Hai Tere Bager
Na Rang Hai Na Roshni Hai Tere Bager
Waqt Apni Raftar Se Chal Raha Hai
Bas Dhadkan Thami Hai Tere Bager.

Roj Tha Uska Naam Mere Afsane Mein,
Thi Uski Tasveer Mere Dil Ke Aashiyane Mein,
Mangi Thi Khuda Se Dua Jiski Khushi Ke Liye,
Use Khushi Bhi Milti Thi To Mujhe Rulane Mein.

Ya Khuda Maaf Karna Tere Is Gunehgaar Bande Ko,
Jo Tumhari Chamatkaar Me Dakhil Hota Hai,
Sirf Ye Poochne Ke Liye Aaya Hu Mein,
Ke Kyun Har Raat Tanhai Mein Mera Dil Rota Ha.

Jivan Ka Har Panna Rangin Nahi Hota,
Har Rone Wala To Gamgin Nahi Hota,
Ek Hi Dil Ko Koi Kab Tak Todega,
Ab To Koi Jaalta Bhi He To Yakin Nahi Hota.

emosnal love shayari

Har Zakhm Kisi Thokar Ki Meharbani Hai,
Meri Jindgi Bus Ak Kahani Hai,
Mita Dete Sanam K Dard Ko Sine Se,
Par Ye Dard Hi Uski Akhri Nishani Hai.

Zindagi Hamaari Yun Hi Sitam Ho Gayi
Khushi Na Jaane Kahan Dafan Ho Gayi
Likha Khuda Ne Mohabbat Sabki Taqdeer Mein
Hamaari Baari Aayi To Syaahi Hi Khatm Ho Gayi.

Dil Lagana Chod Diya Humne,
Aanso Bahana Chod Diya Humne,
Bahut Kha Chuke Dhokhe Pyar Me,
Muskurana Isliye Chod Diya Humne.

Naseeb Mera Q Mujse Khafa Ho Jata H,
Apna Jisko B Mano Bewafa Ho Jata H,
Q Na Ho Shikayat Meri Nazro Ko Raat Se,
Sapna Pura Hota Nhi Or Sawera Ho Jata H.

Ek Pal Mein Jo Aa Kar Gujar Jaaye
Yeh Hawa Ka Woh Jhoka Hai ..Aur Kuch Nahi
Pyar Kehti Hai Duniya Jise,
Ek Rangeen Dhokha Hai .. Aur Kuch Nahi.

Kasoor Unka Nahi Jo Dhokha Dia Unhone,
Aadat To Hame Hi H Dhokhe Khane Ki.
Tutega Dil Ek Din, Jante The Hum.
Fir Bhi Bhul Ki Unko Chahne Ki.

Jinki Aankhe Aansuo Se Nam Nahi,
Kya Samjhte Ho Use Koi Gum Nahi,
Tum Tadap Kar Ro Diye To Kya Hua,
Gum Chhupa Ke Hansane Waale Bhi Kam Nahi.

प्यार करने का हुनर हमें नहीं आता,
इसलिए प्यार की बाज़ी हम हार गए,
हमारी ज़िन्दगी से उन्हें बहुत प्यार था,
सायद इसलिए हमे ज़िंदा ही मार गए!

 emosnal love shayari

love emotional shayari

Ab aansoonon ko aankhon me sajana hoga,
Charaag bujh gaye khud ko jalana hoga,
Na samajhna ki tumse bichadke khush hain hum,
Hamein logon ki khatir muskurana hoga..

हँसते हुए ज़ख्मों को भुलाने लगे हैं हम,
हर दर्द के निशान मिटाने लगे हैं हम,
अब और कोई ज़ुल्म सताएगा क्या भला,
ज़ुल्मों सितम को अब तो सताने लगे हैं हम।

वो तो अपना दर्द रो-रो कर सुनाते रहे,
हमारी तन्हाइयों से भी आँख चुराते रहे,
हमें ही मिल गया खिताब-ए-बेवफा क्योंकि,
हम हर दर्द मुस्कुरा कर छुपाते रहे।

तेरे गम को अपनी रूह में उतार लूँ,
जिन्दगी तेरी चाहत में सवार लूँ,
मुलाकात हो तुझ से कुछ इस तरह,
तमाम उमर बस इक मुलाकात में गुजार लूँ।

आज हम उनको बेवफा बताकर आए है,
उनके खतो को पानी में बहाकर आए है,
कोई निकाल न ले उन्हें पानी से..
इस लिए पानी में भी आग लगा कर आए है।

वो बेवफा हमारा इम्तेहा क्या लेगी,
मिलेगी नज़रो से नज़रे तो अपनी नज़रे ज़ुका लेगी,
उसे मेरी कबर पर दीया मत जलाने देना,
वो नादान है यारो.. अपना हाथ जला लेगी।

दुःख देकर सवाल करते हो,
तुम भी जानम कमाल करते हो,

देख कर पूछ लिया हाल मेरा,
चलो कुछ तो ख्याल करते हो,

शहर-ए दिल में ये उदासियाँ कैसी,
ये भी मुझसे सवाल करते हो,

मरना चाहें तो मर नहीं सकते,
तुम भी जीना मुहाल करते हो,

अब किस-किस की मिसाल दूँ तुम को,
हर सितम बे-मिसाल करते हो। -मिरजा गालि़ब साहब

रास्ते खुद ही तबाही के निकाले हम ने,
कर दिया दिल किसी पत्थर के हवाले हमने,
हाँ मालूम है क्या चीज़ हैं मोहब्बत यारो,
अपना ही घर जला कर देखें हैं उजाले हमने।

हम जुदा हुए थे फिर मिलने के लिये,
ज़िंदगी की राहों में संग चलने के लिये,
तेरे प्यार की कशिश दिल में बसी है कुछ ईस क़दर,
दुआ है तेरा साथ मिले ज़रा संभलने के लिये।

emotional shayari in hindi on friendship

मेरी जिन्दगी को तन्हाई ढूँढ लेती है,
मेरी हर खुशी को रुसवाई ढूँढ लेती है,
ठहरी हुई हैं मंजिलें अंधेरों में कबसे,
मेरे जख्म को गमे-जुदाई ढूँढ लेती है!

खामोश चेहरे पर हजार पहरे होते है,
हंसती आंखों में भी जख्म गहरे होते है,
जिनसे अक्सर रूठ जाते है हम,
असल में उनसे ही रिश्ते गहरे होते है! 💞

तुझे चाहा भी तो इजहार न कर सके,
कट गई उम्र किसी से प्यार न कर सके,
तुने माँगा भी तो अपनी जुदाई मांगी,
और हम थे की इंकार न कर सके।

काश उन्हें चाहने का अरमान नही होता,
में होश में होकर भी अंजान नही होता,
ये प्यार ना होता, किसी पत्थर दिल से,
या फिर कोई पत्थर दिल इंसान ना होता!

मुस्कुराते पलको पे सनम चले आते हैं,
आप क्या जानो कहाँ से हमारे गम आते हैं,
आज भी उस मोड़ पर खड़े हैं,
जहाँ किसी ने कहा था कि ठहरो हम अभी आते है।

दिल पे क्या गुज़री वो अनजान क्या जाने,
प्यार किसे कहते है वो नादान क्या जाने,
हवा के साथ उड़ गया घर इस परिंदे का..
कैसे बना था.. घोसला वो तूफान क्या जाने। 💔

उजड़ी हुई दुनिया को तू आबाद न कर,
बीते हुए लम्हों को तू याद न कर,
एक कैद परिंदे ने ये कहा हम से..
मैं भुल चुका हूं उड़ना मुझे आजाद न कर!

मेरी चाहत ने उसे खुशी दे दी,
बदले में उसने मुझे सिर्फ खामोशी दे दी,
खुदा से दुआ मांगी मरने की लेकिन,
उसने भी तड़पने के लिए जिन्दगी दे दी!

मेरी आंखों के आंसू कह रहे मुझसे,
अब दर्द इतना है कि सहा नहीं जाता,
न रोक पलको से खुल कर छलकने दे,
अब यूं इन आंखों में रहा नहीं जाता।

best emotional shayari

नादान इनकी बातो का एतबार ना कर,
भूलकर भी इन जालिमो से प्यार ना कर,
वो क़यामत तलक तेरे पास ना आयेंगे,
इनके आने का नादान तू इन्तजार ना कर!

दर्द गूंज रहा दिल में शहनाई की तरह,
जिस्म से मौत की ये सगाई तो नहीं,
अब अंधेरा मिटेगा कैसे..
तुम बोलो तूने मेरे घर में शम्मा जलाई तो नहीं!!

ये मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा,
मैं खुद तन्हा रहा पर दिल को तन्हा नहीं रखा,
तुम्हारी चाहतों के फूल तो महफूज रखे हैं,
तुम्हारी नफरतों की पीड़ को जिंदा नहीं रखा!

नदी जब किनारा छोर देती हैं,
राह की चट्टान तक तोर देती हैं,
बात छोटी सी अगर चुभ जाए दिल में तो,
जिंदगी के रास्तों को भी मोर देती हैं।

कभी उसने भी हमें चाहत का पैगाम लिखा था,
सब कुछ उसने अपना हमारे नाम लिखा था,
सुना है आज उनको हमारे जिक्र से भी नफ़रत है,
जिसने कभी अपने दिल पर हमारा नाम लिखा था। 🍂

ऐ दोस्त जब भी तू उदास होगा,
मेरा ख्याल तेरे आस-पास होगा,
दिल की गहराईयों से जब भी करोगे याद हमें,
तुम्हें.. हमारे करीब होने का एहसास होगा।

जब भी करीब आता हूँ बताने के लिये,
जिंदगी दूर रखती हैं सताने के लिये,
महफ़िलों की शान न समझना मुझे,
मैं तो अक्सर हँसता हूँ गम छुपाने के लिये।

हाथ पकड़ कर रोक लेते अगर,
तुझ पर ज़रा भी ज़ोर होता मेरा,
ना रोते हम यूँ तेरे लिये..
अगर हमारी ज़िन्दगी में तेरे सिवा कोई ओर होता..

उपसंहार
हम आशा करते हैं दोस्तो की आपको हमारे द्वारा शेयर की हुई “Emotional Shayari In Hindi” बेहद पसंद आई होगी और यदि आपके पास कोई भी इमोशनल हिंदी शायरी है तो हमें नीचे दिए हुए कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और हमारी इन ईमोशनल लव शायरी को सोशल मीडिया मे अपने पार्टनर के साथ जरूर शेयर करें। धन्यवाद ❣️

Leave a Comment