गम कितना है हम आपको दिखा नही सकते है,
ज़ख्म कितने गहरे है ये आपको दिखा नही सकते है,
जरा हमारे इन आंसुओ को तो देख लो,
ये आंसू गिरे है कितने ये हम आपको गिना नही सकते है।
SAD लव शायरी
अब तो हम दर्द से खेलना सीख गये है,अब तो हम वेबफाई के साथ जीना सीख गये है,क्या बताये यारो की कितना दिल टूटा है हमारा,अब तो हम मौत से पहले कफ़न ओढ़ कर सोना सीख गये है।
साद लव शायरी
ये वक्त बदला और बदली ये कहानी है,
अब तो बस मेरे पास उनकी यादें पुरानी है,
न लगाओ मेरे ज़ख्मो पे मरहम,
क्योंकि मेरे पास बस उनकी यही बची हुई निशानी है।